पूजा-पाठ से लेकर लगभग सभी धार्मिक कार्यों में काले तिल का इस्तेमाल किया जाता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानें इसके कुछ जबरदस्त उपाय, जिनसे आपकी किस्मत बदल सकती है।
शनि दोष को दूर करने के लिए
अगर शनि आप पर भारी है तो हर शनिवार काले तिल को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल के साथ काले तिल डालें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस दौरान 'ऊँ नम: शिवाय' मंत्र जाप करें। इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही नौकरी में आ रही बाधा भी दूर होती है।
घर की शांति के लिए
अगर घर में कलह का माहौल है तो उसे दूर करने के लिए दूध में काले तिल को मिलाकर पीपल पेड़ को अर्पित करें। साथ ही ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे धर में शांति व खुशनुमा वातावरण बनेगा।
बच्चों की नजर उतारने के लिए
बच्चे को लग गई है नजर तो एक नींबू को बीच से काट लें और उसके एक भाग पर तिल लगाकर काले धागे से बांध दें। फिर उल्टी तरफ से नींबू करके 7 बार उगारे और फिर कहीं दूर स्थान पर फेंक दें।
काम में सफलता के लिए
अगर किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो एक मुट्ठी काला तिल लेकर जाएं और किसी काले कुत्ते को खाने दें। अगर कुत्ता न मिले तो जल में प्रभाहित कर दें। ध्यान रहे तिल वापस घर लेकर नहीं आना है।
धन की तंगी से बचने के लिए
धन की तंगी को दूर करने के लिए हर शनिवार काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांधकर किसी गरीब को दान करें। ऐसा करने से आपको लाभ जल्द मिलेगा।
रोग से मुक्ति के लिए
अगर घर का कोई सदस्य बीमार है तो शनिवार को जौ का सवा पाव आटा लें और उसमें काले तिल मिलाकर रोटी बना लें। पकाने के बाद रोटी पर थोड़ा सा तिल का तेल और गुड़ डालकर बीमार व्यक्ति को 7 बार उबारें और फिर किसी भैंस को खिला दें।
आप भी काले तिल के इन उपायों को आजमाकर खुशहाल रह सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com