भारत के हर लगभग सभी हिस्सों में इस समय शादियों का समय चल रहा है। ऐसे में शादियों के सीजन में सबसे बड़ी समस्या होती है कि शादी के लिए किस जगह से शॉपिंग करें और वो भी कम बजट में। खासकर इस मामले में महिलाएं कुछ अधिक ही सही मार्केट की तलाश में रहती हैं। महिलाएं कुछ ऐसी जगहों की तलाश में हमेशा रहती हैं, जहां शादी से जुड़ी हर चीज जैसे-डिजाइनर ड्रेस, मॉडर्न सामान, स्टाइलिश कपड़े, आभूषण, मेकअप सामान आदि के साथ-साथ पारंपरिकता वेश-भूषा भी आसानी से खरीद सके। अगर आप भी कुछ ऐसी ही जगहों की तलाश में है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ प्रमुख जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप एक से एक शानदार ड्रेस के साथ सस्ते में खरीदारी कर सकती हैं। आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं-
मुंबई
परिवार के साथ एक लड़की के लिए शादी किसी सपने से कम नहीं होता है। हर लड़की की ख्वाहिस होती है कि शादी के दिन वो कुछ ऐसी दिखे कि उसके चेहरे के साथ उसके ड्रेस से किसी की भी नज़र ही नहीं हटे। वेडिंग आउटफिट्स को लेकर मुंबई में सपना पूरा हो जाता है। यहां ऐसे कई मार्केट है, जहां आप बहुत कम दामों में अच्छे से खरीदारी कर सकती हैं। यहां आपको डिजाइनर्स लहंगे, ज्वेलरी के साथ-साथ ब्रांडेड मेकअप सामान भी सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएगी। मुंबई में आप गोरेगांव, मलाड, ठाणे या लोखंडवाला जैसी जगहों पर खरीदारी करने जा सकती है। इन जगहों पर आप एकदम इत्मिनान से अच्छे से जांच-परख के शादी के लिए कपड़े खरीद सकती हैं।
सूरत
भारत में किसी भी आभूषण को खरीदने के लिए सूरत शहर को बेस्ट माना जाता है। अगर आप अपनी शादी के लिए एक से एक बेहतरीन आभूषण की दुकान की तलाश में है, तो फिर सूरत आपको ज़रूर जाना चहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूरत को डायमंड के लिए काफी प्रसिद्ध बाज़ार माना जाता है। डायमंड के अलावा आप सूरत में सिल्क साड़ी की भी खरीदारी कर सकती हैं। शादी के सीजन में यहां लाखों लोग आभूषण के साथ वेडिंग आउटफिट्स की खरीदारी करने आते हैं। शादी के लिए आप सूरत में वेस्टर्न ड्रेस की भी खरीदारी कर सकती हैं।
दिल्ली
देश की राजधानी में भी आप बेहद ही सस्ते में शादी की शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं। दिल्ली में देश भर से लोग शादी की शॉपिंग करने आते हैं क्यूंकि यहां अन्य शहरों के मुकाबले बहुत ही अच्छी क्वालिटी के लहंगे, साड़ी और आभूषण मिल जाते हैं। शादी के साथ दिल्ली में आप मेहंदी या किसी अन्य फंक्शन के लिए भी खरीदारी कर सकती हैं। चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर, सरोजनी नगर मार्केट ऐसी कुछ प्रमुख जगहे हैं जहां आप कम बजट में शादी की ड्रेसेस से लेकर ज्वेलरी, फुटवेयर आदि की खरीदारी कर सकती हैं। चांदनी चौक में कुछ ऐसी भी दुकाने हैं, जहां आप मनीष मल्होत्रा, रितु कुमार जैसे फैशन डिजानर्स के कॉपी ड्रेस को दस से बारह हज़ार के बीच में आसानी से खरीद सकती हैं। लाजपत नगर में आप एक से एक बेहतरीन फुटवेयर की खरीदारी कर सकती हैं। दिल्ली के इन बाज़ारों में आपको डिजाइनर बुटीक भी आसानी से मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें:वेडिंग के लिए डिजाइनर आउटफिट खरीदने का है मन तो पहले इन बातों पर करें फोकस
बनारस
शादी की ड्रेस में अगर आप क्लासिक और एलिगेंस दिखाना चाहते हैं, तो आप शॉपिंग के लिए बनारस पहुंचें। यहां आपको एक से एक बेहतरीन और शानदार साड़ियों के अलावा दुल्हन के लिए लहंगोंकी शॉपिंग कर सकती हैं। यहां आप बहुत कम बजट में इन सामानों को खरीद सकती हैं। इसके लिए आप सुंदरपुर, निची बाग और लहुराबीर जैसी जगहों पर जाकर खरीदारी कर सकती हैं। इसके अलावा आप जयपुर के साथ-साथ कोलकाता में भी ब्राइडल वियर खरीदने के लिए जा सकती हैं। इन जगहों पर भी ब्राइडल कलेक्शन की कीमत अधिक नहीं होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@i.pinimg.com,www.easemytrip.com,i.pinimg.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों