अनुष्का और कोहली सारे सस्पेंस को खत्म करते हुए बंधे एक सूत्र में, देखिए सारी तस्वीरें

अनुष्का-विराट की शादी हो गई औऱ इनकी शादी काफी स्टाइलिश और stunning  रही। देश के सबसे रोमांटिक कपल की शादी की सारी खबरें और फोटोज़ आप यहां देख सकते हैं। 

abushka virat stylish wedding final main n

आखिरकार जिस वेडिंग पर हर किसी की नजर थी वो पूरी हो गई। लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद और बहुत सारा सस्पेंस क्रिएट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली, इटली में एक सूत्र में बंध ही गए। ये वेडिंग इटली के Tuscany में heritage resort में हुई। इस शादी में केवल परिवार के ही कुछ लोग और बहुत ही close friends शामिल हुए। जिसके कारण ये शादी इनके fans के लिए भी काफी सरप्राइज़िंग रही। लेकिन दुखी होने की बात नहीं है। आपने कुछ भी miss नहीं किया। इस स्टाइलिश वेडिंग की हर एक खबर और फोटोज़ हम आपके लिए लेकर आए हैं।

A post shared by Sara (@virushka_folyf) onDec 11, 2017 at 9:52am PST

ट्वीटरसे शेयर की शादी की खबर

अनुष्का शर्मा ने खुद के ट्वीटर अकाउंट से अपने fans को बताया कि “आज हमदोनों हमेशा के लिए प्यार के बंधन में बंध रहे हैं। इस खबर को आपके साथ शेयर करते हुए हमदोनों को काफी खुशी हो रही है। हमारे परिवार, फैन्स और शुभचिंतकों के स्नेह, प्यार और आशीर्वाद की वजह से आज का ये स्पेशल दिन हमारी जिंदगी में आया है। हमारी जिंदगी के अहम मोड़ पर साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।”

विराट कोहल ने भी किया पोस्ट

हर किसी को मालूम है कि विराट कोहली, अनुष्का से बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने same पोस्ट शेयर कर ये साबित कर दिया है कि वे ही इनके better half हैं।

Of course, हमलोग अनुष्का की खुशी को पूरी तरह से समझ सकते हैं। हर लड़की का शादी का सपना होता है और अनुष्का भी तो एक इंडियन गर्ल ही है। एक ऐसा affair जो हमेशा चर्चा में रहता था और लोगों के gossip का कारण बनता था, आज उन सारी बातों पर विराम लग गया है। अनुष्का शर्मा, जिन्होंने शाहरुख खान से लेकर रणबीर सिंह तक के साथ स्क्रीन शेयर की है, उन्होंने अपनी शादी में Sabyasachi Mukherjee की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो bridal dream लग रही थीं।

Read more: इन outfits को पहनकर बनेंगी अनुष्का शर्मा विराट के सपनों की दुल्हन

सगाई रही glorious

इस पूरे वेडिंग की शुरुआत glorious engagement से हुई थी। अपनी सगाई के लिए अनुष्का ने Sabyasachi की बर्गंडी वेलवेट साड़ी पहनी थी जिसमें morari work किया हुआ था। इसके साथ उन्होंने हीरे और मोती का चोकर औऱ matching studs पहने थे। तो ऐसी था इनका engagement लुक। तो बाकी fashion looks का तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं जो 100 percent amazing रहे होंगे।

पीछे बैकग्राउंड में एक रोमांटिक इंगलिश गाना बज रहा था और ऑन फ्लॉर अनुष्का व विराट एक-दूसरे को अंगुठी पहना रहे थे। जिसके बाद उनके सपनों का प्यार एक सूत्र में बंधने के लिए तैयार हो गया। इसके अलावा और क्या आप expect करेंगी जब आपके पसंदीदा और फेमस क्रिकेटर विराट कोहली और लीडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा साथ में हों।

Read more: करीना ने अपने खूबसूरती से लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखिए तस्वीरें

Ring Ceremony 💍 @AnushkaSharma @Virat.Kohli #anushkasharma #viratkohli

A post shared by Couple Things 👫 (@coupleluvv) onDec 11, 2017 at 9:53am PST

मेंहदी रही काफी vibrant

सगाई के बाद जो सबसे जरूरी रस्म होती है वो है-मेहंदी। ये रस्म भी यहां निभाई गई और वो भी काफी धूमधाम से। इस रस्म के लिए अनुष्का शर्मा ने Sabyasachi fuchsia पिंक और ओरेंज कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो काफी gorgeous लग रही थीं। इसके साथ 22k gold के ईयरिंग्स पहने थे जो Sabyasachi हैरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन के थे। मेहंदी में विराट ने सब्यसाची का ही पिंक textured सिल्क नेहरु जैकेट पहना था।

For her mehendi, Anushka @anushkasharma wanted a boho look full of bright colours. Hot pink was her favourite. We created a graphic lehenga in fuchsia pink and Indian orange. It was hand-printed by the famed Calcutta block printers and hand-embroidered with gota and marori. Artists from The Sabyasachi Art Foundation rendered a beautiful sixties pop print and it was silk screen printed, hand woven Indian silk. Anushka accessorised herself with earrings from the Sabyasachi Heritage Jewelry collection, a stunning pair of jhumkas crafted in 22k gold with Iranian turquoise, tourmalines, uncut diamonds and Japanese cultured pearls. Custom juttis in hand woven brocade and zardosi completed the look. Virat @virat.kohli opted for a signature khadi kurta churidaar with our classic fuchsia pink textured silk Nehru jacket detailed with the Sabyasachi House blazer buttons. A custom tan leather jutti with a zardosi crest was created for the ensemble. #Sabyasachi #TheWorldOfSabyasachi #SabyasachiJewelry #AnushkaSharma #ViratKohli @bridesofsabyasachi @groomsofsabyasachi

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) onDec 11, 2017 at 8:31am PST

अंत में हुई "The grand Wedding"

और अंत में हुई साल की सबसे स्टाइलिश और awaiting शादी। जिसने हर बड़ी खबर को पीछे धकेल दिया। हमारे लिए सबसे अच्छी खबर ये रही की अनुष्का ने अपनी शादी में वही ड्रेस पहनी थी जिसका अंदाजा हमने लगाया था। अनुष्का ने Sabyasachi Mukherjee को लहंगा पहना था। लहंगा pale pink कलर का था जिसमें अनुष्का ड्रीम गर्ल रग रही हैं। इस लहंगे में metal thread, pearls और beads की embroidery की गई है।

पहने थे रॉयल ज्वेलरी Pieces

अनुष्का-विराट के ड्रेस को सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। ड्रेस के साथ अनुष्का ने सुंदर neckpieces पहने थे। ये पहली बार था जब अनुष्का ने मोतियों का चोकर पहना था और उसके साथ matching studs पहने थे। ये सारी ज्वेलरी अनुष्का ने अपनी सगाई में साड़ियों के साथ पहने थे।

दूसरा नेकलेस सबके आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे अनुष्का ने अपने शादी के फंक्शन में पहना था। हमलोग कह सकते हैं कि हमारे सारे predictions सही रहे और दुल्हन किसी परी से कम नहीं लग रहीं थीं।

ज्वेलरी को खुद सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। अनुष्का की खूबसूरती में जो सबसे अधिक खूबसूरत बना रही थी वो थी माथा पट्टी। अनुष्का ने मोतियों से जड़ा माथापट्टी पहना था और जिसके साथ इन्होंने लाल रंग का चूड़ा भी पहना था।

रिसेप्‍शन कार्ड भी है काफी स्टाइलिश

विराट-अनुष्का की शादी की ही तरह इनका रिसेप्‍शन कार्ड भी काफी स्टाइलिश है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इनकी रिसेप्शन दिल्ली और मुंबई, दोनों जगह होगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली में 21 दिसंबर को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जबकि मुंबई में 26 दिसंबर को शादी की रिसेप्शन पार्टी होगी।

anushka sharma virat kohli reception card inside card

इस वीडियो पर भी डालें एक नजर हम आपके लिए इस शादी की लाइव वीडियो लाएं है जो बेशक अभी लाइव नहीं है लेकिन जिस समय ये शूट हुई थी उस समय लाइव थी। तो वो लोग जो इस शादी को नहीं देख पाए थे वो इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जो दो प्यार करने वाले लोग परिणय सूत्र में बंधते थे तो वो कितनी खुशी का मौका होता है। तो ये वीडियो देखें और अनुष्का-विराट की शादी में शामिल हो जाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP