पंजाब का मोहाली शहर खूबसूरती और अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। मोहाली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड होने के चलते यहां लाखों लोग क्रिकेट देखने और घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
पंजाब के मोहाली शहर में ऐसे कई फेमस और सस्ते मार्केट्स हैं जहां कपड़े से लेकर खाने-पीने के सामान, घर को सजाने के सामान आदि बहुत काम कीमत में मिल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मोहाली के कुछ फेमस और सस्ते मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी कम पैसे में जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
जनता मार्केट (Janata Market)
जनता मार्केट मोहाली शहर का एक फेमस और काफी प्राचीन मार्केट है। यह मार्केट सस्ते-सस्ते कपड़ों के लिए आसपास के शहरों में भी फेमस है। कहा जाता है कि यहां 200 से लेकर 400 रुपये के बीच में एक से एक बेहतरीन वूलन जैकेट, स्वेटर आदि सर्दी के कपड़े मिल जाते हैं। सिर्फ वूलन ही नहीं बल्कि टी-शर्ट, शर्ट और जींस भी सस्ते में मिल जाते हैं।
जनता मार्केट में सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि घर को सजाने के लिए हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी बहुत कम कीमत में कर सकते हैं। पंजाबी फुटवियर भी 200-300 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।
- पता-फेज 3बी-1, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, पंजाब- मोहाली-160060
गुरुनानक मार्केट (Gurunanak Market)
मोहाली में मौजूद गुरुनानक मार्केट में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि अन्य शहर से भी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते रहते हैं। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि यहां पंजाबी ड्रेस बहुत कम दाम पर मिलते हैं।
यह मार्केट सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए भी फेमस है। यहां आप सेकंड हैण्ड मोबाइल, लैपटॉप आदि चीज 1000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट से आप बहुत कम कीमत में गिफ्ट आइटम्स की भी खरीदाकरी कर सकते हैं। (सूरत के फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स)
- पता-सेक्टर 55, मोहाली गांव, मोहाली-160055
खोखा मार्केट (Khokha Market)
मोहाली का खोखा बाज़ार एक प्राचीन मार्केट होने के साथ-साथ एक बेस्ट स्ट्रीट मार्केट भी है। अगर आप 100-200 रुपये के बीच में टी-शर्ट, पैजामा, शर्ट या फिर स्वेटर खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको एक्सप्लोर ज़रूर करना चाहिए।
खोखा मार्केट में आप हैंड बैग और हैंडीक्राफ्ट से लेकर घर को सजाने के लिए सामान बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। सालगिरह, जन्मदिन आदि विशेष मौके पर किसी को गिफ्ट देने के लिए आप 200-300 रुपये के अंदर गिफ्ट आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
मोहाली के इन मार्केट्स को भी एक्स्प्लोर करें
जनता मार्केट, गुरुनानक मार्केट और खोखा मार्केट को एक्सप्लोर करने के अलावा अन्य ऐसे कई मार्केट्स हैं जहां आप बहुत कम कीमत में खरीदारी कर सकते हैं। फेज 1 लोकल मार्केट., मिनी मार्केट फेज 3 और सेक्टर-62 मार्केट को भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं। (चंडीगढ़ के फेमस मार्केट्स)
इन मार्केट में कपड़े से लेकर घर को सजाने, किचन के सामान, गिफ्ट्स आइटम्स, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फुटवियर की खरीदारी भी बहुत कम पैसे में कर सकते हैं। इन मार्केट्स में सिर्फ खरीदारी ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट पंजाबी भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।
Image Credit:(@tribuneindia,treebo)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों