Vaishno Devi Chaitra Navratri Travel Trip: हिन्दुओं के लिए चैत्र नवरात्रि एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक पूरे देश में मनाया जाएगा।
चैत्र नवरात्रि, हिन्दुओं के लिए एक ऐसा त्योहार होता है, जब कई भक्त माता दुर्गा के प्रसिद्ध मंदिर और दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। चैत्र नवरात्रि के दिनों में सबसे अधिक भक्त माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचते हैं।
चैत्र नवरात्रि के दौरान जब भक्त वैष्णो देवी जाते हैं, तो वो कई ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को फॉलो नहीं करते हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप को शानदार और यादगार बना सकते हैं।
अगर आप चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले टिकट बुक कर लेना चाहिए। जी हां, अन्य दिनों के मुकाबले चैत्र नवरात्रि के दिनों में माता के दरबार में भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं, जिसके चलते कई ट्रेनों में टिकट नहीं मिलते हैं।
वैष्णो देवी मंदिर जाने के साथ-साथ वापसी के लिए भी आपको ट्रेन टिकट बुक कर लेना चाहिए। अगर आप सोच रहे हैं कि 1-2 दिन पहले टिकट बुक कर लेंगे, तो औरों की तरह आप ऐसी गलती न करें। हां, आप तत्काल टिकट ट्राई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Personal Experience Manali Trip: कपल्स दिल्ली से करीब 10 हजार रुपये के अंदर घूम सकते हैं मनाली, ऐसे बनाएं ट्रिप
आजकल टूर पैकेज में माध्यम से यात्रा करना कई लोग पसंद करते हैं।अगर आप टूर पैकेज के माध्यम से यात्रा करता करते हैं, तो कई परेशानियों से बच सकते हैं। टूर पैकेज के तहत, जाने से लेकर आने और खाने-पीने से लेकर ठहरने की सभी सुविधाएं मिल जाती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IRCTC हर साल भक्तों के लिए 'माता वैष्णो टूर पैकेज' लेकर आते रहता है। इसके अलावा, अन्य कई ट्रैवल एजेंसी भी वैष्णो टूर पैकेज लेकर आते रहते हैं।
चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने से पहले आपको मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए। अभी तक तो आप जान ही गए होंगे कि इस साल नवरात्रि 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल 2025 तक है। ऐसे में आपको बता दें कि इस बीच कटरा से लेकर वैष्णो देवी के आसपास में बारिश भी होती रहती है। ऐसे में बारिश के दौरान यात्रा पर जाना कठिन हो सकता है।
ग्रुप में वैष्णो देवी यात्रा करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जी हां, अगर आप ग्रुप में यात्रा करते हैं, तो सफर का समय भी पास हो जाता है और पहाड़ों पर चढ़ाई के दौरान एक-दूसरे का सहारा भी बन सकते हैं। ग्रुप में यात्रा करने का एक और फायदा है कि एक-दूसरे के सामान का ध्यान रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: March Long Weekend: मार्च लास्ट में पड़ने वाला है लॉन्ग वीकेंड, आप भी ऐसे बनाएं शानदार ट्रिप
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],vaishnodevi_official
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।