herzindagi
school girl harrased by teacher ARTCILE V

शिक्षक है या भक्षक, सजा देने के बहाने 88 छात्राओं से उतरवाए कपड़े

20वीं सदी में स्कूली शिक्षकों द्वारा बच्चों को सजा देने के तरीके सवालों के घेरे में रहे हैं। और सवालों के घेरे में हो भी क्यों ना अगर शिक्षक ऐसे सजा देने लगे जैसे अरुणाचल प्रदेश में एक शिक्षक ने 88 छात्राओं को दी है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-16, 15:01 IST

स्कूल में टीचर्स देवारा बच्चों को मारने और पीटने की कबरे हमेशा से सुर्खियां बनते रही हैं। और बने भी क्यों ना... आखिर हम जागरुक जो हो गए हैं। लेकिन मारने-पीटने की सजा के अलावा टीचर्स जब ऐसे सजा देने लगे तो क्या कहा जाए?हाल ही में खबर आई है कि अरुणाचल प्रदेश के शिक्षक ने भक्षक की तरह काम किया है। इस शिक्षक ने सजा देने के नाम पर 88 छात्राओं के कपड़े उतरवाएं वो भी क्लास में सारे स्टूडेंट्स के सामने।  

सागली के एक स्कूल में हुई है ये घटना

टीचर्स द्वारा बच्चों को सजा देने के अजीब-गरीब तरीके सामने आते रहे हैं। लेकिन अरुणाचल प्रदेश के सागली के इस स्कूल की घटना चौंकाने वाली और नागवार  गुजरने वाली है। खबर मिली है कि सागली के एक स्कूल में एक टीचर ने छात्राओं को सजा देने के तौर पर पूरे स्कूल के सामने जरबदस्ती उनके कपड़े उतरवाए। इस बात की खबर जो पुलिस को लगी तो वहीं की पुलिस ने बुधवार को मामले की जांच के आदेश दिए। पापुम पारे जिले के तानी हप्पा एरिया के स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ ऑल सागली छात्र संघ (एएसएसयू) के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद जांच के आदेश दिए गए।

Read more: हर महिला जानें अपने इन कानूनी अधिकारों के बारे में और इस्तेमाल करें क्योंकि अब समझौता नहीं कर सकते

अश्लील कमेंट्स करने पर दी गई थी सजा

ऑल पापुम पारे जिले के छात्र संघ ने बताया कि ऐसा सजा अश्लील कमेंट्स करने के कारण दी हई थी। लेकिन अश्लील कमेंट्स करने की सजा अश्लीलता के द्वारा ही क्यों दी गई? 

खैर, मामला ये है कि पिछले गुरुवार को, लड़कियों के आवासीय स्कूल में कथित रूप से तीन टीचर्स को हेड टीचर और दूसरे छात्र से जुड़े हुए अश्लील कमेंट्स का एक नोट मिला था। बताया जा रहा था कि यह नोट क्लास VI और VII के छात्राओं के बीच पास किया जा रहा था। इस नोट के बारे में सभी छात्राओं से पूछा गया था लेकिन जब उचित जवाब नहीं मिला तो टीचर्स ने इन दोनों क्लास के सभी 88 छात्राओं को कपड़े उतारने की सजा दी। जब इन छात्राओं ने कपड़े उतारने से मना कर दिए तो स्कूल के टीचर्स ने जबरदस्ती दूसरे स्टूडेंट्स के सामने इन छात्राओं के कपड़े उतरवाए। 

ऑल पापुम पारे जिले के एसपी तुम्मे अमो ने कहा,  ASSU ने सागली में सोमवार को इस घटान के लिए एक एफआईआर दर्ज कराया था। इस केस को इटानगर महिला पुलिस स्टेशन में रेफर कर दिया गया है। पूरी घटना के बारे में छात्राओं और उनके पैरेंट्स से पूछा जाएगा। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।