herzindagi
tina dabi share upsc tips

Tina Dabi से जानें UPSC क्रैक करने के सीक्रेट्स

IAS Tina Dabi के इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद एक वीडियो में उन्होंने यूपीएससी से जुड़ी कुछ खास जानकारी साझा की है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-11, 19:19 IST

IAS Tina Dabi:आईएएस टीना डाबी ने यूपीएससी की परीक्षा में पहली रैंक कैसे हासिल की? यह सवाल बहुत से लोगों के मन में आता है। खासतौर पर यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार टीना डाबी से कुछ टिप्स जानना चाहते हैं।

इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा वीडियो जिसमें आईएएस टीना डाबी खुद यूपीएससी क्रैक करने के कुछ टिप्स साझा कर रही हैं। यह वीडियो काफी समय पुराना है लेकिन इसमें टीना डाबी यूपीएससी से जुड़ी ढेर सारी जानकारी साझा कर रही हैं।

IAS Tina Dabi ने बताया कैसे शुरू करें तैयारी

View this post on Instagram

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

आईएएस टीना डाबी वीडियो में बताती हैं कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी शुरू कर रहे हैं तो पहना स्टेप है कि आप परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी लें। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी, पाठ्यक्रम और प्रश्न कैसे पूछे जाते हैं, यह सारी जानकारी मौजूद है।

इसे भी पढे़ंःIAS बनने में आएंगे ये टिप्स काम, टीना डाबी ने भी बताया है सही

तैयारी का सही तरीका

यूपीएससी की तैयारी का सही तरीका बहुत जरूरी है। इस विषय के बारे में बात करते हुए टीना डाबी बताती हैं कि स्कूल के दौरान अगर आप यूपीएससी की तैयारी शुरू करना चाह रहे हैं तो आप 11वी और 12वी की किताब अच्छे से पढ़ें। वहीं अगर आप कॉलेज में हैं तो साथ के साथ ऑप्शनल पेपर का चुनाव सही से करें और पढ़ाई शुरू कर दें।

नौकरी के साथ कैसे करें पढ़ाई

नौकरी से पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों को टीना डाबी बताती हैं कि रोजाना कुछ घंटों की समय जरूर निकालें। इससे आपका स्लैबस अच्छे से कवर हो पाएगा।

बुक्स को कितनी बार पढ़ें

टीना डाबी ने बताया कि किताबों का चुनाव करने के बाद आप अपनी तैयारी इस तरह से करें कि आप पेपर से पहले कम से कम 3 से 4 बार किताबों को पढ़ सकें।

इसे भी पढे़ंःIAS Tina Dabi के साथ इन उम्मीदवारों में बनाई थी टॉप 10 में जगह, जानिए उनके बारे में

पिछले सालो के पेपर देखें

पिछले सालों के पेपर देखने से आपको आइडिया लग जाएगा कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। टीना डाबी ने भी प्रश्न पत्र देखने की सलाह जरूर दी। इसके साथ-साथ उन्होंने अखबार और मैगजीन पढ़ने की भी सलाह दी जिससे आपकी करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ बनेगी।

आपको टीना डाबी द्वारा साक्षा किए गए टिप्स के बारे में जानकर कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।