Train Ticket Rules: अच्छा, अगर आपसे यह पूछा जाए कि सबसे सस्ता और सुरक्षित सरकारी यातायात साधन क्या है, तो आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आपका बाजब ट्रेन से यात्रा करना हो सकता है।
जी हां, देश में एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना होता है, तो कई लोग ट्रेन से ही यात्रा करना पसंद करते हैं, क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए भारतीय ट्रेन देश की लाइफलाइन भी मानी जाती है।
यह अक्सर देखा जाता है कि जब किसी को देश के एक छोर से दूसरी छोर जाना होता है और डायरेक्ट ट्रेन नहीं होती है, तो कई लोग कनेक्टिंग ट्रेन का टिकट लेते हैं, क्योंकि कनेक्टिंग ट्रेन से जाने में खर्च भी कम लगता है और आसानी से डेस्टिनेशन पॉइंट पहुंचा भी सकता है।
अगर आपसे यह पूछा जाए कि एक ट्रेन का टिकट कंफर्म है और दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन का टिकट वेटिंग लिस्ट है, तो क्या आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं? आप भी कुछ समय के लिए सोच में पड़ सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक ट्रेन का कंफर्म टिकट और दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन का वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने पर रेलवे का नियम क्या कहता है और क्या आप यात्रा कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि कोई देश की ऐसी जगह यात्रा करने जा रहा है, जहां के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है, तो वो व्यक्ति कनेक्टिंग ट्रेन का टिकट बुक करता है। खैर...।
अगर आपके पास पहली ट्रेन का टिकट कंफर्म है, तो आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए जहां से ट्रेन खुलती है, वहां आपको पहुंचना होगा। हो सकता है कि सफर के दौरान आपसे टीटी कनेक्टिंग ट्रेन का टिकट देखने के लिए मांगे। हालांकि, ऐसा बहुत कम ही होता है।
इसे भी पढ़ें: Railway Tips: कन्फर्म ट्रेन टिकट में बच्चों का नाम कैसे एड करें? जानें रेलवे का नियम
आपको बता दें कि के सफर के बाद दूसरी कनेक्टिंग ट्रेन का वेटिंग टिकट लेकर किया जा सकता है, लेकिन यात्रा से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए। जैसे-
अगर आपने कनेक्टिंग ट्रेन का वेटिंग टिकट ऑनलाइन लिया है, तो आपको बता दें कि फिर आप उस टिकट से यात्रा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऑनलाइन वेटिंग टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता है।
अगर आप कनेक्टिंग ट्रेन का वेटिंग टिकट ऑनलाइन न लेकर ऑफलाइन यानी किसी रेलवे टिकट काउंटर से लेते हैं, तो आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं। रेलवे काउंटर से वेटिंग टिकट मान्य होता है और आसानी से सफर किया जा सकता है। हालांकि, वेटिंग टिकट वालों को सीट नहीं मिलती है।
अगर आपके पास कनेक्टिंग ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं है और आपको रेलवे काउंटर द्वारा लिया गया वेटिंग टिकट है, तो आप टीटी से बात कर सकते हैं। कई बार यह देखा जाता है कि जब ट्रेन से सीट खाली रहती है, तो टीटी वेटिंग टिकट वालों को सीट दे देता है। इसके अलावा, आप स्टेशन मास्टर से भी सीट के लिए निवेदन कर सकते हैं।
अगर आपके पास कंफर्म कनेक्टिंग ट्रेन का टिकट नहीं है, तो आप तत्काल का ऑप्शन देख सकते हैं। इसके लिए आप एक दिन पहले ही ऑनलाइन या फिर पास में स्थित रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। कई बार कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद रहती है।
इसे भी पढ़ें: IRCTC Hotel Book: IRCTC से सस्ते में होगा होटल बुक, फॉलो करें ये आसान टिप्स एंड हैक्स
अगर आपके पास कंफर्म से लेकर वेटिंग और तत्काल टिकट भी न हो और यात्रा करना जरूरी है, तो आप जनरल टिकट ले सकते हैं। इसके लिए आप पास में स्थित रेलवे काउंटर से जनरल टिकट ले सकते हैं। हालांकि, जनरल टिकट लेने के बाद आपको जनरल डिब्बे में ही यात्रा करनी होगी। हालांकि, अगर आप जनरल टिकट लेकर टीटी से बात करते हैं, तो फाइन देखकर आप स्लीपर या एसी डिब्बे में यात्रा कर सकते हैं।
नोट: अगर आप जनरल टिकट लेकर स्लीपर या एसी डिब्बे में यात्रा करते हैं, तो जुर्माना देना पड़ सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।