herzindagi
best weekend getaways near bathinda

Best Places Near Bathinda: वीकेंड में बठिंडा के पास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Best Places Near Bathinda: अगर आप भी पंजाब के बठिंडा के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी शानदार और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां वीकेंड में मौज-मस्ती करने के लिए पहुंच सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 11:17 IST

Best Weekend Getaways Near Bathinda: बठिंडा पंजाब का एक चर्चित और खूबसूरत शहर है। पंजाब के मध्य में स्थित होने के चलते इस खूबसूरत शहर को 'पंजाब का हार्ट' भी माना जाता है।

यह सच है कि बठिंडा पंजाब का एक चर्चित शहर है, लेकिन जब यहां घूमने की बात होती है, तो बस कुछ चुनिंदा जगहें ही मौजूद हैं, जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप बठिंडा किसी काम से या घूमने जा रहे हैं, तो शहर को एक्सप्लोर करने के बाद आसपास में स्थित इन शानदार और अद्भुत जगहें को वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

अमृतसर (Amritsar)

Amritsar

बठिंडा के आसपास में स्थित किसी शानदार और लोकप्रिय जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले अमृतसर में घूमने के लिए पहुंचते हैं। अमृतसर को पंजाब का टॉप डेस्टिनेशन पॉइंट भी माना जाता है।

अमृतसर में आप अटारी बॉर्डर के साथ-साथ गोल्डन टेम्पल और जलियांवाला बाग जैसी ऐतिहासिक और चर्चित जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, गोबिंदगढ़ किला, महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय और सन सिटी पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अमृतसर में घूमने के साथ-साथ आप लजीज पंजाबी व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं।

  • दूरी-बठिंडा से अमृतसर की दूरी करीब 189 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Places Based On Personality: पर्सनैलिटी के अनुसार देश की इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर, खुशी से झूम उठेंगे

सोलन (Solan)

Solan

अगर आप वीकेंड में बठिंडा से हिमालय की वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको सोलन पहुंच जाना चाहिए। समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद सोलन हिमाचल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने सोलन की खूबसूरती के चार चांद लगाने का काम करते हैं। सोलन की हसीन वादियों में आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। यहां आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-बठिंडा से सोलन की दूरी करीब 282 किमी है।

पटियाला (Patiala)

Patiala

पटियाला पंजाब का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। यह राज्य का चौथा सबसे बड़ा शहर भी माना जाता है। इस शहर की स्थानीय संस्कृति और परंपरा देशी और विदेशी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

पटियाला में मौजूद मुबारक कॉम्प्लेक्स, शीश महल और मोती बाग पैलेस जैसी ऐतिहासिक जगहों के साथ-साथ बारादरी गार्डन और बिर मोती बाग वन्यजीव अभयारण्य जैसे प्राकृतिक स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां घूमने के साथ-साथ पटियाला सलवार, पटियाला शाही पाग और पटियाला जूती जैसी फेमस चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-बठिंडा से पटियाला की दूरी करीब 155 किमी है।

शिमला (Shimla)

Shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को भी वीकेंड में आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद शिमला प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत का काम करता है। यहां पंजाब के लगभग हर कोने से लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।  

शिमला की हसीन वादियों में मौजूद जाखू हिल्स, द रिज, कुफरी, द स्केंडल पॉइंट और मॉल रोड जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप कई मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। शिमला को हिमाचल का बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन भी माना जाता है।

  • दूरी-बठिंडा से शिमला की दूरी करीब 325 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Siddhivinayak Temple Darshan: सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन कैसे करें? जानें कब और किस तरह मिलेगी एंट्री

 

इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं

बठिंडा के आसपास अन्य ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-162 किमी दूर स्थित जालंधर, 142 किमी दूरी स्थित लुधियाना और 227 किमी दूर स्थित चंडीगढ़ को भी वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image@freepik,wikimedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।