स्कूल में टीचर्स देवारा बच्चों को मारने और पीटने की कबरे हमेशा से सुर्खियां बनते रही हैं। और बने भी क्यों ना... आखिर हम जागरुक जो हो गए हैं। लेकिन मारने-पीटने की सजा के अलावा टीचर्स जब ऐसे सजा देने लगे तो क्या कहा जाए?हाल ही में खबर आई है कि अरुणाचल प्रदेश के शिक्षक ने भक्षक की तरह काम किया है। इस शिक्षक ने सजा देने के नाम पर 88 छात्राओं के कपड़े उतरवाएं वो भी क्लास में सारे स्टूडेंट्स के सामने।
सागली के एक स्कूल में हुई है ये घटना
टीचर्स द्वारा बच्चों को सजा देने के अजीब-गरीब तरीके सामने आते रहे हैं। लेकिन अरुणाचल प्रदेश के सागली के इस स्कूल की घटना चौंकाने वाली और नागवार गुजरने वाली है। खबर मिली है कि सागली के एक स्कूल में एक टीचर ने छात्राओं को सजा देने के तौर पर पूरे स्कूल के सामने जरबदस्ती उनके कपड़े उतरवाए। इस बात की खबर जो पुलिस को लगी तो वहीं की पुलिस ने बुधवार को मामले की जांच के आदेश दिए। पापुम पारे जिले के तानी हप्पा एरिया के स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ ऑल सागली छात्र संघ (एएसएसयू) के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद जांच के आदेश दिए गए।
Read more: हर महिला जानें अपने इन कानूनी अधिकारों के बारे में और इस्तेमाल करें क्योंकि अब समझौता नहीं कर सकते
अश्लील कमेंट्स करने पर दी गई थी सजा
ऑल पापुम पारे जिले के छात्र संघ ने बताया कि ऐसा सजा अश्लील कमेंट्स करने के कारण दी हई थी। लेकिन अश्लील कमेंट्स करने की सजा अश्लीलता के द्वारा ही क्यों दी गई?
खैर, मामला ये है कि पिछले गुरुवार को, लड़कियों के आवासीय स्कूल में कथित रूप से तीन टीचर्स को हेड टीचर और दूसरे छात्र से जुड़े हुए अश्लील कमेंट्स का एक नोट मिला था। बताया जा रहा था कि यह नोट क्लास VI और VII के छात्राओं के बीच पास किया जा रहा था। इस नोट के बारे में सभी छात्राओं से पूछा गया था लेकिन जब उचित जवाब नहीं मिला तो टीचर्स ने इन दोनों क्लास के सभी 88 छात्राओं को कपड़े उतारने की सजा दी। जब इन छात्राओं ने कपड़े उतारने से मना कर दिए तो स्कूल के टीचर्स ने जबरदस्ती दूसरे स्टूडेंट्स के सामने इन छात्राओं के कपड़े उतरवाए।
ऑल पापुम पारे जिले के एसपी तुम्मे अमो ने कहा, ASSU ने सागली में सोमवार को इस घटान के लिए एक एफआईआर दर्ज कराया था। इस केस को इटानगर महिला पुलिस स्टेशन में रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना के बारे में छात्राओं और उनके पैरेंट्स से पूछा जाएगा। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों