(why salt should be kept in glass container) रसोईघर में नमक बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका इस्तेमाल में खाने में विशेष रूप से किया जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी नमक को बेहद अहम बताया गया है। इसके उपयोग से ग्रह दोष के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव से बचा सकता है। अब ऐसे में सवाल है कि कांच के बर्तन में ही नमक को क्यों रखना शुभ माना जाता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
कांच के बर्तन में नमक रखने के लाभ (Benefits of Keeping Salt)
- कांच के बर्तन में नमक रखने से धन लाभ हो सकता है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।
- कांच के बर्तन में नमक रखने से सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है और नकारात्मक प्रभाव से भी बचा जा सकता है।
- अगर आप कांच के बर्तन में नमक रखते हैं, तो इससे रोग दोष से छुटकारा मिल सकता है और जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो सकती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।
- कांच के बर्तन में नमक रखने से घर की सुख-शांति बनी रहती है और परिवार में चल रहे कलह-क्लेश से भी छुटकारा मिल सकता है। इसलिए नमक को हमेशा कांच के बर्तन में रखें।
इस दिशा में रखें नमक का जार (Keep the jar of salt in this direction)
- अगर आप कांच के बर्तन में नमक रख रहे हैं, तो इसे पश्चिम दिशा में रखें। इससे शनिदोष (शनिदोष उपाय) से छुटकारा मिल सकता है और कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति भी मजबूत हो सकती है। इतना ही नहीं, पश्चिम दिशा में कांच की बरनी रखने से माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) बेहद प्रसन्न हो सकती है और धन लाभ भी हो सकता है। इसके अलावा आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - नमक के पानी के ये चमत्कारी टोटके कर देंगे मालामाल, जानें कैसे
- शनिवार के दिन नमक का पोंछा लगाने से घर में चल रही सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - ज्योतिष के उपायों में क्यों किया जाता है नमक का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे
- कांच के बर्तन में रखें नमक को पूर्व दिशा में रखने से भी लाभ हो सकता है। इससे व्यक्ति को मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है और कुंडली में स्थित ग्रह दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।
इस दिन करें नमक का दान (Donate Salt in these Days)
नमक का दान शुक्रवार, शनिवार के दिन विशेष रूप से करें। ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन नमक का दान करने से शुक्रदोष से छुटकारा मिल सकता है और शनिवार के दिन नमक का दान करने से शनि दोष से छुटकारा मिल सकता है। इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों