herzindagi
kareena kapoor bold beauty looks main

करीना ने अपने खूबसूरती से लगाया बोल्डनेस का तड़का, देखिए तस्वीरें

करीना कपूर ने अपने ब्यूटी लुक्स से इस तरह लगया बोल्डनेस का तड़का कि सभी लोग देखते ही रह गए। आप भी देखें इन तस्वीरों में।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-16, 15:21 IST

बॉलीवुड यानी ग्लैमर। अगर इस ग्लैमर की दुनिया की बात करें तो b-town के स्टार्स अपने stardom और outlook को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड के गलियारे जिसकी चर्चाएं है वो हैं बॉलीवुड की ‘बेबो’ यानि करीना कपूर खान। बेशक करीना बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बोल्ड मॉम हैं। मां बनने के बाद खुद को फिट करके करीना कपूर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से पर्दे पर एंट्री क Nairobi में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़ों में रैंप पर उतरीं। उनके इस अंदाज ने हर किसी का दिल लूट लिया। रेड कार्पेट पर करीना ने अपनी बोल्डनेस का तड़का कुछ यूं लगाया कि हर किसी की निगाहें थम गईं। उनके लुक और अंदाज को देखकर उन्हें ‘ramp queen’ नाम देने में कोई बड़ी बात नहीं।

करीना की बोल्डनेस और ब्यूटी के दीवाने हर जगह मिल जाएंगे। अगर आप भी उनके फैशन से कुछ टिप्स लेना चाहती हैं तो ये विकल्प अपना सकती हैं...

Bronze आई शैडो

 

🌗🌗🌗

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) onDec 1, 2017 at 9:45am PST

कलरफुल और plain eye shadow के अलावा इन दिनों ब्रोन्ज आई शैडो भी काफी ट्रेंड में है। B-town की कई अदाकाराएं खूबसूरत लुक में ढलने के लिए कई तरह की आई शैडोज में नजर आती हैं। जैसे Cannes Film Festival को ही देख लीजिए। लेकिन करीना अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस में चार चांद लगाने के लिए ब्राउन या ब्रोन्ज आई शैडो में अक्सर नजर आती हैं। इस तरह के आईशैडोज करीना को परफेक्ट लुक देते हैं और करीना किसी भी शो या पार्टी में confident नजर आती हैं।

अगर आप भी किसी पार्टी, family function ,  नाइट पार्टी, रिसेप्शन में जा रही हैं तो इस तरह के आई शैडो से अपना लुक निखार सकती हैं। निश्चित रूप से इसे अपनाने के बाद आप पार्टी में कुछ अलग नजर आएंगी।

Smokey आई शैडो

 

Beauty by @subbu28 Earrings by @minawala_jewellers Rings @hcraftjewellery @aurellebyleshnashah @minawala_jewellers

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) onNov 17, 2017 at 6:20am PST

खूबसूरती निखारने के लिए स्मोकी आई शैडो इन दिनों खूब प्रचलन में है। कई एक्ट्रेसेज से लेकर सेलिब्रिटीज भी इसे अपने फैशन टिप्स में जरूर शामिल करती हैं। इस तरह की आई शैडोज सामने वाले को ठहरने का मौका देती हैं। अगर आप भी अपनी आंखों को कुछ ऐसा लुक देती हैं तो बेशक आपकी खूबसूरती भी निखर कर आएगी। अगर आप classic लुक में bold नजर आना चाहती हैं तो स्मोकी आईज का सहारा ले सकती हैं। इस तरह की आई शैडो आप सुबह या शाम किसी भी वक्त आजमा सकती हैं और पार्टी की शान बन सकती हैं।

Classy nude मेकअप

 

SLAYING IT!!!!! ❤️#Kareenakapoorkhan

A post shared by Mickey Contractor (@mickeycontractor) onSep 23, 2017 at 11:02am PDT

इस साल के सबसे popular और ट्रेंडिंग मेकअप में एक नाम क्लासि न्यूड मेकअप का भी है। दीपिका से लेकर प्रियंका तक हर किसी ने इस मेकअप के जरिए बोल्डनेस और खूबसूरती का तड़का लगाया। बात करें बेबो की तो क्लासि मेकअप के जरिए उन्होंने अपने natural लुक को और निखारा और खूबसूरती का जलवा बिखेरा। अगर आप भी अपने खूबसूरती को एक अलग रूप देना चाहती हैं तो क्लासि मेकअप अपना सकती हैं। इसे किसी भी पार्टी,function में अपनाया जा सकता है।

Read more: ब्लाउज़ की शॉपिंग करने या उसे स्टीचिंग के लिए देते वक्त रखना चाहिए इन चीजों का ध्यान

Minimal मेकअप with thick आईलाइनर

 

#kareenakapoor in @taruntahiliani : Few things look as good as they sound ! 😍😍 Styled by our stylist extraordinaire @tanghavri ❤️

A post shared by The Dhoom Dhaam Weddings (@dhoomdhaamweddings) onOct 31, 2017 at 10:28pm PDT

अगर बात करें traditional लुक की तो करीना कपूर की खूबसूरती इस लुक में भी नहीं छिपी। बीते festive season में करीना कपूर का ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला था। करीना उस वक्त कम मेकअप और पारंपरिक लुक से सुर्खियों में आई थीं। करीना ने अपनी खूबसूरती निखारने के लिए थिक eye liner  को यूज किया था। अगर आप भी ज्यादा मेकअप करने से बचती हैं और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो थिक आईलाइनर के जरिए खूबसूरत दिखसकती हैं। और बेशक आपकी आंखों का जादू भी रंग लाएगा।

Read more: इस वेडिंग सीज़न में पहनी हुई बनारसी साड़ी का ऐसे रखें ख्याल जिससे वो चले सालों साल

Red लिप्स

kareena kapoor bold beauty looks inside

रेड लिप्स किसी भी लुक में ढल जाने के लिए बेस्ट होता है। कई popular actresses जैसे मलाइका, अमृता और प्रियंका भी रेड लिप्स में सेक्सी और खूबसूरत नजर आती हैं। ट्रिप पर निकलना हो, शादी attend करनी हो या कहीं घूमने जाना हो, रेड लिप्स हमेशा से ट्रेंडिंग है, और सर्दियों में रेड लिप्स के जरिए आप भी करीना जैसा लुक अपना सकती हैं और अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।