बच्चों को गर्मियों की छुट्टी में कही नहीं लेकर जा रहे हैं, तो कमसेकम वॉटर पार्क ही घूमा लाएं। यहां जाकर बच्चे बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे। लखनऊ में कई बेहतरीन वॉटर पार्क है जहां आप गर्मी से राहत पाने के लिए जा सकते हैं। यहां केवल आपको वॉटर एक्टिविटी ही नहीं, बल्कि अलग-अलग तरह के झूले, रेल वॉटर डांस और पानी में स्लाइड जैसे अलग-अलग गेमिंग जोन देखने को मिलेंगे।
एक बार आप यहां बच्चों को लेकर गए, तो बच्चे आपसे कहीं और घूमने जाने की जिद नहीं करने वाले।
लखनऊ में सबसे अच्छा वॉटर पार्क (Best Water Parks inLucknow)
आम्रपाली वॉटर पार्क- यह लखनऊ के सबसे यूनिक वॉटर एक्टिविटी और गेमिंग जोन के लिए जाना जाता है। हरदोई रोड पर स्थित यह स्थान गर्मी में बच्चों को घुमाने के लिए बेस्ट है। इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां परिवार को कमरे बुक करने की भी सुविधा मिलती है। अगर आप शहर में ही एक दिन के ट्रिप के लिए कहीं जाना चाहते हैं, तो मस्ती करने के साथ-साथ होटल में रात भी गुजार सकते हैं।
वाटर पार्क प्रवेश टिकट शुल्क
- टिकट प्राइस- यहां बच्चों के लिए 500 रुपये एंट्री टिकट है।
- युवाओं को 600 रुपये देने होंगे।
- अगर आप वीकेंड पर जाते हैं, तो बच्चों के लिए फीस 650 रुपये और युवाओं के लिए 750 रुपये प्रति व्यक्ति है।
डायमंड एक्वा पार्क (Famous Water Parks in Lucknow)
ये जगह उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगी, जिन्हें घंटों वाटर पार्क में वक्त बिताना पसंद है। शानदार डाइन-इन रेस्तरां के साथ यहां, हरे-भरे बगीचे भी देखने को मिलेंगे। बच्चों के साथ आप यहां एक दिन के ट्रिप के लिए आ सकते हैं। इस पार्क में आपके आराम करने के लिए कई मज़ेदार स्लाइड और पूल हैं।
वाटर पार्क प्रवेश टिकट शुल्क
- यह शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है।
- 350 से 500 रुपये तक आपको वॉटर पार्क में एंट्री के लिए फीस देनी पड़ सकती है।
ड्रीम वर्ल्ड मनोरंजन पार्क (Big Water Parks in Lucknow)
वाटर पार्क के साथ-साथ टॉय ट्रेन, स्पीड राइड, जुरासिक पार्क हॉटिंड हाउस और 7D थियेटर जैसी कई चीजें आप इस एक जगह पर देख सकते हैं। बच्चों के लिए तो यह जगह एक स्वर्ग के समान है। यहां आपको एक बोटिंग हाउस भी मिल जाएगा।
वाटर पार्क प्रवेश टिकट शुल्क
- सोमवार से शुक्रवार- वयस्क 400 रुपये
- शनिवार एवं रविवार- वयस्क 500 रुपये
- बच्चों के लिए 400 रुपये टिकट प्राइस
- मनोरंजन सवारी और भोजन के साथ वॉटर पार्क का कॉम्बो टिकट 600 रुपये
- वरिष्ठ नागरिकों और सेना के जवानों के लिए 10% की छूट
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों