3 Day Delhi To Sangla Trip: हिमाचल प्रदेश देश का एक प्रमुख और खूबसूरत पहाड़ी राज्य है। यह देश का एक राज्य है, जिसे पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है। इसलिए यहां सालों-साल देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं।
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, डलहौजी, धर्मशाला या स्पीति वैली जैसी जगहों का ही जिक्र करते हैं वहीं सांगला जैसी हसीन जगह का कोई जिक्र नहीं करता है। सांगला भी खूबसूरती के मामले में किसी अन्य जगह से कम नहीं है।
अगर आप भी आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दिल्ली से सांगला के लिए 3 दिन का शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
दिल्ली से सांगला पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली से बस और हवाई मार्ग के द्वारा आसानी से सांगला पहुंच सकते हैं। हालांकि, हवाई यात्रा में अधिक पैसा लग सकता है, इसलिए बस से यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली से सांगला के लिए ट्रेन नहीं चलती है।
इसे भी पढ़ें: Family Vacation In April: अप्रैल में परिवार के संग देश की इन शानदार और खूबसूरत जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट
हवाई यात्रा- अगर आप हवाई यात्रा के माध्यम से सांगला वैली जाना चाहते हैं, तो सांगला के सबसे पास में शिमला एयरपोर्ट है, जो करीब 194 किमी दूर है। दिल्ली से शिमला का किराया करीब 3000-4000 रुपये के बीच होता है। शिमला एयरपोर्ट से लोकल टैक्सी या कैब लेकर सांगला वैली जा सकते हैं।
पर्सनल गाड़ी- अगर आप पर्सनल गाड़ी से जाना चाहते हैं, तो आपको दिल्ली से होते हुए चंडीगढ़-शिमला और कुफरी पहुंचना होगा। इसके बाद कुफरी से नारकंडा होते हुए सांगला वैली पहुंच सकते हैं।
सांगला हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत और मनमोहक घाटी है। इस घाटी की खूबसूरती देखने सिर्फ हिमाचल के लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। यहां विदेशी पर्यटक भी घूमने पहुंचते हैं।
सांगला में पर्यटकों की आवाजाही के चलते यहां हर तरफ आसानी से गेस्ट हाउस, विला, रिसॉर्ट और होम स्टे मिल जाते हैं। सांगला में स्टे करने के लिए आप होटल सांगला, सांगला वैली व्यू पॉइंट होटल और होटल माउंट कैलाश में रूम बुक कर सकते हैं। सांगला में 500-1000 रुपये के बीच में आसानी से कमरे मिल जाते हैं। सांगला के कई होटल और होम स्टे में खाने-पीने की सुविधा मिल जाती है।
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित सांगला वैली किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। जब देश के अन्य राज्यों में भीषण गर्मी पड़ती है, तब भी यहां का तापमान 10 °C से 15 °C के बीच में रहता है। इसलिए गर्मी के दिनों में सांगला की हसीन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। आइए कुछ टॉप जगहों के बारे में जानते हैं-
सांगला में किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई पर्यटक सबसे पहले रक्छाम ही पहुंचते हैं। रक्छाम, सांगला की एक छोटी जगह है, जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को खूब मोहित करती है। रक्छाम को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है।
सांगला वैली से कुछ ही दूरी पर मौजूद बसेरी गांव खूबसूरती का हसीन खजाना माना जाता है। यह गांव हरियाली के साथ-साथ लुभावने दृश्यों के लिए खूब जाना जाता है। इस गांव में आप हिमाचली संस्कृति को देखने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो उधमपुर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद बेरिंग नाग मंदिर, सांगला का एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव के एक रूप भगवान जगस को समर्पित है। यह मंदिर अपनी अद्वितीय वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। बेरिंग नाग मंदिर पहुंचने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ती है।
नोट: दिल्ली से सांगला पहुंचने में आपको एक रात और एक दिन लग जाएगा। ऐसे में आप दूसरे और तीसरे दिन इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और तीसरे दिन या रात को दिल्ली के लिए निकल सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@singhjiroshan,himachalparivhan.hrtc/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।