Koynanagar Tourist Places: कोयनानगर महाराष्ट्र का छिपा हुआ हसीन खजाना है, खूबसूरती देख लोनावाला को भूल जाएंगे

Maharashtra Me Ghumne Ki Jagah: अगर आप भी महाराष्ट्र में खंडाला, लोनावाला और माथेरान घूमकर बोर हो गए हैं, तो इन बार कोयनानगर की खूबसूरती के बीच में पहुंच जाएं। नजारे देख झूम उठेंगे।
image

Maharashtra Hidden Places: देश के पश्चिमी भाग में स्थित महाराष्ट्र एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। यह एक ऐसा राज्य भी है, जो एक तरह ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और दूसरी तरफ अरब सागर से घिरा हुआ है।

महाराष्ट्र अपनी खूबसूरती के चलते पर्यटन केंद्र का हब भी माना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई हसीन, शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लेकर खंडाला, लोनावाला और माथेरान जैसी जगहों के बारे में तो बहुत लोग जानते होंगे, लेकिन कोयनानगर की चर्चा बहुत कम ही होती है। कोयनानगर को महाराष्ट्र का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कोयनानगर की खासियत से लेकर खूबसूरती और यहां मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद कई जगहों को भूल जाएंगे।

कोयनानगर महाराष्ट्र में कहां है? (Where Is Koynanagar In Maharashtra)

Where Is Koynanagar In Maharashtra

कोयनानगर की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने से पहले आपको यह बता दें कि कोयनानगर महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है और सतारा जिला खूबसूरत पहाड़ और झील-झरनों के लिए जाना जाता है। कोयनानगर को कोयना के नाम से भी जाना जाता है।

कोयनानगर, सतारा जिले में कोयना नदी के किनारे है, इसलिए इसका नाम भी कोयनानगर। कोयनानगर, सतारा मुख्य शहर से कुछ ही दूरी पर है। आपको यह भी बता दें कि कोयनानगर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से करीब 294 किमी दूर है। इसके अलावा, पुणे से 190 और सांगली से करीब 130 किमी दूर है।

इसे भी पढ़ें:Friends Trip Places In India: अप्रैल के महीने में देश की इन शानदार और एडवेंचर जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

कोयनानगर की खासियत (About Koynanagar In Hindi)

About Koynanagar In Hindi

चिपलून-सांगली राजमार्ग पर स्थित कोयनानगर कई चीजों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। इस शहर में स्थित कोयना बांध, भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं में से एक माना जाता है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

कोयनानगर की खासियत में चार चांद लगाने काम कोयना बांध के पीछे स्थित शिवसागर जलाशय भी करता है। कोयनानगर को सतारा जिले के साथ-साथ पूरे महाराष्ट्र का एक छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है। कोयनानगर, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है।

कोयनानगर की खूबसूरती (Why Koynanagar Is So Famous)

Why Koynanagar Is So Famous

कोयनानगर, खूबसूरती खजाना है। शहर की भीड़-भाड़ दुनिया से दूर कोयनानगर अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए जाना जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए कोयनानगर स्वर्ग का काम करता है। यहां की हरियाली भी खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करती है।

कोयनानगर क्रिस्टल क्लियर झील, घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक वीकेंड में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में झील और घने जंगलों को खूबसूरती देखने लायक होती है।

कोयनानगर में घूमने की जगहें (Best Places In Koynanagar)

Best Places In Koynanagar

कोयनानगर में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद कई लोग महाराष्ट्र की चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। जैसे-कोयना नदी, कोयना डैम, कोयना वाइल्डलाइफ सेंचुरी और नेहरू गार्डन कोयनानगर की खूबसूरत जगहों में शामिल हैं।
कोयनानगर के आसपास में स्थित ओज़ार्डे वॉटरफॉल, कामरगांव, हूंबर्ली, वजेगांव और कोयना बैकवाटर व्यू पॉइंट जैसी जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:April Long Weekend: अप्रैल में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे बनाएं ट्रिप

कोयनानगर कैसे पहुंचें? (How To Reach Koynanagar)

कोयनानगर पहुंचना बहुत ही आसान है। कोयनानगर के सबसे पास में पुणे एयरपोर्ट है, जो करीब 192 किमी दूर है। इसके अलावा, कोयनानगर के सबसे पास में चिपलून रेलवे स्टेशन है, जो करीब 42 किमी दूर है। पुणे से चिपलून के लिए लोकल ट्रेन चलती रहती है। आपको यह भी बता दें कि कोयनानगर चिपलून-सांगली राजमार्ग पर स्थित है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@incredibleindia,sahyadri_nature_lover

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP