Things To Do Near Vaishno Devi Katra: चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जी हां, इस साल पूरे देश में 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। चैत्र नवरात्रि हिन्दुओं का एक मुख्य पर्व है।
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले वैष्णो देवी की यात्रा पर ही निकलते हैं। नवरात्रि में वैष्णो देवी यात्रा के लिए भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
भक्त जब वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं, तो सिर्फ मां का दर्शन करके ही वापस घर लौट जाते हैं, लेकिन आसपास में कई बेहतरीन चीजों का लुत्फ उठाना भूल जाते हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वैष्णो देवी यात्रा में आप किन चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं।
वैष्णो देवी यात्रा में मां वैष्णो का दर्शन करने के बाद अगर आप शानदार, मजेदार और प्रकृति के बीच में ट्रैकिंग करना चाहते हैं, तो फिर आपको हाथ से मौके नहीं जाने देना चाहिए। जी हां, कटरा के आसपास में ऐसी कई शानदार और मजेदार जगहें मौजूद हैं, जहां आप ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं।
अगर आप टट्रैकिंग करना पसंद करते हैं, तो कटरा के आसपास में स्थित पटनीटॉप से लेकर सनासर, बटोत और झज्जर कोटली जा सकते हैं। यहां आप प्रकृति के बीच में ट्रैकिंग कर सकते हैं। अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।
इसे भी पढ़ें: दक्षिण भारत के इन नेशनल पार्क में सफारी है सस्ती, बच्चों को ले जाएं घुमाने
कटरा के आसपास के पहाड़ सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि ट्रैकिंग से लेकर बोट राइड, रॉक क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग के लिए भी जाने जाने हैं। जी हां, कटरा के आसपास में आप मजेदार और यादगार पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।
अगर आप कटरा के आसपास में पैराग्लाइडिंग करना चाहते हैं, तो फिर आपको सनासर पहुंच जाना चाहिए। सनासर में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने के लिए जम्मू जिले के हर कोने से लोग पहुंचते रहते हैं। यहां 10-15 मिनट पैराग्लाइडिंग के लिए करीब 1000-1500 रुपये के बीच में चार्ज लगता है।
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कटरा के आसपास में ऐसे कई शानदार और मनमोहक हिल स्टेशन हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में आप इन हिल स्टेशन को वैष्णो देवी यात्रा के बाद एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कटरा के आसपास में स्थित पटनीटॉप हिल स्टेशन से लेकर नाथटॉप हिल स्टेशन, सनासर हिल स्टेशन और बटोत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Koynanagar Tourist Places: कोयनानगर महाराष्ट्र का छिपा हुआ हसीन खजाना है, खूबसूरती देख लोनावाला को भूल जाएंगे
कटरा, वैष्णो देवी यात्रा का सिर्फ प्रारंभिक बिंदु ही नहीं, बल्कि शॉपिंग का हब भी माना जाता है। कटरा में ऐसी कई दुकानें मौजूद हैं, जहां आप लेटेस्ट कपड़े से लेकर अन्य कई सामान बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं।
कटरा मार्केट में आप सस्ते-सस्ते ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं। खासकर, कटरा में अखरोट बहुत कम दाम पर मिलते हैं। कटरा मार्केट से घर को सजाने के लिए हाथों से निर्मित कई सामान भी खरीद सकते हैं। कटरा मार्केट में शॉपिंग करने के साथ-साथ स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],/we-dpms.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।