Best IAS Officer In India: साल खत्म होने में महज एक साल का समय रह गया है। यह साल खत्म होने के साथ ही कई सारी यादें भी छोड़ गया है। पूरे साल देश में काफी बदलाव आए है। वहीं इसके पीछे देश के आईएएस अधिकारी का भी हाथ रहा है। जितना मुश्किल आईएएस अधिकारी बनना होता है, उतना ही मुशिक्ल बनने के बाद आने वाली नई जिमेदारियों को संभालने का भी होता है। ऐसे में आज हम आपको उन आईएएस अधिकारी के बारे में बताने वाले हैं जिनको किसी ना किसी लोगों की और से पूरे साल खूब प्यार मिला है।
टीना डाबी
मशहूर आईएएस टीना डाबी हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। अपने नेक कामों के कारण लोग उन्हें काफी अधिक पसंद करते हैं। वह लाखों लोग जब आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं उनकी प्रेरणा है। साल 2023 उनके लिए भी काफी खास रहा। इस साल 15 सितंबर 2023 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था। इतना ही नहीं, इस साल मसूरी में स्थित आईएएस ट्रेनिंग सेंटर LBSNAA में भी उन्हें बेस्ट ट्रेनी अफसर का अवॉर्ड देकर संमानित किया गया। बता दें कि टीना डाबी राजस्थान कैडर की अफसर हैं। वह जैसलमेर की पहली महिला डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर भी रह चुकी हैं। उनके आने के बाद जैसलमेर में काफी कुछ लोगों के लिए किया है।
स्मिता सभरवाल
View this post on Instagram
आईएएस स्मिता सभरवाल की लोकप्रियता कम नहीं है। ट्विटर पर स्मिता सभरवाल को 4 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। साल 2000 में स्मिता सभरवाल ने अपने दूसरे प्रयास के दौरान यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। वहीं पहले प्रयास के दौरान उन्होंने प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। कक्षा 12वीं में उन्होंने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है। आपको बता दें कि स्मिता सभरवाल मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाली पहली आईएएस अधिकारी हैं। वह अपने काम के लिए जानी जाती है। साल 2023 में उन्हों गरीबों की आवाज उठाई है। उनकी मदद करने की पूरे तरीके से कोशिश भी की है। स्मिता ने सामाजिक के साथ ही आर्थिक विकास पर भी काम किया है।
दीपक रावत
View this post on Instagram
तेज तर्रार आईएएस अफसर दीपक रावत को तो हम सभी जानते हैं। वह केवल काम को लेकर ही नहीं बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाने का भी काम करते है। वह अक्सर अपने अनोखे अंदाज में छापे मारने के लिए जाने जाते हैं। यहीं कारण है कि वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी भी किसी से भी बात करके कुछ ना कुछ सुराग निकलवा ही लेते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ लोगों को चरस पीते हुए पकड़ा।
इसे भी पढ़ें:UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें
दुर्गा शक्ति नागपाल
View this post on Instagram
मिलिए दमदार महिला आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल से। इन्होंने अपने काम से सभी को हैरान कर दिया है। मोहाली में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कई बड़े काम किए है। सबसे पहले भूमि घोटाला का खुलासा किया। इसके बाद उनकी पोस्टिंग ग्रेटर नोएडा में हुई जहां उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। अपने दमदार अंदाज से काम करने वाली महिला आईएएस अधिकारी की जितनी तारिफ की जाएं उतना कम है। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ भी करवाई की थी जिसके तहत कई दोषी को पकड़ा था।
इसे भी पढ़ें: IAS की तैयारी के लिए घर पर कैसे करें पढ़ाई?
रोशन जैकब
With the efforts of UP's first woman mining director IAS Roshan Jacob, UP became the 1st state in the country to start mining work during the #lockdown.
— UP IAS Association (@upiasasso) May 24, 2020
To prevent #CoronaInfection, each lessee will have to submit their #COVIDー19 Management Plan to the DM https://t.co/1EBvyCZDCq
रोशन जैकब ने अपने कामों से सभी को हैरान किया है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह आईएएस रहते हुए ही अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी की थी। रोशन जैकर यूपी माइनिंग डिपार्टमेंट की पहली महिला डायरेक्टर बनी थीं। उनकी निगरानी में ही लॉकडाउन के दौरान UP राज्य में माइनिंग का काम शुरू हुआ था। केरल में जन्मी जैकब यूपी में 16 साल से अधिक का समय बिता चुकी हैं। उनके काम करने का तरीका थोड़ा अलग भले हो लेकिन वह हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह लोगों को अपने काम से हमेशा आश्चर्य होने पर मजबूर कर देती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - amazon, myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों