ज्योतिष के उपायों में क्यों किया जाता है नमक का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

Significance Of Salt In Astrology: नमक का इस्तेमाल घर के कई दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है। ज्योतिष में इससे जुड़े कई उपाय होते हैं जो आपके जीवन को खुशहाल बनाए रखने में मदद करते हैं। 

salt significance in astrology tips

नमक हमारे किचन में इस्तेमाल होने वाली वो सामग्री होती है जिसके बिना खाने का स्वाद ही अधूरा होता है। नमक का इस्तेमाल न सिर्फ आपके किचन में किया जाता है बल्कि ये वास्तु और ज्योतिष में भी बहुत महत्वपूर्ण होता है।

ज्योतिष शास्त्र में नमक का उपयोग भौतिक उपकरण के बजाय प्रतीकात्मक और अनुष्ठान तत्व के रूप में किया जाता है। यह सफाई, सुरक्षा और ऊर्जा शुद्धि से जुड़ी विभिन्न सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रथाओं के रूप में महत्व रखता है।

ऐसा माना जाता है कि नमक में नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने की क्षमता होती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें ज्योतिष में नमक के महत्व के बारे में और इसके इस्तेमाल ये कौन से दोषों से मुक्ति मिल सकती है।

नकारात्मकता को दूर करता है नमक

how to remove negativity from salt

कई बार आपके घर में नकारात्मक भावनाएं बढ़ जाती हैं और छोटी-छोटी बातों पर परिवार के सदस्य आपस में लड़ाई करने लगते हैं। कई बार आपकी मौजूदा संपत्ति धीरे-धीरे कम होने लगती है और बिना वजह मानसिक तनाव होने लगते हैं।

ऐसे में एक बाल्टी पानी में सेंधा नमक डालें और इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। इस पानी से पोछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जाओं से मुक्ति मिलती है। यही नहीं यदि आप रात के समय किचन में नमक के पानी से पोछा लगाती हैं तो उससे भी आपके घर में खुशहाली बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें: नमक के पानी के ये चमत्कारी टोटके कर देंगे मालामाल, जानें कैसे

नमक के इस्तेमाल से रिश्ते होते हैं मजबूत

अगर आपके परिवार के सदस्यों के बीच बिना वजह ही झगड़े होते रहते हैं या आपके रिश्तेदार आपसे खुश नहीं रहते हैं तो आप अपने मुख्य द्वार पर पानी में नमक डालकर एक कटोरा भरकर रखें। इससे सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जाओं से छुटकारा मिल सकता है।

वास्तु दोष के प्रभाव को कम करता है नमक

salt for negative energy

नमक आपके घर से नकारात्मकता को कम करता है। वास्तु के अनुसार, यदि आपके घर के उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में कमरे या बाथरूम हैं, तो आप कभी भी समृद्ध नहीं हो पाएंगे और आपके घर में कभी भी स्थिरता नहीं आएगी।

इसलिए, यदि आप किसी बर्तन या बर्तन में नमक रखकर इन दिशाओं में रखते हैं, तो यह नकारात्मक ऊर्जा को संतुलित करने में मदद करता है जिससे सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। यह सारी नकारात्मकता को अवशोषित कर लेता है और घर में सकारात्मक वातावरण को जन्म देता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या नमक के पानी से पोछा लगाने से दूर होती है नकारात्मकता? जानें क्या कहता है शास्त्र

सफाई और शुद्धि का स्रोत है नमक

नमक का उपयोग घर की सफाई और ऊर्जा की शुद्धि के लिए किया जाता है। किसी स्थान के चारों ओर नमक छिड़कने या सफाई के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी में इसे मिलाने से सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और अधिक सामंजस्यपूर्ण वातावरण बनाने में मदद मिल सकती है।

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि नहाने के पानी में नमक मिलाने से आपका ऊर्जा क्षेत्र शुद्ध हो जाता है और आपके द्वारा ग्रहण की गई कोई भी नकारात्मकता दूर हो जाती है।

सुरक्षात्मक सीमाएं बनता है नमक

कुछ परंपराओं में, नमक का उपयोग स्थानों या वस्तुओं के चारों ओर सुरक्षात्मक कवच बनाने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजे या खिड़कियों पर नमक की एक रेखा खींची जा सकती है।

ये आस-पास के वातावरम को सुरक्षित करने में मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि कमरे के कोनों में या प्रवेश द्वार के पास नमक के पानी का कटोरा रखने से नकारात्मक ऊर्जा शांत हो जाती है। नमक इन ऊर्जाओं को अवशोषित और समाहित कर लेता है, जिससे घर के निवासियों को प्रभावित होना पड़े।

समृद्धि के लिए किचन में करें ज्योतिष का ये उपाय

salt water remedies to remove negative energy

यदि आप घर की समृद्धि बनाए रखना चाहती हैं तो किचन में कम से कम 5 किलो खड़ा नमक एक लाल कपड़े में बांधकर ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न पड़े। इस नमक को हमेशा अपने किचन में रखें और एक साल के बाद इसे किसी नदी में प्रवाहित करके नए कपड़े में नमक बांधकर रख दें।

इस उपाय से आपके घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आपको कई दोषों से मुक्ति मिलती है। यह उपाय आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने में भी मदद करता है।

ज्योतिष में नमक का इस्तेमाल अलग तरीकों से लिया जाता है। बुरी नजर से बचाने के साथ नमक घर की नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने में भी मदद करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP