ये हैं चंडीगढ़ के फेमस और सस्ते मार्केट्स, जमकर करें खरीदारी

अगर आप भी चंडीगढ़ के फेमस और सस्ते मार्केट्स में खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां ज़रूर पहुंचें। 

best street markets in chandigarh

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ अपनी अनोखी संस्कृति के लिए भारत भर में फेमस है। यह एक ऐसा शहर है जहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए भी पहुंचते हैं। यह शहर घूमने-फिरने के साथ-साथ खाने-पीने और शॉपिंग करने के मामले में भी खूब लोकप्रिय है।

चंडीगढ़ में ऐसे कई स्ट्रीट मार्केट है जहां खरीदारी के लिए सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि अन्य शहर से भी लोग पहुंचते हैं।

इस लेख में हम आपको चंडीगढ़ में स्थित कुछ फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जमकर खरीदारी कर सकते हैं। आइए इन मार्केट के बारे में जानते हैं।

शास्त्री मर्केट

street market in chandigarh

चंडीगढ़ का शास्त्री मार्केट सबसे पुराने और सबसे प्राचीन बाजार में से एक है। यह फेमस मार्केट पारंपरिक पंजाबी ड्रेस के साथ-साथ अन्य कई चीजों के लिए फेमस है।

यहां लेटेस्ट पंजाबी ड्रेस के अलावा घर को सजाने के लिए सामान या किचन एप्लायंस भी बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं। इस मार्केट के बारे में कहा जाता है कि पंजाबी जूती, चमड़े के बैग और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लिए भी फेमस है।

  • पता-सेक्टर 22
  • नोट: कहा जाता है कि सोमवार यह मार्केट बंद रहता है।

पालिका बाजार

street market in chandigarh in hindi

दिल्ली में स्थित पालिका बाजार जिस तरह फेमस है ठीक उसी तरह चंडीगढ़ का पालिका बाजार भी बहुत फेमस है। यह मार्केट कपड़े, किचन एप्लायंस के साथ-साथ सस्ते फल और सब्जियों के फेमस है।

आपको बता दें कि यहां सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं क्योंकि, टी-शर्ट, शर्ट और जींस के साथ-साथ फॉर्मल ड्रेस भी बहुत कम कीमत में मिलते हैं।(विश्व के सबसे महंगे बाजार)

  • पता-सेक्टर 19-डी, चंडीगढ़

रेहड़ी मार्केट

street market in chandigarh for shopping in hindi

चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में मौजूद रेहड़ी मार्केट भी एक फेमस और सस्ता मार्केट है। इस मार्केट में आप 100-300 रुपये के अंदर पंजाबी सूट के अलावा टी-शर्ट भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि यह मार्केट कपड़ों के अलावा आभूषण, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए बहुत फेमस है। कई दुकानों में सेकंड हैंड इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बहुत कम कीमत में मिल जाते हैं।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)

इसे भी पढ़ें:भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र

चंडीगढ़ के इन मार्केट में भी खरीदारी करने पहुंचें

street market in chandigarh for shopping

शास्त्री मर्केट, पालिका बाजार और रेहड़ी मार्केट के अलावा अन्य कई फेमस मार्केट में खरीदारी के लिए जा सकते हैं। जैसे- फर्नीचर मार्केट, पटेल मार्केट और शॉपिंग सेंटर सेक्टर 17 में भी जमकर शॉपिंग कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit(@treebo,handigarhbytes)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP