IAS Officers Who Secured First Rank in UPSC: "म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के"...दंगल फिल्म का यह डायलॉग इस साल के यूपीएससी परिणाम पर फिट बैठता है। इस साल की यूपीएससी टॉपर का नाम इशिता किशोर है जिनकी इन दिनों हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि यूपीएससी में किसी लड़की ने टॉप किया हो। चलिए जानते हैं यूपीएससी फिमेल टॉपर्स के बारे में।
इस साल की यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से स्कूली शिक्षा की है। इशिता दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएशन पूरी कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंःTina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स
View this post on Instagram
साल 2015 की आईएएस टीना डाबी अफसर होने के साथ-साथ स्टार भी हैं। उन्होंने भी पहली रैंक हासिल की थी। उन्होंने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और नई दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन की। मौजूदा समय में टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर हैं।
Karnataka's Nandini K R who got 1st rank in Civil Services Exams 2016, conducted by UPSC; results were announced on Wednesday. pic.twitter.com/XZ4t0Hiave
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 31, 2017
नंदनी केआर साल 2016 की यूपीएससी टॉपर हैं। उन्होंने बेंगलुरु के रमैय्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की सिविल इंजीनियरिंग की है। पहले प्रयास में उन्होंने 642 रैंक हासिल की थी, लेकिन वो रुक नहीं। उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और 1 रैंक हासिल की।
Ira Singhal, AIR 1 UPSC Examination, IAS Officer talked about her journey and appealed to the students to #KnowYourMotives before appearing for a civil services exam.#Inspirational#DreamDareDefy#Eximius2018#IIMB @EximiusIIMB pic.twitter.com/CAnhHkeCQE
— IIM Bangalore (@IIM_Bangalore) August 5, 2018
इरा सिंघल उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैं। उन्होंने शुरुआती मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल से ली। हाइर एजुकेशन के लिए वो दिल्ली आईं और उन्होंने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया। इरा स्कोलियोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। 2014 की यूपीएससी परीक्षा में इरा सिंघल ने पहली रैंक हासिल की थी और इन दिनों वह डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्य कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःHZ Exclusive: 'वातावरण में ढलना नहीं बल्कि उसे बदलना है..' IAS सोनल गोयल ने दिया महिलाओं को ये संदेश
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।