IAS Srushti Deshmukh: सोशल पर कुछ आईएएस हमेशा चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशन, उनसे जुड़ा कुछ ना कुछ हमेशा वायरल होता रहता है। कुछ समय पहले आपने आईएएस टीना डाबी के मार्कस की खबर सुनी होगी। उनके बाद अब आईएएस सृष्टी देशमुख की मार्कशीट वायरल हो रही है। आइए जानते हैं वो 10वीं और 12वीं में कितने अंकों के साथ पास हुई थीं।
वायरल हो रही है सृष्टी देशमुख की मार्कशीट?
आईएएस सृष्टी देशमुख के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों उनके 10वीं और 12वीं के अंको की चर्चा हो रही है। हालांकि उनकी मार्कशीट सोशल मीडियाके किसी भी प्लेटफॉर्म पर सामने नहीं आई है।
IAS सृष्टी देशमुख के अंक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट और मीडिया रिपोर्ट्स में आईएएस सृष्टी देशमुख के अंको के बारे में बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 10वीं में 10 सीजीपीए के साथ पास हुई थीं।वहीं 12वीं में उन्होंने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
जानें सृष्टी देशमुख के बारे में
आईएएस सृष्टी देशमुख 2018 बैच की आईएएस हैं। उन्होंने पूरे भारत में 8वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने कुछ समय पहले आईएएस नागार्जुन गौड़ा से शादी की है। सृष्टी देशमुख हमेशा सोशल मीडियाएक्टिव रहती हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।
आपने आईएएस सृष्टि देशमुख के मार्कस के बारे में तो जान लिया। अब यह जानते हैं कि आईएएस टीना डाबी ने स्कूल में कितने अंक प्राप्त किए थे।
IAS टीना डाबी के अंक
साल 2015 बैच की IAS टीना डाबी राजस्थान के जैसलमेर की 65वें जिला कलेक्टर के तौर पर नियुक्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना डाबी भी पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। उन्होंने 12वीं कक्षा93 प्रतिशत अंकों के साथ पास की थी।
इसे भी पढ़ेंःIAS Anju Sharma हुई थीं स्कूल में फेल, जानिए फिर भी कैसे बनी अधिकारी
जानें एक और आईएएस के मार्कस
My 10th Marksheet. pic.twitter.com/jmYkMohzWf
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 6, 2022
2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी। उन्हें परीक्षा में 700 में से 314 अंक प्राप्त हुए थे। थर्ड डिवीजन लाने के बावजूदभी उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और आज इस मुकाम को हासिल कर लिया है।
तो ये थी आईएएस टीना डाबी और सृष्टी देशमुख के अंको से जुड़ी जानकारी। अगर आप किसी और आईएएस या आईएएस बनने से जुड़ा कुछ और सवाल करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों