How To Cancel Counter Train Ticket To Online: देश के एक हिस्से से लेकर दूसरे हिस्से में ट्रैवल करने की बात होती है, तो कई लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं। भारत में यातायात के लिए ट्रेन सबसे अच्छी और सुरक्षित सुविधा मानी जाती है। इसलिए भारतीय ट्रेन देशी की लाइफ लाइफ भी मानी जाती है।
ट्रेन से सफर करना होता है, तो टिकट लेना बहुत जरूरी होता है। इसलिए कई लोग ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं, तो कई लोग रेलवे काउंटर पर जाकर टिकट बुक करवाना पसंद करते हैं।
जब अचानक किसी को ट्रेन से सफर नहीं करना होता है, तो अपना ऑनलाइन टिकट फटाफट कैंसिल कर देते हैं, लेकिन काउंटर टिकट को कैंसिल की बात होती है, तो कई लोगों को रेलवे काउंटर जाना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे घर बैठे-बैठे अब रेलवे काउंटर ट्रेन टिकट कैंसिल कर सकते हैं। यह भी जानते हैं कि आपको कितना रिफंड मिलता सकता है।
अगर आप रेलवे काउंटर ट्रेन टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है। अगर आप इन चीजों पर पहले से ध्यान देते हैं, तो आप अभी घर बैठे-बैठे टिकट कैंसिल कर सकते हैं। जैसे-
इसे भी पढ़ें: क्या ट्रेन में कन्फर्म टिकट बुक करने के ये हैक्स पता हैं आपको? होली पर घर जाने में आ सकते हैं काम
रेलवे काउंटर ट्रेन टिकट कैंसिल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल तो कर सकते हैं, लेकिन रिफंड अमाउंट लेने के लिए आपको पास में स्थित रेलवे टिकट काउंटर ही जाना होगा।
रेलवे टिकट काउंटर जाने से बाद आपको कैंसिल टिकट दिखाना होगा, उसके बाद टिकट मास्टर द्वारा आपको पैसा वापस कर दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए यह ही बता दें कि रिफंड लेने के लिए आपको ट्रेन के निर्धारित समय से कम 4 घंटे पहले रेलवे काउंटर पर जाना होगा।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करते समय गलत लोकेशन डाल दी है? जानें रिफंड मिलेगा या नहीं
अगर आप यह सोच रहे हैं कि रेलवे काउंटर द्वारा लिए गए ट्रेन टिकट को कैंसिल करने के लिए IRCTC अकाउंट चाहिए, तो आप गलत हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस सुविधा लाभ बिना IRCTC अकाउंट वाले भी उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz,irctc
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।