अमृतसर घूमने जा रहे हैं तो इन सस्ते मार्केट में जमकर करें शॉपिंग

Markets In Amritsar Punjab: अगर आप भी अमृतसर घूमने के लिए जा रहे हैं इस शहर में मौजूद इन सस्ते और फेमस मार्केट में जमकर शॉपिंग कर सकते हैं।  

 

cheapest markets in amritsar punjab

Cheapest Markets In Amritsar: पंजाब का अमृतसर शहर अपनी खूबसूरती और सांस्कृतिक विरासत के लिए ही सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फेमस है। अमृतसर में विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर होने के चलते हर महीने लाखों सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अमृतसर सिर्फ ऐतिहासिक जगहों के लिए नहीं, बल्कि यहां मौजूद सस्ते और फेमस मार्केट भी काफी फेमस माने जाते हैं। यहां मौजूद मार्केट में हर समय सैलानियों की भी भीड़ मौजूद रहती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको अमृतसर के कुछ फेमस और सस्ते मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घूमने के साथ-साथ सस्ते में जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

लाहोरी गेट बाजार (Lahori Gate Market)

Lahori Gate Market

अमृतसर का लाहोरी गेट मार्केट एक सस्ता और काफी पुराना मार्केट माना जाता है। यह मार्केट सस्ते-सस्ते कपड़ों से लेकर फुटवियर तक के लिए फेमस है। यहां से पंजाबी फुलकारी चुन्नी लगभग 100-150 रुपये और एक से एक बेहतरीन जुत्ती लगभग 200-300 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।

लाहोरी गेट बाजार सिर्फ कपड़े या फुटवियर ही नहीं, बल्कि हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लिए बेस्ट मार्केट माना जाता है। घर को सजाने के लिए 300-400 रुपये के बीच में एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर्यटक भी भारी संख्या में खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।(भारत के 8 फेमस चोर बाजार)

  • पता-लाहोरी गेट बाजार, अमृतसर

शास्त्री मार्केट (Shastri Market)

Shastri Market

अमृतसर का शास्त्री मार्केट में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि अन्य शहर से भी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते रहते हैं। यह मार्केट इतना फेमस है कि इसे अमृतसर का दिल भी कहा जाता है, क्योंकि यह सबसे सस्ते और व्यस्त मार्केट में एक है।

इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां बहुत कम कीमत पर पटियाला और सूती सलवार की खरीदारी कोई भी कर सकता है। इसके अलावा ज्वेलरी और फुटवियर के लिए भी यह मार्केट काफी लोकप्रिय है। यहां होलसेल में भी कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा शास्त्री मार्केट इलेक्ट्रॉनिक सामान की भी खरीदारी कर सकते हैं।

  • पता- कटरा अहलूवालिया के पास, अमृतसर, पंजाब-143006

गुरु बाजार (Guru Bazaar)

Guru Bazaar

अमृतसर का गुरु मार्केट एक प्राचीन मार्केट होने के साथ-साथ एक बेस्ट लोकल मार्केट भी है। कहा जाता है कि अमृतसर में अगर किसी को भी सस्ते में टी-शर्ट, जींस, पौजामा, कुर्ती और सलवार सूट खरीदना होता है तो सबसे पहले गुरु बाजार का ही रुख करते हैं।(मोहाली के फेमस और सस्ते मार्केट्स)

गुरु बाजार में 200-300 रुपये के बीच में टी-शर्ट, पैजामा और शर्ट के अलावा अन्य कई कपड़े मिल जाते हैं। इस मार्केट में घर को सजाने के लिए लाइट्स आदि डेकोरेटिव आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। शादी की शॉपिंग के लिए भी इस मार्केट का रुख कर सकते हैं। बर्तन भी यहां बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। गुरु बाजार में शॉपिंग के अलावा स्ट्रीट फ़ूड का मजा लेना न भूलें।

  • पता-कटरा अहलूवालिया के पास, अमृतसर, पंजाब-143006

इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं भारत की इन यूनीक मार्केट्स के बारे में

हॉल बाजार (Hall Bazar)

Hall Bazar

हॉल बाजार को अमृतसर शहर का एक बेस्ट मार्केट माना जाता है। यह मार्केट पंजाबी परिधान के लिए काफी फेमस है। यहां आप पंजाबी सूट 400-600 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह मार्केट पटियाला सूट के लिए बेस्ट मार्केट माना जाता है।

लेटेस्ट कपड़ों के अलावा घर को सजाने के लिए सामान की भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां से सेकेंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी भी बहुत कम दाम पर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP