UPSC IAS परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लें कुछ खास बातें

आईएएस बनने का सपना कई लोग देखते हैं। आज हम आपको UPSC परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

 

most important thing in IAS

आईएएस बनने का सपना कई लोगों का होता है, हालांकि सभी का सपना पूरा नहीं होता। बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा काफी कठिन होती हैं। इसके लिए रिटन टेस्ट, ओरल टेस्ट और इंटरव्यू देना होता है। जिसके बाद ही आपको यह पद दिया जाता है। इसके लिए छात्र सालों तक तैयारी करते हैं। आज हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

खुद पर विश्वास रखें

जब भी हम यूपीएससी की तैयारी करने का सोचते हैं तो हमारे परिवार वाले यही हमसे कहते हैं कि क्या तुम यह कर लोगें। ऐसा वह इसलिए कहते हैं क्योंकि सालों तक छात्र इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसके बावजूद भी वह इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते हैं। हालांकि इस परीक्षा को पास करने के लिए पढ़ाई के साथ आपको खुद पर विश्वास भी रखना चाहिए। इसके बाद ही आप इस परीक्षा को क्लियर कर पाएगी।

क्या यूपीएससी परीक्षा बहुत कठिन है?

interesting facts about upsc ias exam

कई लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि क्या यूपीएससी परीक्षा काफी कठिन हैं। बता दें कि, परीक्षा चाहे जो भी हो वह कठिन ही होता है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको एक महीना इस विषय के सभी किताबों को देखना चाहिए। अगर आपको लगता है कि हां, आपसे हो जाएंगे तो आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।(IAS सर्जना यादव ने ऐसे की यूपीएससी की तैयारी)

कितने विषय होते हैं

  • सामान्य विज्ञान
  • इतिहास
  • भूगोल
  • टेक्नोलॉजी
  • अर्थशास्त्र
  • समाजशास्त्र
  • राजनीति शास्त्र
  • रीजनिंग

IAS बनने के लिए क्या करना होगा?

IAS बनने के लिए आपको सभी विषय को पढ़ना जरूरी हैं। आपको किसी भी चीज को सोचने का अंदाज भी बदलना होगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल किसी किताब के सवाल नहीं होते हैं। वह हमेशा अलग होते हैं जो शायद ही किसी किताब में हों। ऐसे में हर चीज को आपको लॉजिक के हिसाब से देखना होगा।

यह भी पढ़ें-IAS Tina Dabi के अलावा ये फिमेल आईएएस अफसर भी कर चुकी हैं यूपीएससी में टॉप

अगर आपको परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी से जुड़ी ये अपडेट पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP