Chaitra Navratri In Gujarat At Devi Temples: चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार बहुत जल्द शुरू होने वाला है। जी हां, इस साल पूरे देश में 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा।
चैत्र नवरात्रि हिन्दुओं का एक ऐसा त्योहार है, जिसे देश के लगभग हर कोने में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के दिनों में भक्त लोग उपवास रखते हुए माता दुर्गा का दर्शन भी करते हैं।
चैत्र नवरात्रि के शुभ मौके पर भक्त लोग माता के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों का दर्शन भी करते हैं। मां दुर्गा के प्रसिद्ध मंदिरों की बात होती है, तो कई लोग वैष्णो देवी या कामाख्या देवी का ही जिक्र करते हैं, लेकिन गुजरात में स्थित कई प्रसिद्ध मंदिरों को भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात में स्थित माता दुर्गा के प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी अपनी मुरादें लेकर चैत्र नवरात्रि में पहुंच सकते हैं।
गुजरात में स्थित सबसे प्रसिद्ध और पवित्र माता के मंदिरों का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले अंबाजी मंदिर का ही जिक्र करते हैं। अंबाजी मंदिर गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मां दुर्गा को समर्पित है।
मां दुर्गा को समर्पित अंबाजी मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है। कहा जाता है कि अंबाजी मंदिर में देवी की कोई मूर्ति नहीं है, बल्कि एक पवित्र श्री यंत्र की जिसकी पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि के मौके पर यहां देश के हर कोने से भक्त अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। नवरात्रि के मौके पर यहां मेला भी आयोजन होता है।
इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को न करें इग्नोर
अंबाजी मंदिर के बाद कालिका माता मंदिर को गुजरात का सबसे प्रसिद्ध और पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है। यह प्रसिद्ध मंदिर गुजरात के पंचमहल जिले में हालोल के पास पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।
कालिका माता मंदिर को मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। मान्यता के अनुसार यहां देवी सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरा था। चैत्र नवरात्रि में यहां हजारों की संख्या में भक्त अपनी-अपनी मुरादें लेकर पहुंचते हैं। नवरात्रि के मौके पर पूरे मंदिर परिसर को रंगीन लाइटों से सजा दिया जाता है।
गुजरात में स्थित द्वारका के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा। द्वारका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है। द्वारका में ही स्थित रुक्मिणी देवी मंदिर, राज्य का एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर माना जाता है।
रुक्मिणी देवी मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास करीब 2500 साल पुराना है। मान्यता के अनुसार रुक्मिणी माता मंदिर भगवान कृष्ण की रानी की याद में बनाया गया है। चैत्र नवरात्रि के मौके पर यहां राज्य के हर कोने से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्रि के मौके पर द्वारका की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: मार्च खत्म होने से पहले इस टूर पैकेज में करें साईं बाबा के दर्शन, खर्चा होगा कम
गुजरात के कच्छ जिले में स्थित आशापुरा माता मंदिर, राज्य का एक प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर माना जाता है। यह मंदिर कच्छ के गोसर और पोलादिया समुदाय के लोग अपनी कुलदेवी मानते हैं। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल भी माना जाता है।
आशापुरा माता मंदिर के इतिहास को लेकर कहा जाता है कि इसका निर्माण 4 वीं शताब्दी में बनाया गया था। चैत्र नवरात्रि में यहां हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि नवरात्रि में यहां जो भी सच्चे मन से पहुंचता है, वो कभी खाली हाथ नहीं लौटता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pavagadh_temple_51,ambajitempletrustofficial/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।