ये हैं कोटा के सस्ते और फेमस मार्केट्स, जमकर करें शॉपिंग

अगर आप भी जमकर खरीदारी करना चाहते हैं तो कोटा के इन फेमस और सस्ते मार्केट्स को ज़रूर एक्सप्लोर करें।

famous cheap markets in kota in hindi

भारतीय लोग सस्ते में सामान खरीदना बेहद पसंद करते हैं। अगर सामने वाले को यह मालूम चल जाता है कि 100 किलोमीटर की दूरी पर भी सस्ते सामान मिल रहे हैं तो भारतीय लोग गाड़ी उठाते हैं और खरीदने के लिए पहुंच जाते हैं।

राजस्थान के कोटा शहर में भी ऐसे कई सस्ते मार्केट्स हैं जहां कपड़े से लेकर खाने-पीने की चीज और घर सजाने से लेकर बर्तन तक बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं।

इस लेख में हम आपको कोटा के कुछ फेमस और सस्ते मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप भी जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं

रामपुरा बाजार (Rampura Bazar)

best markets in kota

रामपुरा बाजार कोटा शहर का एक फेमस और प्राचीन बाजार है। रामपुरा बाजार में आप 200 से लेकर 400 रुपये के अंदर टी-शर्ट, शर्ट के अलावा कुर्ती भी खरीद सकते हैं।

यहां सिर्फ फैशनेबल कपड़े ही नहीं बल्कि चमड़े के फुटवियर से लेकर घर को सजाने के लिए हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की भी खरीदारी कर सकते हैं। यहां सेकंड हैंड इलेक्ट्रनिक सामान भी काफी कम कीमत में मिल जाते हैं। इस मार्केट में शॉपिंग करने के अलावा स्ट्रीट फ़ूड का भी लुत्फ़ उठाना न भूलें।

  • पता-रामगंज मंडी, रामपुरा बाजार- 324001

न्यू क्लॉथ मार्केट (New Cloth Market)

kota famous market New Cloth Market

कोटा शहर में मौजूद न्यू क्लॉथ मार्केट में सिर्फ स्थानीय लोग है नहीं बल्कि राजस्थान के अन्य शहर से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि यहां हर तरह के कपड़े बहुत कम कीमत में मिला जाते हैं। एक से एक बेहतरीन साड़ी 400 से 500 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)

न्यू क्लॉथ मार्केट में डिजाइनर कुर्ती, लहंगा, शलवार शूट आदि कई ड्रेस बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि यहां थोक और खुदरा में भी कपड़े मिल जाते हैं।

इंदिरा बाजार (Indra Bazaar)

Indra Bazaar

कोटा शहर का इंदिरा बाजार भी सस्ते में शॉपिंग करने के लिए एक बेस्ट मार्केट है। यह बहुत ही व्यस्त मार्केट है। यहां घर सजाने के साथ-साथ खाने-पीने के सामान बहुत कम कीमत पर आसानी से मिल जाते हैं।

आपको बता दें कि यह मार्केट लेडीज गारमेंट्स के लिए फेमस है। खासकर राजस्थानी परिधान के लिए यह मार्केट आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय है। फैशनेबल ड्रेस के लेकर सस्ते हैंड बैग और हैंडीक्राफ्ट के सामान भी कम दाम पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में बर्तन भी सस्ते दाम पर मिल जाते हैं।(स्ट्रीट शॉपिंग में अच्छी बार्गेनिंग के लिए ट्रिक्स)

  • पता-सब्जी मंडी रोड, विकास भवन के पास, कोटा-324006

इन मार्केट में भी खरीदारी करने पहुंचें

explore street markets in kota

रामपुरा बाजार, न्यू क्लॉथ मार्केट और इंदिरा बाजार के अलावा कोटा शहर में ऐसे कई मार्केट्स हैं जहां आप बहुत कम पैसे में जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। विजय मार्केट, मेहता मार्केट और पालिका बाजार के अलावा संडे बाजार में भी कपड़े, फुटवियर, फर्नीचर या फिर घर को सजाने के लिए सामान खरीद सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@holidify,welcomheritageumedbhawanpalace)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP