herzindagi
bridal lehenga shopping Main

Bridal Shopping: बेस्ट ब्राइडल लहंगा चुनना चाहती हैं तो शॉपिंग के वक्त ना करें ये 5 गलतियां

अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे में दिखना चाहती हैं सबसे स्पेशल, तो लहंगे की शॉपिंग करते हुए ना करें ये 5 गलतियां
Editorial
Updated:- 2019-11-25, 18:52 IST

अपनी शादी के लिए हर महिला ढेर सारे सपने संजोती है। रिंग सेरेमनी से लेकर हल्दी, मेहंदी और फिर शादी के दिन के लहंगे के लिए दुल्हन काफी रिसर्च करती हैं और अपने लिए बेस्ट लुक चुनती हैं। शादी में हर किसी की निगाहें दुल्हन पर ही टिकी होती हैं। अपने लिए परफेक्ट लहंगा चुनने के लिए महिलाएं काफी पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं। इसके लिए बड़े बुटीक्स से लेकर डिजाइनर शोरुम्‍स हर जगह महिलाएं ढेर सारे लहंगे देखती हैं। लहंगे के रंग से लेकर उसके डिजाइन और उसकी चोली के स्टाइल तक, हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है। लेकिन कई बार बहुत रिसर्च करने के बाद भी लहंगे की शॉपिंग में कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से महिलाएं बाद में पछताती हैं। लहंगा खरीदने के बाद किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए इन 5 गल‍तियों से जरूर बचना चाह‍िए। 

डिजाइन और पैटर्न पर पहले से करें रिसर्च

bridal fashion tips how to buy bridal lehenga

लहंगे की शॉपिंग में महिलाएं का काफी वक्त लगता है। ऐसे में डिजाइनर लहंगों और बुटीक्स पर जाने से पहले ऑनलाइन लहंगों के डिजाइन्स देख लेने से महिलाओं को अपनी पसंद के डिजाइन चुनने में आसानी होती है। अगर पहले से ये स्पष्ट हो कि किस तरह का डिजाइन, कलर और पैटर्न चुनना है तो लहंगे की शॉपिंग करना आसान हो जाता है और दुकान में जाने पर होने वाले कन्फ्यूशन से भी महिलाएं बच सकती हैं। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में लहंगा पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Ethvilla Women's Pure Silk Embroidered Semi stitched Lehenga choli with Dupatta, जिसकी M.R.P. ₹6,999.00 है, आप ऑफर के तहत सिर्फ ₹1,349.00 में पा सकती हैं।  

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना है स्टाइलिश तो टीना दत्ता के इन 5 एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन

जब मिल रहा हो डिस्काउंट

bridal fashion tips make budget

कई बार दुकानदार कुछ लहंगों पर ज्यादा डिस्काउंट देते हैं और बार-बार महिलाओं को उन्हीं लहंगों की खूबियां बताते हैं और बार-बार उन्हीं लहंगों को खरीदने के लिए कहते हैं। अगर आपके साथ ही ऐसा होता है, तो इस बात पर ध्यान दें कि कहीं दाल में कुछ काला तो नहीं है। 20-30 परसेंट डिस्काउंट बहुत से दुकानदार दे देते हैं, लेकिन अगर कोई दुकानदार आपको लहंगे पर हैवी डिस्काउंट दे रहा है, तो यह देख लें कि कहीं लहंगे में कोई डिफेक्ट तो नहीं है। साथ ही लहंगे की फिटिंग भी चेक करना जरूरी है क्योंकि ढीला-ढाला या बहुत टाइट होने पर लहंगे का लुक बिगड़ जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: कनाडा की इस दुल्हन ने अपनी शादी के लिए पहना ऑरेंज लहंगा, देखिए इनकी खूबसूरत तस्वीरें

बजट बनाकर करें शॉपिंग

bridal lehenga shopping tips

लहंगे की शॉपिंग करने से पहले ये सोच लें कि आप उसके लिए कितना खर्च करेंगी। आमतौर पर लहंगे 3000 रुपये से शुरू होकर लाखों की कीमत में पहुंच जाते हैं। अगर आप बजट तय नहीं करेंगी तो मुमकिन है कि आप अपने बजट से ज्यादा की शॉपिंग कर लें, जिससे बाद में अन्य जरूरी चीजों का बंदोबस्त करने में आपको मुश्किल का सामना करना पड़े। अपना बजट तय कर लेने पर आपको उस रेंज में लहंगे चुनने में आसानी होगी और आपका टाइम भी बचेगा। इससे आप ज्यादा संतुष्ट भी महसूस करेंगी।

 

ज्यादा लोगों से बढ़ेगा कन्फ्यूशन

 

 

 

View this post on Instagram

#asianwomen #asianbridaloutfit #bridalfashion #lenghacholionlineshopping #punjabilehenga #punjabibride #onlinestore #ethnicwear #pinklehenga #bridallehengaUSA #hautecouture

A post shared by BridalLehenga (@bridal_lengha) onJul 28, 2017 at 8:23pm PDT

 कई बार महिलाएं लहंगे की शॉपिंग पर जाते समय अपने साथ घर के कई लोगों को साथ ले चलती हैं। शॉपिंग के एक्साइटमेंट में ज्यादा लोगों का साथ होना अच्छा लगता है, लेकिन इससे परेशानी भी बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जितने ज्यादा लोग साथ होते हैं, उतना ही कन्फ्यूशन भी बढ़ता है, क्योंकि उनकी पसंद भी उतनी ही अलग होती है। अगर किसी एक की पसंद पर आपने किसी डिजाइन को चुन लिया तो मुमकिन है कि किसी और को बुरा लग जाए। ऐसे में यही बेहतर रहेगा कि आप पेरेंट्स, क्लोज फ्रेंड्स या रिलेटिव के साथ ही शॉपिंग के लिए जाएं। 

 

लहंगे की शॉपिंग में इस बात का भी रखें ध्यान

 

 

 

View this post on Instagram

what's app : +91-7048347277 #anarkaligown #attirebazaar #asianwomen #bluedress #embroidered #anarkalisuits #anarkali #buyanarkalionline #onlinestore #bridalfashion #weddingfashion #luxefashion #luxe #luxury #highclass #surat #textile #semistitched #uk

A post shared by BridalLehenga (@bridal_lengha) onMar 25, 2017 at 1:06pm PDT

 

आमतौर पर महिलाएं शादी के बाद अपने लहंगे को संभाल कर रख देती हैं और फिर उसे पहनने का मौका ही नहीं लगता। अगर आप अपना लहंगा खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसे आप आगे किसी के वेडिंग फंक्शन में अलग लुक और स्टाइल से पहन सकती हैं तो उसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। साथ ही लहंगे की कढ़ाई और डिजाइन की भी बारीकी से जांच कर लें। कई बार लहंगे रखे-रखे पुराने हो जाते हैं या उनके स्टोन्स सही नहीं होते। इन छोटी छोटी चीजों का ध्यान रखने से आप अपनी शादी के लिए बेस्ट लहंगा आसानी से चुन सकती हैं। 

अगर आप वेडिंग सीजन में फैशन और मेकअप से जुड़े अपडेट्स चाहती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको फैशन से जुड़े लेटेस्ट ट्रेंड्स की जानकारी मिलती है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।