घूमना तो हम सभी को पसंद होता है। जब भी कहीं बाहर जाने व घूमने की बात होती है तो हम सभी के चेहरे पर एक मुस्कान छा जाती है। हालांकि, हम घूमने के लिए दोस्तों या फैमिली के साथ ट्रिप की प्लानिंग करते हैं। जब ट्रैवलिंग करते हुए किसी का साथ मिलता है तो उसका एक अलग ही मजा आता है। हालांकि, हर किसी को यह सलाह अवश्य दी जाती है कि उन्हें लाइफ में कम से कम एक बार तो सोलो ट्रैवलिंग जरूर करनी चाहिए।
जब आप अकेले घूमने जाते हैं तो ना केवल आप नई जगहों को अधिक बेहतर तरीके से एक्सप्लोर कर पाते हैं। बल्कि इससे आपकी खुद की पर्सनैलिटी में भी निखार आता है। सोलो ट्रैवलिंग जितनी मजेदार होती है, उतनी ही चैलेंजिंग भी होती है। सोलो ट्रैवलिंग के दौरान आपको कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। जब आप उन चैलेंजेस का सामना करते हैं और उनसे बाहर निकलते हैं तो इससे कहीं ना कहीं आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही चैलेंजेस के बारे में बता रहे हैं, जिनका सामना आपको सोलो ट्रैवलिंग के दौरान करना पड़ सकता है-
जब आप अकेले बाहर घूमने के लिए निकलती हैं तो इस दौरान आपको सेफ्टी से जुड़े चैलेंजेस का सामना करना पड़ सकता है। खासकर, अगर आप किसी नई अनजान जगह पर जा रही है तो आपको सामान चोरी होने से लेकर हिंसा या फिर शोषण तक का शिकार होना पड़ सकता है। इस समस्या से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि सबसे पहले आप चुने गए डेस्टिनेशन पर पूरी रिसर्च करें और अपना पूरा ट्रैवल पहले ही प्लान कर लें। कोशिश करें कि आप अपने परिवार व भरोसेमंद लोगों को अपने ट्रैवल प्लान के बारे में बताएं, जिससे वे आपको ट्रैक कर सकें।
इसे भी पढ़ें: Best Places Near Bathinda: वीकेंड में बठिंडा के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
जब आप सोलो ट्रैवलिंग के लिए निकलती हैं तो ऐसे में आपको बजट से जुड़े चैलेंजेस का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, आप रूम या कार आदि शेयर नहीं कर सकते, जिससे खर्च आधा हो जाए। इस तरह सोलो ट्रैवलिंग कहीं ना कहीं आपको महंगी पड़ सकती है। कई बार ओवरबजट होने के चक्कर में ट्रिप को पूरा किए बिना ही लोग वापिस हो जाते हैं या फिर सोलो ट्रिप बनाते ही नहीं है। हालांकि, अगर आप स्मार्टली अपना ट्रैवल प्लान करते हैं तो अतिरिक्त खर्च को बचाया जा सकता है। मसलन, हर जगह कैब करने की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, अपने रहने-खाने व घूमने-फिरने को भी पहले ही प्लान कर दें।
सोलो ट्रैवलिंग करना यूं तो काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन फिर भी इस दौरान अकेलापन भी महसूस हो सकता है, खासकर उन जगहों पर जहां आपको अपने जैसे लोग ना मिले। इससे आपको पूरी ट्रिप में अकेलापन लग सकता है। जिससे कहीं ना कहीं मन पर भावनात्मक बोझ भी बढ़ सकता है। इससे निपटने के लिए आप सोलो ट्रैवलिंग के लिए भी ग्रुप टूर बुक करें, जिससे आपको अन्य लोगों का साथ मिले। इसके अलावा, हॉस्टल जैसी जगहों पर रूकने की प्लानिंग करें। इससे आपको अकेले घूमते हुए भी अकेले होने का अहसास नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: Places Based On Personality: पर्सनैलिटी के अनुसार देश की इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर, खुशी से झूम उठेंगे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।