चलती ट्रेन में वेटिंग टिकट वाले यात्री को भी मिल जाएगी कन्फर्म सीट, बस इन टिप्स को करें फॉलो

बुकिंग ओपन होते ही हजारों लोग टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, ऐसे में हर यात्री को ट्रेन में टिकट मिलना संभव नहीं है, इसलिए वह वेटिंग टिकट पर ही यात्रा करने को मजबूत हो जाते हैं।
how to find vacant seat during train running

भारत की जनसंख्या को देखते हुए, यह आप समझ सकते हैं कि हर यात्री को ट्रेन में सीट मिलना आसान नहीं है। यही कारण है कि ट्रेनों में सीटें वेटिंग में चली जाती है। कई बार लोग RAC और वेटिंग टिकट के साथ भी ट्रेन में ट्रैवल करने को मजबूर हो जाते हैं। खासतौर पर त्योहारों, छुट्टियों, गर्मी और सर्दी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है। यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है लेकिन सीटें सीमित होती हैं, इसलिए लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में परेशानी होती है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करने के बाद आप चलती ट्रेन में भी कन्फर्म सीट पा सकते हैं।

चलती ट्रेन में खाली सीट के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं?

how to find vacant seat during train running

  • अब आपको सीट के लिए टीटीई या टीसी के पास मिन्नते करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आप खुद से खाली सीट का पता लगा सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां आपको ट्रेन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • एप में आपको सबसे लास्ट में चार्ट वैकेंसी लिखा हुआ आइकन नजर आएगा।
  • आपको चार्ट वैकेंसी के आइकन पर क्लिक करना है।
how to find vacant seat during train running1
  • यहां क्लिक करने के बाद आपसे ट्रेन का नाम और नंबर और बोर्डिंग स्टेशन की जानकारी मांगी जाएगी।
  • आप किस डेट पर यात्रा कर रहे हैं, यह डेट सिलेक्ट करने के बाद सभी डिटेल्स भर दें।
  • अगर इस ट्रेन में किसी भी कोच में सीट खाली होगी, तो इसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।
  • यहां आपके सामने सीट या बर्थ से जुड़ी डिटेल सामने आ जाएगी। इतना ही नहीं किस कोच या क्लास में कितनी बर्थ खाली है, इसकी भी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
  • जानकारी मिलने के बाद आप उस सीट के लिए बात कर सकते हैं। अगर आप टिकट खुद बुक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप टीटीई या टीसी से भी इस सीट के लिए मांग सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने का तरीकाआसान है।

दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, मुंबई-चेन्नई, और उत्तर भारत से बिहार या बंगाल जाने वाले रूट्स पर टिकटों की मांग हमेशा अधिक रहती है। इन रूट्स पर नियमित रूप से ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता खत्म हो जाती है। इसलिए उन लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP