अगर अपने दोस्त की शादी में सबसे अलग दिखने के लिए आपने लहंगा या सलावर कुर्ते की जगह बनारसी साड़ी की शॉपिंग की है तो उसके देखभाल टिप्स आपके लिए जानना काफी जरूरी है। ना ना, हम ये नहीं बोल रहे हैं कि आपको बनारसी साड़ी नहीं खरीदनी चाहिए थी। अरे बनारसी साड़ी तो सबसे अच्छी साड़ी होती है तो जो आपको सबके बीच में अलग और ट्रेडिशनल लुक देती है। आपको शायद मालूम भी होगा की बनारसी साड़ी का सदाबहार साड़ी भी कहते हैं क्योंकि ये हर तरह के ओकेज़न में पहनी जा सकती हैं। लेकिन इस साड़ी के साथ एक समस्या है...।
इसकी देखभाल करना सबसे मुश्किल काम है। एक तो ये काफी महंगी होता है और ऊपर से बिना अच्छी देखभाल के ये जल्दी खराब हो जाती है। इस कारण लोग इसे जल्दी नहीं खरीदते। जबकि ना खरीदना कोई सही option नहीं है। बल्कि इसके देखभाल के तरीके जानना सही है।
क्योंकि अगर आप इसे सही तरीके से रखेंगी तो ये जिंदगी भर के लिए आपके साथ बनी रहेंगी। यहां तक की इसे आप अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सहेज कर रख पाएंगी। तो इस ट्रेडिशनल और क्लासिक साड़ी को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संभाल कर रखना है तो इन टिप्स को फॉलो करें। ये टिप्स हमें दे रहे हैं चांदिनी चौक के बनारसी साड़ी एक्सपर्ट संजय छाजेड़।
बनारसी साड़ी को हमेशा के लिए अच्छा बनाए रखने का सबसे पहला तरीका है कि इसे अपनी अलमारी में और सब कपड़ों के साथ बिल्कुल भी ना रखें। बनारसी साड़ी को हमेशा एक हल्के पेपर में लपेट कर अलग से पॉली बैग में डालकर अलमारी में रखें। दरअसल बनारसी साड़ी का कपड़ा बहुत ही ज्यादा लाइट होता है जिसके कारण ये दूसरे कपड़ों के साथ मिलकर कई बार घिस भी जाता है। इसलिए एक्सपर्ट हमेशा बनारसी साड़ी को दूसरे कपड़े से बिल्कुल अलग रखने की सालह देते हैं।
साथ ही ऐसी जगह रखें जहां रोशनी बिल्कुल भी ना आती है। रोशनी भी बनारसी साड़ी को खराब कर देती है।
Image Courtesy: Gaatha Shop
बनारसी साड़ी को कभी भी हाथों से या घर पर नहीं धोना चाहिए। हमेशा बनारसी साड़ी का ड्राइक्लीन करवाएं। इतने पैसे इसे खरीदने में खर्च किए हैं तो थोड़े से और पैसे इसकी देखभाल में भी खर्च कर दीजिए। इससे इसकी सुंदरता सालों का बनी रहेगी। अगर फिर भी कभी ड्राइक्लीन के लिए नहीं दे पा रही हैं तो हल्के हाथों से और हल्के साबुन का इस्तेमाल करने हुए इसे घर पर धोएं।
नोट- हमेशा ठंडे पानी में ही धोएं। गर्म पानी में बनारसी कपड़ा तुंरत खराब हो जाएगा।
पहले तो कोशिश करिए कि बनारसी साड़ी में कोई दाग ना लगे। और अब लग गए हैं को उन्हें मिटाने के लिए हार्स साबुन का इस्तेमाल तो बिल्कुल भी ना करें। साड़ी पर लगे जूस, आइस क्रीम और चाय के दाग़ मिटाने के लिए पेट्रोल का उपयोग भी कर सकती हैं या प्रोटीन स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
घर पर अगर बनारसी साड़ी धो रही हैं तो ब्रश का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि इस साड़ी का कपड़ा काफी सॉफ्ट होता है जो ब्रश से घिस भी सकता है और फट बी सकता है।
बनारसी साड़ी को आयरन करने समय विशेष सावधानी बरतें। हमेशा कम टेम्परेचर में ही आयरन करें। और आयरन करने के समय हमेशा साड़ी के नीचे कॉटन का कपड़ा लगाएं।
कपड़ों में कीड़े ना लगे इसलिए लोग अलमारी में कपड़ों के बीच नेफ़्थेलीन बॉल्स डालकर रखते हैं। लेकिन बनारसी साड़ी के साथ ऐसा ना करें। नेफ़्थेलीन बॉल्स को बनारसी साड़ी में डायरेक्ट ना डालें। क्योंकि या साड़ी के फैब्रिक को खराब कर देती है। नेफ़्थेलीन बॉल्स को कपड़े की एक पोटली में रखें और फिर इसे साड़ी में रखें। इससे साड़ी में कीड़े भी नहीं लगेंगे और नेफ़्थेलीन बॉल्स से साड़ी को नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।