herzindagi
top  indian hill station for wedding

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत के ये 5 हिल स्टेशन हैं परफेक्ट

हिल स्टेशन पर डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कौन-सी जगह आपके लिए बेस्ट होगा।
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 17:20 IST

डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में शादी करने का सोच रही हैं तो हम आपको पहाड़ों के बीच बसे खूबसूरत लोकेशन के बारे में बताएंगे। यहां आपको सारी सुविधाएं भी मिल जाएंगी और हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा भी आपके शादी की तस्वीरों में आएगा। 

ऋषिकेश

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको ऋषिकेश जाने में 4 से 5 घंटे लगेंगे। ऋषिकेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां से आपको पहाड़ों का व्यू में देखने को मिलेगा। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यह लोकेशन परफेक्ट हैं। 

मनाली

top  indian hill stations for destination wedding

आप दिल्ली से मनाली भी जा सकती हैं। मनाली दिल्ली से काफी करीब भी है यहां पर आपको सारी सुविधाएं भी मिल जाएंगी। मनाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट लोकेशन साबित हो सकता है। मनाली में कई सारी जगहें हैं, जहां आप शादी प्लान कर सकती हैं। 

नैनीताल 

नैनीताल काफी खूबसूरत जगह है। ऐसे में आप चाहें तो नैनीताल भी आसानी से जा सकती हैं। हिल स्टेशन पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए नैनीताल से बेस्ट ऑप्शन आपके लिए कोई नहीं हो सकता। यहां कई सारे होटल है जहां आपको प्लानर शादी से जुड़ी पूरी तैयारी पहले से करके देंगे। 

इसे जरूर पढ़ें:  ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये हिल स्टेशन्स

रानीखेत

budget destination wedding in india

हिमाचल की वादियों में बसा रानीखेत अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां आप सादगी से लेकिन एक शानदार शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर सकते हैं। यहां वेडिंग के लिए कई खास ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है खास तो दिल्ली के इन खूबसूरत स्मारक में पहुंचें

कुर्ग

कुर्ग अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है। बेंगलुरु से 245 किलोमीटर दूर कुर्ग में आपको सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकती हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

 

Image Credit: Instagram

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।