Chaura Bazar Ludhiana: हर राज्य में एक न एक ऐसा मार्केट होता है, जहां राज्य के हर कोने से लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं। जैसे-दिल्ली का चांदनी चौक या लाजपत नगर मार्केट, मुंबई का कोलाबा कॉजवे मार्केट या फिर लोखंडवाला मार्केट में देश के हर कोने से लोग शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं।
पंजाब के लुधियाना में मौजूद 'चौरा बाजार' भी काफी प्रसिद्ध माना जाता है। पिछले कई दिनों से यह मार्केट कुछ अधिक ही चर्चा का केंद्र बना हुआ है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर यह मार्केट इतना क्यों फेमस है।
इस आर्टिकल में हम आपको लुधियाना में मौजूद चौरा मार्केट की खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ में यह भी बताने जा रहे हैं कि यहां क्या-क्या चीजें सस्ती मिलती हैं।
चौरा बाजार का इतिहास (History of Chaura bazar)
चौरा बाजार की खासियत के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि इसका इतिहास क्या है। दरअसल, चौरा बाजार के बारे में बोला जाता है कि इसका इतिहास 19 वीं सदी से है।
माना जाता है कि 19 वीं सदी में यहां हिंदुस्तान के लगभग हर प्रांत से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते थे, क्योंकि यहां चीजें बहुत कम दाम पर मिल जाती थी। जैसे-जैसे समय बिताता गया वैसे-वैसे यह मार्केट लोगों के बीच और भी लोकप्रिय होने लगा।
इसे भी पढ़ें:भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र
चौरा बाजार के बारे में? (About Chaura bazar)
चौरा बाजार सिर्फ लुधियाना में नहीं बल्कि, पूरे राज्य का एक फेमस और सबसे सस्ता स्ट्रीट मार्केट है। यह स्ट्रीट मार्केट इस कदर फेमस है कि यहां पंजाब से सटे अन्य राज्यों के लोग भी खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।(ये हैं मोहाली के सस्ते मार्केट्स)
चौरा बाजार सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि फर्नीचर, होम डेकोरेटिव का सामान, किचन का सामान और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि कई चीजों के लिए फेमस माना जाता है। आपको बता दें कि यह बाजार सैकड़ों दुकानों से बना हुआ है।
चौरा बाजार की खासियत (Why Chaura Bazar is famous)
चौरा बाजार की सबसे बड़ी खासियत है यहां मिलने वाले ऊनी कपड़े। कहा जाता है कि यहां मिलने वाले ऊनी कपड़े पूरे देश में जाते हैं। इसलिए यहां शॉल, चादर, स्वेटर या जैकेट आदि कपड़े खरीदने भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कहा जाता है कि यहां 300-500 रूपये के बीच में बेहतरीन जैकेट मिल जाते हैं।
चौरा बाजार सिर्फ ऊनी कपड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि मेकअप के सामान के लिए काफी सस्ता स्ट्रीट मार्केट माना जाता है। कहा जाता है कि 2-3 हजार में झोला भाकर मेकअप का सामान खरीद सकते हैं। यहां इलेक्ट्रिक सामान भी बहुत कम दाम पर मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:अमृतसर घूमने जा रहे हैं तो इन सस्ते मार्केट में जमकर करें शॉपिंग
ब्राइडल शॉपिंग के लिए बेस्ट मार्केट
चौरा बाजार जिस तरह ऊनी कपड़े या मेकअप के सामानों के लिए फेमस है थी उसी तरह ब्राइडल शॉपिंग के लिए भी फेमस है। कहा जाता है कि इस मार्केट में 10-15 हजार के बीच में एक से एक बेहतरीन और शानदार लहंगे मिल जाते हैं।(ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!)
चौरा बाजार में हर तरह की साड़ियों का भी खरीदारी कर सकते हैं। यहां थोक में भी साड़ी मिलती है। दुल्हन के अलावा दूल्हा के लिए भी यहां से सस्ते में शेरवानी या कोट-पेंट की खरीदारी कर सकते हैं।
नोट: प्रत्येक रविवार के दिन यह बाजार बंद रहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों