धूप और गर्मी के दिन अब जा चुके हैं। इस समय का मौसम ट्रैवल के लिए सबसे बेस्ट होता है। आजकल सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग इनके जरिए ही ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं। लोगों को ट्रैवल ब्लॉगिंग का बहुत शौक होने लगा है।
इसमें आपको बस जगह-जगह घूमने-फिरने जाना है, टेस्टी-टेस्टी खाना ट्राई करना है और इनकी वीडिया बनानी है। इतने से काम में आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी और आपकी वीडियो पर लाखों व्यूज आएंगे और आप ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे।
लेकिन सवाल यह है कि आपने बस अभी ब्लॉगिंग की शुरुआत की है और आपके पेज पर ज्यादा व्यूज भी नहीं है, तो क्या करें। इसके लिए हमारे पास आपके लिए कुछ आइडिया है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां ट्रैवल का खर्चा भी काफी होगा और आप आपको अपनी वीडियो के लिए सुंदर नजारे भी मिल जाएंगे।
मनाली-कसोल

आपको लग रहा होगा कि यह जगह तो काफी कॉमन है, तो बता दें कि जिन्होंने अभी बस ट्रैवल ब्लॉगिंग की शुरूआत की है, उनके लिए ये जगह बेस्ट है। यहां दो लोगों के ट्रैवल का खर्चा बस 10 हजार रुपये आता है।
साथ ही, ठंड के मौसम में यहां का नजारा बेहद शानदार होता है। बर्फ से ढके पहाड़ और आंखों के सामने उड़ते हुए बादल आपका मन मोह लेंगे। यहां का नजारा अगर आप अपनी वीडियो में लेते हैं, तो यकीन मानिए हर कोई आपकी वीडियो देखने के लिए एक बार जरूर रुकेगा। (मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)
मनाली में रोहतांग दर्रा, सोलांग घाटी , हिडिम्बा देवी मंदिर, अटल टनल और मनाली वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जैसी जगहों पर आपकी वीडियो अच्छी आएगी।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के आसपास स्थित इन शानदार ऑफबीट हिल स्टेशन को बनाएं ट्रैवल पॉइंट
पहलगाम
पहलगाम की खूबसूरती आपके मन को हमेशा के लिए वहीं रुकने को मजबूर कर देगी। जम्मू और कश्मीर में लिद्दर नदी के तट पर स्थित पहलगाम अगर आप देखने गए तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप कोई पेंटिंग देख रहे हैं, पहाड़ों की सुंदरता निहारने के लिए यह जगह सबसे बेस्ट है। (हिमाचल की इन जगहों पर फ्री में ठहरें)
यहां आपकी वीडियो अच्छी तो बनेगी ही, साथ में आप यहां का यात्रा का आनंद भी उठा पाएंगे। पहलगाम में अरु घाटी और बेताब घाटी है, टूरिस्ट को काफी पसंद आती है। यहां भी आपको यात्रा करने में मात्र 10 से 15 हजार रुपये खर्च होंगे।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के आसपास स्थित इन हसीन झीलों के किनारे कब घूमने जा रहे हैं आप?
मुन्नार
मुन्नार का सबसे असली और लुभावनी हिल स्टेशन मुख्य रूप से अपने चाय बागानों, आकर्षक हरी-भरी हरियाली और टेढ़ी-मेढ़ी चोटियों के लिए प्रसिद्ध है। केरल अपनी इसी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
यह न केवल नीलगिरि थार और नीलकुरिंजी जैसी फेमस जगहों के लिए फेमस है बल्कि अपने शानदार पहाड़ों के लिए भी जाना जाता है। यहां भी आपकी वीडियो अच्छी आएगी।
यहां नीलकुरिंजी, अनामुडी पीक, लक्कम वाटरफॉल, ट्रेडिशनल विलेज और चाय के बागान जैसी जगहों पर वीडियो बनाने के लिए जरूर जाना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों