herzindagi
easy tips to cancel train ticket step by step guide

ट्रेन टिकट कैंसिल करने का पूरा प्रोसेस पढ़ें यहां, रिफंड मिलने में नहीं होगी परेशानी

IRCTC की वेबसाइट से अगर टिकट बुकिंग की है, तो कैंसिल करने के लिए भी आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड भरना होगा। इसके बाद ही आप टिकट कैंसिल कर पाएंगं। अगर आप टिकट कैंसिल नहीं करते हैं, तो रिफंड नहीं मिलेगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-17, 16:51 IST

आज के इस डिजिटल समय में रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक करने वालों की संख्या कम हो गई है। क्योंकि, लोग घर बैठे ऑनलाइन ऐप से ही टिकट बुक कर लेते हैं। इसमें न ही आपको घर से बाहर निकलने की झंझट होती है और न ही आपको लाइन में लगना पड़ता है। ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप अपने हिसाब से ट्रेन भी सर्च कर पाते हैं और सीटों का भी चयन कर सकते हैं। काउंटर में आपको हर टिकट के बारे में जानकारी मिलना मुश्किल रहता है। लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को टिकट कैंसिल करने में अक्सर परेशान होते हुए देखा जाता है। इसका कारण यह है कि भारतीय रेलवे की ऐप में टिकट बुकिंग का प्रोसेस अलग है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपको रिफंड के मामले में नुकसान हो सकता है।

IRCTC की ऐप पर ट्रेन टिकट कैंसिल कैसे कर सकते हैं? (IRCTC Train Ticket Cancel Tips)

easy tips to cancel train ticket step by step guideSS

  • इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की एप को आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा।
  • अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो आप ओटीपी की मदद से भी लॉगइन कर सकते हैं।
  • ओटीपी उस नंबर पर आएगा, जिससे आपने आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाया था।
  • ऐप खुलने के बाद आपको अलग-अलग आइकन नजर आएंगे।
  • इसमें आपको MY Booking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • माय बुकिंग पर क्लिक करने के बाद Upcoming के ऑप्शन में आपके बुकिंग डिटेल्स आ जाएंगी।
  • अब आप टिकट पर क्लिक करें, इसके बाद Ticket Details का ऑप्शन खुल जाएगा।
  • अब आप ऊपर राइट साइड में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें। आपको टिकट रिफंड की जानकारी भी यहीं मिलेगी।

इसे भी पढे़ं- तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग चेंज को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो यहां पढ़ें रेलवे का पूरा अपडेट

easy tips to cancel train ticket step by step guideDD

  • यहां आपको टिकट कैंसिल का ऑप्शन नजर आएगा।
  • जब आप टिकट कैंसिल के ऑप्शन पर क्लिक करें, तो सभी यात्रियों के नाम खुल जाएंगे।
  • अगर आपने 3 से 4 टिकट बुक की है और आप केवल 2 टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो केवल 2 नाम के ऊपर ही क्लिक करें।
  • इसके बाद नीचे कैंसिल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जब आप कैंसिल पर क्लिक करेंगे, तो ऐप आपसे कन्फर्मेशन मांगेगा।
  • इसमें आपसे सवाल किया जाएगा कि आप सच में टिकट कैंसिल करना चाहते हैं? यहां आप ओके पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
  • टिकट कैंसिल करने के बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि टिकट रिफंड 4 से 7 दिनों में मिल जाएगा।
  • यह टिकट कैंसिल करने का सबसे आसान तरीका है।

इसे भी पढे़ं- ATM in Train: अब चलती गाड़ी में भी कैश निकाल पाएंगे यात्री, जानें किस ट्रेन में मिल रही है एटीएम की सुविधा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।