सस्ते में सामान खरीदना भला किसे पसंद नहीं। अगर सामने वाले हो यह मालूम हो कि 50 किलोमीटर की दूरी पर घर सजाने के लिए सामान, खाने के लिए लजीज स्ट्रीट फ़ूड, कपड़ा आदि चीजें सस्ते दाम पर मिल रही हैं तो कोई भी शॉपिंग के लिए पहुंच जाता है।
भोपाल शहर में भी ऐसे कई स्ट्रीट मार्केट्स हैं जो सस्ती-सस्ती चीजों के लिए पूरे मध्य प्रदेश में फेमस हैं। इन मार्केट्स में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग भी शॉपिंग के लिए आते हैं।
इस लेख में हम आपको भोपाल के उन स्ट्रीट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इन मार्केट्स के बारे में।
हबीबगंज मार्केट (Habibganj Market)
भोपाल शहर में आप किफायती दामों पर फैशनेबल कपड़े या फैशनेबल फुटवियर खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको हबीबगंज मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करना चाहिए। सड़क किनारे हजारों ऐसी दुकाने लगी होती हैं जहां से आप 100-200 के अंदर टी-शर्ट, जींस आदि ड्रेस खरीद सकते हैं।
इस मार्केट में सिर्फ फैशनेबल ड्रेस ही नहीं बल्कि सस्ते हैंड बैग और हैंडीक्राफ्ट के सामान भी कम दाम पर मिल जाते हैं। कहा जाता है कि यह मार्केट देशी मसालों के लिए फेमस है।
- पता-एन-2, हबीबगंज, भोपाल, मध्य प्रदेश-462024
बिट्टन मार्केट (Bittan Market)
बिट्टन मार्केट भोपाल शहर का सबसे प्राचीन और फेमस स्ट्रीट मार्केट माना जाता है। अगर आप घर सजाने के लिए सामान खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए। यह मार्केट बेकरी सामान के लिए सस्ती जगह है। सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए भी यह मार्केट फेमस है। बिट्टन मार्केट लेटेस्ट ट्रेंडी बूट्स के लिए भी जाना जाता है। इस मार्केट में शॉपिंग के साथ-साथ स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद चखना न भूलें।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)
- पता-बोर्ड कॉलोनी, भोपाल, मध्य प्रदेश-462016
चौक बाजार (Chowk Bazaar)
चौक बाजार एक लोकप्रिय मार्केट है। यह मार्केट उन लोगों के बीच काफी फेमस है जो सस्ते में चंदेरी साड़ी, मखमली पर्स, कुर्ती, टी-शर्ट, जींस आदि ड्रेस खरीदना चाहते हैं। घर की सजावट के लिए भी कई चीजों को आप बहुत कम दाम में शॉपिंग कर सकते हैं। हैंडीक्राफ्ट के लिए भी यह मार्केट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। कई लोगों का मानना है बहुत कम दाम पर सेकंड हैंड सामान भी यहां मिल जाते हैं।(इन मार्केट से खरीदें 300-400 रुपये में कुर्तियां)
- पता-ओल्ड सिटी, पीर गेट एरिया, भोपाल, मध्य प्रदेश 462001
इन मार्केट को भी करें एक्सप्लोर
हबीबगंज मार्केट, बिट्टन मार्केट और चौक बाजार जैसे स्ट्रीट मार्केट के अलावा भोपाल में ऐसे अन्य कई स्ट्रीट मार्केट्स हैं जहां खरीदारी करने जा सकते हैं। जैसे-बैरागढ़ मार्केट, सराफा बाजार, न्यू मार्केट और भोपाल हाट जैसे मार्केट को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन मार्केट्स में भी चीजें बहुत कम दाम पर मिल जाती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@bharatkasafar,researchgate)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों