जिस दिन का अनुष्का और विराट को बेसब्री से इंतजार था वो आ गया। दोनों ने बीते सोमवार को रात में शादी की जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। अब तक आपको उनके शादी की सारी खबरें मिल चुकी होंगी। या फिर उन्होंने शादी में सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लहंगा पहना था। इटली के Tuscany में heritage resort में शादी की और अब दिल्ली व मुंबई में रिसेप्शन की पार्टी होगी। सारी डिटेल अब तक आपको मिल चुकी होंगी। सही कहा ना...
लेकिन सोचने वाली बात है कि जब शादी का शुभ मुहूर्त 12 दिसंबर को निकला था तो Virushka ने एक दिन पहले शादी क्यों कर ली और क्या अनुष्का शर्मा अब शादी के बाद अनुष्का कोहली हो जाएंगी? या सारी जानकारी आपको आगे मिलेगी।
क्यों की 11 दिसंबर को शादी
दोनों ने ट्वीटर में पोस्ट कर अपनी शादी की खबर शेयर की थी। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इन दोनों की शादी 12 दिसंबर को तय हुई थी। लेकिन इन्होंने 11 दिसंबर को शादी की। क्या आप इसका कारण जानते हैं?
अनुष्का के परिवार के गुरु अनंत महाराज ने अगस्त में श्रीलंका में इन दोनों की शादी तय की थी। जिसमें ग्रह-नक्षत्रों की दशा को देखते हुए शुभ मुहूर्त 12 दिसंबर को निकाला गया। इस तारीख की खबर किसी को नहीं थी। विराट ने पहले ही पर्सनल कारणों से दिसंबर में छुट्टियां मांग ली थी। उसी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि ये शादी करने वाले हैं।
Today we have promised each other to be bound in love forever. We are truly blessed to share the news with you. This beautiful day will be made more special with the love and support of our family of fans & well wishers. Thank you for being such an important part of our journey. pic.twitter.com/Scobdiqk7l
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 11, 2017
सूत्रों के अनुसार 14 दिसंबर के बाद खरमास शुरू हो जाएगा। हिंदु रीति-रिवाजों के अनुसार इस समय में कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते हैं। इस कारण ही कपल ने शादी के लिए 11 दिसंबर का शुभ दिन चुना। अनुष्का के पारिवारिक गुरु इस वक्त इटली में Virushka के साथ ही हैं।
Read more: तीन तलाक देने पर होगी जेल, बिल को मिली मंजूरी
विदाई में रोए दोस्त
शादी के बाद इन दोनों के विदाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें जहां अनुष्का थोड़ी इमोशनल हो गई हैं वहीं इनके दोस्त रोने की एक्टिंग कर रहे हैं। विरुष्का नाम के फैन क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल में इन दोनों के विदाई का वीडियो शेयर किया है। विदाई का रस्म निभाते हुए अनुष्का फूलों को पीछे की तरफ फेंक रही हैं। वहीं इस दौरान वहां मौजूद उनके सारे दोस्त रोने की एक्टिंग कर रहे हैं।
Here's a video of Anushka's vidaai 😭 #VirushkaWEDDING pic.twitter.com/IUWf2v55Y1
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) December 12, 2017
4 जनवरी को कोर्ट मैरिज
21 दिसंबर को Virushka ने दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया है और मुंबई में 26 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी होगी। खबर है कि दोनों 4 जनवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में रजिस्टर मैरिज करेंगे। अनुष्का ने शादी रजिस्टर कराने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी ले लिया है।
तो क्या अब बनेंगी अनुष्का शर्मा, अनुष्का कोहली?
शादी के बाद Virushka सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऐसा होता है। सेलीब्रिटी के एक साथ आने के बाह इनके फैन्स इनके नाम को साथ में जोड़कर ऐसा बनाते हैं। सैफ-करीना को सैफरीना कहा जाता है। अब अनुष्का और विराट को Virushka कहा जा रहा है। जिस पर एक फैन ने फनी अंदाज में ट्वीट भी किया है।
By the way, why is Virat Kohli marrying Anushka Sharma being called #VirushkaWedding.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) December 11, 2017
Why not #Korma?
लेकिन सवाल ये है कि क्या अनुष्का हिंदु रीति-रिवाजों को फॉलो करते हुए अपना सरनेम चेंज करेंगी? अभी तक जितनी भी एक्ट्रेस ने शादी की है उनमें से कुछ ने अपना सरनेम चेंज कराया है तो कुछ ने अपने सरनेम के साथ अपने पति का सरनेम भी जोड़ लिया है। अब ये देखने वाली बात है कि क्या अनुष्का शर्मा अपने शादी के बाद अनुष्का कोहली बनेंगी या अनुष्का शर्मा कोहली।
Read more: शिक्षक है या भक्षक, सजा देने के बहाने 88 छात्राओं से उतरवाए कपड़े
खैर जो भी हो, अनुष्का बहुत ही सही और intellectual डीसिज़न लेंगी। इन्होंने शादी भी काफी अच्छे और पर्सनल तरीके से की है। आगे ये कपल जो भी करेगा वो भी काफी अच्छा रहेगा। फिलहाल तो सोशल मीडिया पर इनको शादी की ही बधाईयां दी जा रही हैं। विराट कोहली को जिस स्पोर्ट्सवूमेन शादी के लिए कभी प्रपोज़ किया था उसने भी उन्हें एक शब्द में बधाईयां कही हैं।
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
Congratulations @imVkohli & @AnushkaSharma ☺️💍
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) December 11, 2017
इसके अलावा ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इन्हें ट्वीटर पर शादी की बहुत सारी बधाईयां दी हैं।
Virat & Anushka .. wishes and blessings on this most auspicious day in your lives .. 🌹🌷🌺happiness and togetherness ever .. https://t.co/0VEpck9yWq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2017
Ab yeh hui na real Rab Ne Bana Di Jodi. My love to both @AnushkaSharma & @imVkohli May God bless u with happiness & health pic.twitter.com/ymsT2Ay9Fh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2017
Big Congratulations to @AnushkaSharma and @imVkohli !! Your union is what fairy tales are made of..Wish you both every happiness that you ever wanted. Much love always! 😍❤️
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 11, 2017
Congratulations both of you!!! Wishing you all the happiness in the worlddddd ❤️❤️ @AnushkaSharma @imVkohli https://t.co/Cku1DdI3P1
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 11, 2017
From now onwards @imVkohli will happily be the vice captain at home ... hail the new captain @AnushkaSharma .... once again wish you a happy married life. pic.twitter.com/F6Eg5wFbtd
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) December 11, 2017
Congratulations @AnushkaSharma & @imVkohli !!! Wish you guys unlimited laughter, amazing memories and a lifetime of togetherness!👫🎉💜
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) December 11, 2017
What a catch @imVkohli ... and what a shot @AnushkaSharma ... happiness , always! 😍 https://t.co/Nbwk8Ivg9D
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) December 11, 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों