Lucknow Trip: बड़ा इमामबाड़ा के पास इन चीजों को एक्सप्लोर करना न भूलें

आप यकीनन लखनऊ कई बार गए होंगे, लेकिन क्या आपने बड़ा इमामबाड़ा के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो एक यहां जरूर जाएं तो आस-पास मौजूद बहुत सारी जगहें मौजूद है जिन्हें एक्सप्लोर किया जा सकता है। 

 
bara imambara‎ lucknow in hindi

लखनऊ न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व स्तर पर अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। क्योंकि यहां घूमने-फिरने से लेकर कई ऐसी ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिसकी रौनक निहारने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां घूमने की सही व्यवस्था है साथ ही खाने-पीने का भी सही बंदोबस्त है।

लखनऊ की इन जगहों के अलावा आपको कुछ ऐसे शॉपिंग प्लेस भी मिल जाएंगे, जहां से आप अपनी फेस्टिवल की शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं। नवाबों की सभ्यता और अपनी आन, बान और शान के लिए जाना जाने वाला ये खूबसूरत सा शहर लखनऊ, वास्तव में कई आश्चर्यजनक इमारतों और संस्कृतियों को अपने अंदर समेटे हर पल इतिहास की एक अनदेखी तस्वीर प्रस्तुत करता है।

लखनऊ की मिट्टी में आज भी अदब और सभ्यता की खुशबू है जिसमें रोज़ कुछ नया देखने को मिलता है। नवाबों के शहर की कुछ ऐसी ही खूबसूरत जगहों में से एक है पुराने लखनऊ में बसा हुआ बड़ा इमामबाड़ा। इस प्राचीन इमारत का नजारा देखकर आंखों को सुकून मिलता है।

आइए जानें इससे जुड़ी कुछ खास ऐसी जगहों के बारे में जानें, जिन्हें भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही, मौज-मस्ती कर सकते हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं।

बड़ा इमामबाड़ा के बारे में जानें

bara imambara‎ lucknow

बड़ा इमामबाड़ा ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, जो लखनऊ शहर की संस्कृति और समृद्ध विरासत की भव्यता का प्रतीक है। यह अवध क्षेत्र के नवाब आसफ-उद-दौला के शासन में बनाया गया था, जिसे नवाब की कब्र के लिए आसफी इमामबाड़ा भी कहा जाता है।

इसका उपयोग अब शिया मुसलमानों द्वारा अजादारी या मोहर्रम के उद्देश्यसे किया जाता है। अगर हम इसकी वास्तुकला की बात तो दिखने में यह बहुत ही खूबसूरत है, जिसका दीदार किया जाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-अगर जा रही हैं लखनऊ तो इन 6 चीजों को करें बिना ना कहें इस शहर को अलविदा

शाही बावली को करें एक्सप्लोर

बड़ा इमामबाड़ा को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ आप शाही बावली का भी दीदार करने के लिए जा सकते हैं। इसे नवाब और उनके अधिकारियों की गुप्त निगरानी प्रणाली कहा जाता है। यह इमामबाड़ा के पूर्वी हिस्से में शाही बावली या सौतेला कुआं है।

इसे नवाब और उनके अधिकारियों की गुप्त निगरानी प्रणाली कहा जाता है, यदि आप कुएं के भीतरी पूर्वी कक्ष में खड़े होते हैं, तो आप पानी में दूसरी तरफ से कुएं के पास आने वालों का प्रतिबिंब देख सकते हैं। जैसा कि ज्यादातर गाइड बताएंगे, यह नवाब का लाइव सीसीटीवी कैमरा है।

स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाएं लुत्फ

bara imambara‎ lucknow best places

लखनऊ मतलब नवाबों का शहर जहां खूबसूरत इमारतें देखने के साथ-साथ खाने का जायका आपको लखनऊ की याद दिलाता रहेगा। लखनऊ के बारे में अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि यह जगह खाने का शौक रखने वालों के लिए जन्नत से कम नहीं है।

इसे जरूर पढ़ें-अवध का नाम लखनऊ कैसे पड़ा? जानें रोचक तथ्य

अगर आप लखनऊ के बड़े इमामबाड़ा गए हैं और यहां की कुछ फेमस खाने की चीजों को टेस्ट करें बिना, आपने इस शहर को अलविदा कह दिया, तो शायद आपका नवाबों के शहर का ट्रिप अधूरा है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP