herzindagi
main bollywood actresses who can cook

एक्टिंग ही नहीं, किचन में भी मास्टर हैं यह बॉलीवुड स्टार्स

अमूमन माना जाता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस किचन के काम में कच्ची होती हैं, लेकिन इन बॉलीवुड दीवाज को कुकिंग करना भी उतना ही पसंद है, जितना परदे पर एक्टिंग करना।
Editorial
Updated:- 2019-07-25, 16:50 IST

किचन से महिलाओं का एक गहरा नाता होता है। बचपन में हम सभी मम्मी के साथ किचन में कुछ वक्त जरूर बिताया है। जब कभी हाथ में चाकू हो तो मम्मी कहती कि छोड़ो इसे, हाथ में लग जाएगा और मम्मी को सब्जी में मसाले डालते हुए देखकर खुद भी कुछ पकाने का मन करता। लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते चले जाते हैं तो अपने काम में ही बिजी हो जाते हैं, लेकिन फिर भी किचन का यह साथ छूटता नहीं है। भले ही आप कितनी भी सफल हो जाएं या किसी भी फील्ड में अपना करियर बना लें लेकिन किचन के साथ फिर भी एक अजीब सा जुड़ाव होता है और यही कारण है कि महिलाएं कभी भी खुद को किचन से दूर नहीं रख पातीं। 

इसे जरूर पढ़ें: कुकिंग का शौक रखती हैं मुनमुन दत्ता, बना लेती हैं हर तरह की डिशेज

किचन के साथ ऐसा ही एक जुड़ाव बॉलीवुड दीवाज का भी है। ऐसे कई अभिनेत्रियां हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ किचन के काम में भी मास्टर है। कंगना रनौत से लेकर शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने कुकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉलीवुड दीवाज के बारे में-

शिल्पा शेट्टी

 

 

 

View this post on Instagram

What’s a Sunday without a #sundaybinge 🤪HOOOOOOTTTTT gluten free chocolate pancakes( crispy on the edges🥰) drizzled with maple syrup and chocolate sauce .. these Kelories are allowed #kel @chefkelvincheung 😅😂yummmmmyyyy !! #dab courtesy Viaan waiting to attack the stack of pancakes.. in #foodcoma now. #sunday #sweettooth #instasweet #happy #foodporn #dabs #bastian

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) onJun 2, 2019 at 3:58am PDT

 फिटनेस फ्रीक मानी जाने वाली शिल्पा शेट्टी न सिर्फ एक्सरसाइज और खाने का ख्याल रखती हैं, बल्कि शिल्पा को खाना बनाना भी उतना ही पसंद है। शिल्पा का कुकिंग के प्रति प्यार किसी से छिपा नहीं है। शिल्पा ने पिछले दिनों अपना एक फिटनेस एप भी लॉन्च किया था। इस एप में शिल्पा ने फिटनेस वीडियोज के साथ-साथ कुछ हेल्दी फूड रेसिपीज वीडियो भी एड किए है। वैसे शिल्पा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अक्सर अपने कुकिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

 

कंगना रनौत

inside  bollywood actresses who can cook

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक रवैये के लिए बॉलीवुड में जानी जाती है। उनकी एक्टिंग जितनी दमदार होती है, नजरिया उतना ही साफ। वैसे एक्टिंग के अलावा अगर कंगना को जो चीज सबसे ज्यादा पसंद आती है, वह है कुकिंग। वह अक्सर अपने घर की किचन में कुकिंग करती हुई नजर आती है। पिछले दिनों मोदी जी की जीत और उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में कंगना ने खुद कुक किया था और उसका वीडियो भी अपने फैंस के साथ शेयर किया था।

 

दीपिका पादुकोण

inside  bollywood actresses who can cook

बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण कुकिंग के मामले में भी कम नहीं है। दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह  XXX: द रिटर्न ऑफ एक्सेंडर केज की शूटिंग के लिए यूएस गई थीं, तब वह समय मिलने पर कुकिंग से लेकर घर के अन्य काम खुद ही किया करती थीं। वैसे हम आपको बता दें कि दीपिका साउथ इंडियन काफी आसानी से बना सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने के फायदे समझा रही हैं दीपिका सिंह, जानिए कहा से सूझा यह आइडिया

प्रियंका चोपड़ा

 

 

 

View this post on Instagram

Date night cooking extravaganza.

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) onJul 5, 2019 at 12:46pm PDT

 अपनी एक्टिंग के दम पर इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा दिल से आज भी देसी हैं और कुकिंग करना उन्हें काफी पसंद है। यही कारण है कि वह और उनके पति निक भी अक्सर कुकिंग करते हुए नजर आते हैं। इस वीडियों में भी जहां एक तरफ प्रियंका चोपड़ा पास्ता बनाती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी और निक जोनास नूडल्स पकाते दिखाई दे रहे हैं। खाने के जरिए उन दोनों की आपसी बॉन्डिंग भी मजबूत होती हुई नजर आ रही है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।