वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो उधमपुर के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना ना भूलें

Places Near Udhampur: अगर आप भी चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो का दर्शन करने जा रहे हैं, तो ट्रिप में उधमपुर के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
image

Tourist Places Near Udhampur: इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक मनाया जाएगा। चैत्र नवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार होता है, जिसे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।

चैत्र नवरात्रि में कोई भक्त उपवास रखता है, तो कोई भक्त देश में स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों का दर्शन करने निकल जाता है। देश में स्थित सबसे पवित्र और चर्चित दुर्गा मंदिर का दर्शन करने की बात होती है, तो सबसे अधिक संख्या में भक्त माता वैष्णो के दरबार में ही पहुंचते हैं।

भक्त जब माता वैष्णो के दरबार में पहुंचते हैं, तो सिर्फ माता का दर्शन करके की वापस लौट जाते हैं और आसपास में स्थित कुछ शानदार और अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको वैष्णो मंदिर के पास में स्थित उधमपुर के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मानसर झील (Mansar lake)

Why Sanasar Is So Famous

उधमपुर के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मानसर झील ही पहुंचते हैं। मानसर झील, जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में स्थित एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

मानसर झील, घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में स्थित है, जिसकी वजह से इस झील की खूबसूरती हर समय बरकरार रहती है। इस झील को जम्मू जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। इस झील के आसपास कई हिन्दू देवी-देवतओं के मंदिर भी मौजूद हैं। इस झील के पास में स्थित सुरिनसर झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

  • दूरी-उधमपुर से मानसर झील की दूरी करीब 37 किमी है।

पटनीटॉप (Patnitop Best Places)

Patnitop Best Places

अगर आप वैष्णो देवी यात्रा से पहले या बाद में उधमपुर में किसी शानदार और सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको पटनीटॉप पहुंच जाना चाहिए। पटनीटॉप जम्मू संभाग का सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, झील-झरने और नदियां पटनीटॉप की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं। अप्रैल से लेकर जुलाई तक यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। भीषण गर्मी में भी यहां ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं। पटनीटॉप में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

  • दूरी-उधमपुर से पटनीटॉप की दूरी करीब 47 किमी है।

सनासर (Why Sanasar Is So Famous)

Mansar lake

पटनीटॉप से करीब 20 किमी की दूरी पर मौजूद सनासर, जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में स्थित एक खूबसूरत और चर्चित पर्वतीय पर्यटन स्थल माना जाता है। सनासर, दो गांव-सना और सर के नाम से बना है।

सनासर में सिर्फ उधमपुर के लोग ही नहीं, बल्कि जम्मू, कटरा, पटनीटॉप आदि आसपास के कई इलाकों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। सनासर में आप नाग मंदिर और घास का मैदान, शांता गाला को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सनासर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी जैसे-ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी जाना जाता है।

  • दूरी-उधमपुर से सनासर की दूरी करीब 63 किमी है।

रामनगर (Why Ramnagar Is Famous)

Why Ramnagar Is Famous

रामनगर, जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित एक छोटा, लेकिन ऐतिहासिक शहर माना जाता है। कहा जाता है कि इस शहर का नाम इलाके में अंतिम शासक राजा राम सिंह के नाम पर रखा गया है। इस शहर में आज भी राजा का महल मौजूद है, जिसका संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन है।

रामनगर, ऐतिहासिक कारणों के अलावा, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झील-झरनों के लिए भी जाना जाता है। यह शहर चारों साइड से पहाड़ों से घिरा हुआ है। अप्रैल में यहां का मौसम भी सुहावना रहता है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected]_hills_/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP