herzindagi
case against anuradha paudwal

प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल पर 50 करोड़ का केस, जानिए पूरा मामला

अनुराधा पौडवाल अचानक से चर्चा में आ गई है। चर्चा में आने का कारण है अनुराधा पौडवाल पर एक महिला ने दावा किया है की वो मेरी माँ है।
Editorial
Updated:- 2020-01-03, 15:43 IST

90 के दशक में अगर किसी महिला प्लेबैक सिंगर का नाम लिया जाता है तो अनुराधा पौडवाल उनमें से एक है। प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल अचानक से चर्चा में आ गई है। चर्चा में आने का कारण है अनुराधा पौडवाल पर एक महिला ने दावा किया है की वो मेरी माँ है। जी हां, केरल के तिरुवनंतपुरम शहर की एक महिला ने प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा पेश किया है। महिला का नाम है करमाला जिसनें यह दावा किया है। ये मामला इतना बड़ा हो गया है की डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट तक चला गया है। 

इसे भी पढ़े: नीना गुप्ता की ये फिल्म ‘Oscar 2019’ के लिए हुई नॉमिनेट 

case against anuradha paudwal claiming inside

 जी हां, आप सही खबर पढ़ रही है। केरल के तिरुवनंतपुरम शहर की करमाला ने बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर को अपनी माँ बता रही है। करमाला ने स्थानीय डिस्ट्रिक फैमली कोर्ट में केस फाइल किया है। महिला का दावा है की जब मेरा जन्म हुआ था तब अनुराधा पौडवाल ने दुसरे माँ-बाप को मुझे सौप दिया। आगे महिला का कहना है की जब मै 4 साल की थी बात की ये बात है। आपको बता दे की इस महिला का जन 1974 में हुआ था।  

 

महिला का अनुराधा पौडवाल पर आरोप है अनुराधा ने मुझे दुसरे माँ-बाप के हवाले इसलिए कर दिया की वो नहीं चाहती थी की एक बच्ची के चलते उनका बिजी सिंगिंग शेड्यूल और करियर कोई रुकावट बने। वही पालन पोषण को लाकर भी अनुराधा पौडवाल पर आरोप लगाया है। 

case against anuradha paudwal claiming inside

इस समय अनुराधा पौडवाल 67 साल की है। अनुराधा पौडवाल पद्मश्री और और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित। अनुराधा पौडवाल का विवाह अरुण पौडवाल से हुआ है। इनका जन 1952 में में हुई थी।  

करमाला ने एक मीडिया संस्था से बात करते हुए कहा कि "मेरे पिता पोंचन जी ने मरने से पहले मुझे मेरी वास्तविक मां के बारे में बताया जो कि असल में अनुराधा पौडवाल हैं। आगे वो कहती है की मुझे बताया गया कि मैं सिर्फ 4 साल की थी, जब मेरी मां ने मुझे मेरे वर्तमान माता-पिता को सौंप दिया"। करमाला आगे कहती है कि उनके पिता सेना में थे, और वह अनुराधा के अच्छे दोस्त थे।

case against anuradha paudwal claiming inside

मौजूदा करमाला के माता-पिता के तीन और बच्चे है और करमाला चौथी है जिसे पाला है। ये करमाला का कहना है। करमाला की वर्तमान मां तकरीबन 82 साल की हैं और वह अल्जाइमर की बीमारी से ग्रसित हैं।

 

इसे भी पढ़े: ये महिला नहीं पुरुष है, क्या आप इस एक्टर को पहचान सकती हैं? 

आगे मीडिया संस्था से बात करते हुए करमाला ने कहा की पिता के माध्यम से दिए जानकारी के बाद अनुराधा पौडवाल को कई बार कॉल करने की कोशिश किया। लेकिन, अनुराधा पौडवाल ने कभी सही जबाब नहीं दिया है। बाद में उन्होंने मेरे नंबर ब्लॉक कर दिया। वही इस मामले को कोर्ट में जाने के बाद करमाला के लॉयर ने बताया कि कोर्ट ने अनुराधा और उनके बच्चों को 27 जनवरी को कोर्ट में तलब किया है।

case against anuradha paudwal claiming inside

आपको बात दे की खबरों के अनुसार करमाला ने अनुराधा पौडवाल से तकरीबन 50 करोड़ रूपये मुआवजे के तौर पर माँगा है। वही आगे करमाला ने कहां है की अगर अनुराधा पौडवाल ने उन्हें स्वीकार नहीं किया तो मैं डीएनए टेस्ट करने के लिए भी तैयार हूं।  

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।