Astro Remedies: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है।
ठीक ऐसे ही शनिवार का दिन शनिदेव की पूजा-आरधना और उनकी कृपा के लिए जाना जाता है।
शनिवार के दिन अगर शनिदेव की पूजा पूरी श्रद्धा से की जाए तो साढ़े साती से मुक्ति मिल जाती है।
वहीं, कुंडली में मौजूद शनि दोष भी दूर हो जाता है और व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आने लगती है।
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा के साथ-साथ कुछ सरल और अचूक उपाय भी किये जा सकते हैं।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शनिवार के दिन लौंग से जुड़े उपाय करने चाहिए।
शनिवार के दिन लौंग के उपाय करने से शीघ्रता से शनि दोष कुंडली से खत्म होने लगता है।
शनि दोष से मुक्ति के लिए सरसों के तेल में जलाएं लौंग
- शनिवार के दिन एक दीपक लें, फिर उसमें 4 लौंग लें और सरसों का तेल डालें।
- दीपक को जलाएं और हनुमान जी की आरती उतारें। हनुमान चालीसा भी पढ़ें।
शनि दोष से मुक्ति के लिए बाहर जाते वक्त मुंह में डालें लौंग
- शनिवार के दिन रोजाना मुंह में 2 लौंग रखकर ही घर से बाहर कहीं भी जाएं।
- इसके अलावा, काले कपड़े में भी 2 लौंग अलग से लपेटकर अपनी जेब में रखें।

शनि दोष से मुक्ति के लिए मां लक्ष्मी को अर्पित करें लौंग
- शनिवार के दिन मां लक्ष्मी को घी के दीपक में लौंग जलाकर अर्पित करें।
- ऐसा करने से शनि दोष तो दूर होगा ही, साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधरेगी।

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन दान करें लौंग
- शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन लौंग का दान करना चाहिए।
- लौंग के साथ-साथ आप अपनी क्षमता अनुसार काले काले तिल (काले तिल के उपाय) का दान भी करें।
शनि दोष से मुक्ति के लिए घर में चारों तरफ घुमाएं लौंग
- शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए 5 लौंग और कपूर को जलाकर घर में घुमाएं।
- ध्यान रहे कि इस दौरान आपको निरंतर शनिदेव के मंत्रों का जाप करते रहना है।
अगर आप भी शनि दोष से परेशान हैं और जीवन में संकटों से घिरे हुए हैं तो इस लेख में बताये गये विशेष मसाले के उपाय ज़रूर करें। इससे न सिर्फ शनि दोष शांत होगा बल्कि शनिदेव की कृपा भी आपके पूरे परिवार पर बरसेगी। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों