आईएएस टिना डाबी (IAS Tina Dabi) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी उनकी मार्कशीट वायरल होती है तो कभी शादी की तस्वीरें। बता दें कि वो 2015 में नंबर 1 रैंक हासिल करके आईएएस बनी थीं।
आईएएस टीना डाबी के बारे में तो हम अक्सर खबरों में सुनते रहते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उनके साथ टॉप 10 में शामिल होने वाले तमाम आईएएस की। आइए देखते हैं लिस्ट और जानतेहैं उनके बारे में विस्तार से।
2015 के टॉप 10 आईएएस
- टीना डाबी (Tina Dabi)
- अतहर आमिर (Athar Aamir)
- जसमीत सिंह संधू (Jasmeet Singh Sandhu)
- अर्तिका शुक्ला (Artika Shukla)
- शशांक त्रिपाठी (Shashank Tripathi)
- आशीष तिवारी (Ashish Tiwari)
- शरण्या अरी (Sharanya Ari)
- योगेश कुंभेजकर (Yogesh Kumbhejkar)
- कर्ण सत्यार्थी (Karn Satyarthi)
- अनुपम शुक्ला (Anupam Shukla)
टीना डाबी (Tina Dabi)
आईएएस टीना डाबी ने वर्ष 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था। इन दिनों वह राजस्थान के जैसलमेर की 65वें जिला कलेक्टर के तौर पर नियुक्त हैं। कुछ ही समय पहले उन्होंनेआईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की है।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के Ex- Husband आमिर बने महरीन काजी के हमसफर, मेहंदी की तस्वीरें हुई वायरल
अतहर आमिर (Athar Aamir)
2015 यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाले अतहर आमिर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं। बता दें कि अतहर ने 2018 में आईएएस टीना डाबी से शादी की थी। तलाक केबाद उन्होंने डॉ. मेहरीन काजी को अपनी दुल्हन बनाया है।
जसमीत सिंह संधू (Jasmeet Singh Sandhu)
जसमीत सिंह संधू ने 2015 यूपीएससी परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी। मौजूदा समय में वह भारतीय राजस्व सेवा कार्यालय में सेवा दे रहे हैं। बता दें कि उन्होंने 2015 से पहले भी यूपीएससी की परीक्षा दीथी जिसमें उन्होंने 332वीं रैंक हासिल की थी।
अर्तिका शुक्ला (Artika Shukla)
अर्तिका शुक्ला ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी। उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की हुई है। मौजूदा समय में वह राजस्थान कैडरमें सेवाएं दे रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःIAS Tina Dabi के बाद Srushti Deshmukh की मार्कशीट आई सामने, जानें उनके 12वीं के नंबर
शशांक त्रिपाठी (Shashank Tripathi)
शशांक त्रिपाठी ने 2015 यूपीएससी परीक्षा में पांचवां रैंक हासिल की थी। उन्होंने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की हुई है और उत्तर प्रदेश में कार्यरत हैं।
आशीष तिवारी (Ashish Tiwari)
यूपीएससी की परीक्षा में छठी रैंक हासिल करने वाले आईएएस आशीष तिवारी अक्सर अपने बेबाक जवाबों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह संयुक्त परिवहन आयुक्त परिवहन मुख्यालय ग्वालियर में कामकर रहे हैं।
शरण्या अरी (Sharanya Ari)
चेन्नई के रहने वाली शरण्या अरी ने 2015 यूपीएससी की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की थी। वर्तमान समय में वह चेन्नई में रीजनल डिप्टी कमिश्नर के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
योगेश कुंभेजकर (Yogesh Kumbhejkar)
जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी करने वाले योगेश कुंभेजकर ने 8वीं रैंक हासिल की थी। इन दिनों वह महाराष्ट्र में जिला परिषद में अपना योगदान दे रहे हैं।
कर्ण सत्यार्थी (Karn Satyarthi)
2015 में 9वीं रैंक लाकर आईएएस बनने वाले कर्ण सत्यार्थी अक्सर अपनी मेहनत और लगन के लिए जाने जाते हैं। वह इन दिनों झारखंड के ढुमका में डिप्टी डेवलपमेंट कमीशन में कार्य कर रहे हैं।
अनुपम शुक्ला (Anupam Shukla)
पटना के रहने वाले अनुपम शुक्ला ने 2015 में अपने तीसरे अटेम्प्ट में 10वीं रैंक हासिल की थी। इन दिनों वह यूपी में स्पेशल एनर्जी विभाग नें कार्य कर रहे हैं। इससे पहले वह चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे।
उम्मीद है आपको 2015 बैच के यूपीएससी टॉपर्स के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। अगर किसी और आईएएस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instgaram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों