herzindagi
shopping maket for kurti

दिल्ली की इन मार्केट से खरीदें 300-400 रुपये में कुर्तियां

अगर आपको कुर्ती पहनना का शौक है और आप डिफरेंट स्टाइल कुर्ती का कलेक्शन रखना चाहती हैं तो दिल्ली की इन मार्केट्स को एक्सप्लोर करें।
Editorial
Updated:- 2022-07-04, 19:10 IST

सस्ते और अच्छे दाम में कपड़े खरीदने की ख्वाहिश हर महिला की होती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं का वार्डरोब कपड़ों से भरा होता है। फिर भी उन्हें नए कपड़े चाहिए होते हैं। कुर्तियां देखने में बेहद अच्छी लगती हैं। इन्हें पहन ट्रेडिशन लुक मिलता है। अगर आपको सूट पहनना पसंद है, लेकिन सस्ते दाम में खरीदना चाहती हैं तो आपको दिल्ली की इन मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए। आज हम आपको ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे जहां आपको 300-400 रूपये में आसानी से डिजाइनर कुर्तियां मिल जाएंगी।

आर्य समाज मार्केट

aarya samaj market for cheapest kurtiअगर आप उत्तम नगर के आस-पास रहती हैं तो आपको आर्य समाज मार्केट जाना चाहिए। यहां आपको सिंपल से लेकर डिजाइनर कुर्तियां आसानी से मिल जाएंगी। आपको यहां 400 रूपये के अंदर कुर्ती के सेट मिल जाएंगे। यहां अनारकली स्टाइल से लेकर कॉटन की कुर्तियों की भरमार है। आप यहां पटरी से लेकर शॉप तक में जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यहां काफी भीड़ रहती है। यकीन मानिए कम और अच्छे कपड़े खरीदने के लिए यह मार्केट एकदम बेस्ट है। इसलिए सकोंच किए आप यहां किसी भी दिन पहुंच सकती हैं।

कैसे पहुंचें- इस मार्केट तक पहुंचने के लिए द्वारका वाली मेट्रो लें। उत्तम नगर वेस्ट पर उतरें, वहां से 10 रुपये का रिक्शा आपको आर्य समाज मार्केट में छोड़ देगा।

लाजपत नगर मार्केट

lajpat nagar market for kurti shoppingजब बात दिल्ली के मार्केट की आती है तो लाजपत का नाम जरूर शामिल किया जाता है। क्योंकि यह काफी पुरानी और अच्छी मार्केट है। हालांकि, यहां पर भी ग्राहकों की भीड़ रहती है। खासतौर पर अगर आप कुर्तियां खरीदना चाहती हैं तो इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। यहां आपको लेटेस्ट कुर्ती डिजाइन्स कम दाम में मिल जाएंगे। मोल-भाव करना सीख लें। क्योंकि यहां कुछ कुर्तियों के दाम काफी ज्यादा बताए जाएंगे, लेकिन अगर आप बार्गेन करें, तो दाम कम हो जाएंगे।

कैसे पहुंचें- लाजपत नगर मार्केट आप मेट्रो की पिंक लाइन या फिर वायलेट लाइन से भी डायरेक्ट पहुंच सकती हैं। या फिर ऑटो से भी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:फेस्टिवल शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के यह 10 फेमस मार्केट

सरोजनी नगर मार्केट

सरोजनी नगर मार्केट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यह मार्केट लड़कियों के कपड़ों के लिए बेहद फेमस है। यहां केवल कपड़े ही नहीं बल्कि घर का सामान भी मिलता है। खासतौर पर अगर आप कुर्तियां खरीदना चाहती हैं तो इस मार्केट को घूम आएं। यहां कुर्ती के दाम 100 रूपये शुरू होते हैं। इसलिए अपनी शॉपिंग लिस्ट में इस मार्केट को मार्क करना न भूलें।

कैसे पहुंचें- सरोजनी नगर मार्केट पहुंचने के लिए आईएनए मेट्रो पर उतरें। वहां से 10-20 रुपये का रिक्शा लेकर डायरेक्ट मार्केट जाएं।

इसे भी पढ़ें:सरोजनी से भी कम दाम में मिलती हैं यहां चीजें, उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर


जनपथ मार्केट

janpath market for cheapest shopping

यह दिल्ली की सबसे अच्छी और सस्ती मार्केट है। यही कारण है कि यहां महिलाओं की यहां जमकर भीड़ लग रही है। अगर आप सूट खरीदने की सोच रही हैं तो इस मार्केट को अपनी लिस्ट में शामिल करें। यहां आपको हर तरीके के सूट मिल जाएंगे।(मंगलौर में शॉपिंग की जगहें)

कैसे पहुंचें- जनपथ मार्केट जाने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा। यहां से जनपथ मार्केट कुछ ही दूरी पर है।

विनोद नगर-वेडनेसडे मार्केट

लक्ष्मी नगर के पास विनोद नगर स्थित है। यहां के वेडनेसडे मार्केट काफी सस्ती है। यहां कुर्ती के दाम 100 रूपये से शुरू होते हैं। आप केवल 500 रूपये में कम से कम 3 सूट तो आसानी से खरीद पाएंगी। इसलिए जब भी आपको एथनिक वियर के लिए शॉपिंग करनी हो तो इस मार्केट के चक्कर जरूर लगाएं।

कैसे पहुंचें- आप चाहें तो मेट्रो से लक्ष्मी नगर उतरकर वहां से विनोद नगर के लिए 10 रुपये का ऑटो कर सकते हैं। या फिर डायेरक्ट मेट्रो भी से भी यहां पहुंच सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।