सोलो ट्रैवलिंग के दौरान ये छोटी-छोटी गलतियां कर सकती हैं आपको परेशान

अगर आप सोलो ट्रैवलिंग कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानएि इस लेख में।

travel, solo traveling mistakes

कुछ लोगों को घूमने का इतना शौक होता है कि वे अकेले ही ट्रिप प्लॉन कर लेते हैं। वे अक्सर घूमने के बहाने ढूंढते हैं और सोलो ट्रैवलिंग करना उन्हें काफी पसंद होता है। यकीनन सोलो ट्रैवलिंग के अपने कई फायदे हैं। इससे आपका खुद पर विश्वास बढ़ता है और आप पूरी दुनिया को एक्सप्लोर कर पाते हैं। लेकिन सोलो ट्रैवलिंग करते हुए आपको थोड़ा अतिरिक्त केयरफुल होना पड़ता है, क्योंकि आपके साथ कोई नहीं होता है।

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग सोलो ट्रैवलिंग तो करना चाहते हैं, लेकिन वे कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्हें बाद में बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सोलो ट्रैवलिंग करते हुए की जाने वाली कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

सही तरह से प्लॉनिंग ना करना

अगर आपने कभी सोलो ट्रैवलिंग नहीं की है तो ऐसे में ट्रिप पर निकलने से पहले उसके लिए कुछ तैयारी करना बेहद जरूरी है। कई बार लोग बस यूं ही निकल पड़ते हैं और फिर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप अपने डेस्टिनेशन को प्लॉन करने से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने साथ रखें। इसके अलावा, आप वहां कैसे पहुंचेंगे, पहली रात कहां बिताएंगे और आप चीजों के लिए भुगतान कैसे करेंगे। इन सभी चीजों की प्लॉनिंग भी जरूर कर लें।

मैप्स को अनदेखा करना

सोलो ट्रैवलिंग के दौरान मैप्स की अनदेखी करना आपकी बहुत बड़ी गलती हो सकती है। जब आप अकेले ट्रैवलिंग कर रही हैं और वह डेस्टिनेशन (डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिल स्टेशन) भी आपके लिए नई है तो आप यकीनन वहां के रास्तों से पूरी तरह से अनजान होंगे। ऐसे में मैप्स को अच्छी तरह से समझना चाहिए। इससे आपको उस शहर के बारे में बेहतर तरीके से जानने और आसानी से घूमने में मदद मिलेगी।

What not to do when traveling alone

बिना सिक्योरिटी पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना

यह एक आम गलती है, जिसे अक्सर एक सोलो ट्रैवलर कर ही लेता है। लेकिन वास्तव में आपको इससे बचना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो इससे आपका पर्सनल डाटा चोरी होने की संभावना रहती है। इतना ही नहीं, अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कमरा बुक कर रहे हैं या किसी वेबसाइट पर साइन इन कर रहे हैं तो आप अपनी जरूरी जानकारी लीक कर सकते हैं। यकीनन आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगे।

What are the safety tips for solo Travellers

ट्रैवल प्लॉन की जानकारी ना देना

कई बार लोग बस यूं ही घूमने निकल जाते हैं। वे किसी को बताते नहीं हैं। यहां तक कि कई बार कुछ कारणों से वह आउट ऑफ टच हो जाते हैं। लेकिन यह एक बड़ी गलती हो सकती है। मसलन, अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो परिवार के सदस्यों को यह पता ही नहीं होगा कि आपको कहां पर ढूंढना है। इसलिए आप यह सुनिश्चित करें कि जब भी आप घूमने जाएं तो अपनी ट्रिप के बारे में फैमिली मेंबर्स या करीबियों को जरूर बताएं। उनके साथ अपना ट्रैवल प्लॉन शेयर करें। इतना ही नहीं, बाहर घूमते समय भी उनके साथ टच में जरूर रहें।

यह भी पढ़ें:IRCTC Ticket Feature: दिवाली पर जाना है घर तो जानें क्या ट्रेन में कन्फर्म टिकट होने के आसान ट्रिक

लोकल स्कैम से अनजान होना

स्कैम कभी भी और कहीं पर भी हो सकते हैं। अमूमन लोकल चोर लोगों को खासतौर से टूरिस्ट को ठगने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। हालांकि, अगर आप इससे अनजान हैं तो आप भी ठगी का शिकारी हो सकते हैं। इसलिए, बेहतर होगा कि आप अपने डेस्टिनेशन पर हो रहे स्कैम के बारे में ऑनलाइन जानने की कोशिश करें। इससे आप खुद को अधिक सुरक्षित रख पाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP