फेस्टिवल शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के यह 10 फेमस मार्केट

आज हम आपको दिल्ली में स्थित कुछ ऐसे फेमस मार्केट के बारे में बता रहे हैं जहां आप अपनी फेस्टिवल की शॉपिंग आसानी से कर सकती हैं। 
Shadma Muskan

देशभर में दिल्ली अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां घूमने-फिरने की कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। क्योंकि आपको दिल्ली में खाने-पीने से लेकर कई ऐसे स्थल मिल जाएंगे, जो अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में काफी प्रसिद्ध हैं। लेकिन आज हम आपको इन जगहों के अलावा दिल्ली के कुछ ऐसे शॉपिंग एरियाज के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपनी फेस्टिवल की शॉपिंग करने के लिए जा सकती हैं। यहां आप हर तरह का सामान, चाहे वह डुप्लिकेट लहंगा हो, या फिर ज्वेलरी हो या फिर घर की साजों सज्जा का सामान आदि खरीदने के लिए जा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं दिल्ली के 10 शॉपिंग प्लेसेस के बारे में...

 

1 मजनू का टीला

मजनू के टीला में मौजूद तिब्बती मार्केट बहुत मशहूर है, जहां आपको कपड़ों के साथ प्लाजो, टॉप और कई एथनिक भारतीय पोशाक आसानी से मिल जाएंगी। साथ ही, आपको डेनिम से लेकर बैग आदि तक की कई वैरायटी भी देखने को मिलेंगी। यह फेस्टिवल शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। 

 

10 दिल्ली हाट मार्केट

इन सभी मार्केट के अलावा, दिल्ली हाट भी दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक है, जो भारतीय हस्तशिल्प और कलाकृतियों के लिए जाना जाता है। यहां ऐसे कई स्टोर वा शॉप्स हैं, जो हस्तशिल्प वस्तुओं को बेचते हैं। दिल्ली हाट में आपको रेडीमेड कपड़ों, गिफ्ट्स के अलावा, ज्वेलरी भी आसानी से मिल जाएगी।

इन जगहों पर आप एकदम इत्मिनान से अच्छे से जांच-परख के शादी के लिए कपड़े खरीद सकती हैं। 

2 सदर बाजार

अगर आप खरीदारी करने की शौकीन हैं, तो सदर बाजार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यहां होलसेल की कीमत पर कई सारी चीजें जैसे कुर्ते, ड्रेस, कपड़े, जीन्स आदि रिटेल में मिल जाती हैं और कुछ चीज़े एक- दो पीस के साथ आपको आसानी से भी मिल जाएंगी। 

इसे ज़रूर पढ़ें- मंगलौर में हैं तो इन जगहों पर जरूर करें शॉपिंग

 
 

3 पहाड़गंज मार्केट

पहाड़गंज का मार्केट भी दिल्ली में बहुत फेमस है। यहां आपको शॉपिंग करने के लिए कई वैरायटी मिलेंगी। कपड़ों के स्टॉल्स की यहां तो भरमार है फिर चाहे आपको कपड़े लेने हों या फिर मोजे या कोई घर का सजावटी सामान आदि सब कुछ यहां आसानी से मिल जाएगा। साथ ही, यहां देश-विदेश लोग आते हैं उनके लिए भी होलसेल के लिहाज से कई चीज़ें आसानी से उपलब्ध हैं। 

 

4 करोल बाग मार्केट

करोल बाग के इस बाजार में आप शादी की शॉपिंग से लेकर डेली वियर में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों को आसानी से खरीद सकती हैं। इस मार्केट के अंदर जाते ही आपको शादी के लहंगे के शोरुम्स, सूट के शोरुम्स, अनारकली सूट के शोरुम्स, शादी की फैंसी ज्वेलरी, गोल्ड और डायमंड की ज्वेलरी के शोरुम्स आदि आसानी से नज़र आ जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से चीज़ें खरीद सकती हैं। 

 

5 लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर का मार्केट भी फेस्टिवल सीजन, वेडिंग सीजन की खरीदारी करने के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां आपको रेडिमेड कपड़ों से लेकर फैंसी गोटा पट्टी, लेस, शादी की पगड़ियां, शगुन के लिफाफे, शगुन के थाल, ज्वेलरी बॉक्स, पगड़ी पर लगाने वाला ब्रोच आदि जैसा सारा सामान आसानी से मिल जाएगा। 

 

6 चांदनी चौक

चांदनी चौक का मार्केट, एशिया के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है। भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं। इसके अलावा, विदेशी लोग भी इस मार्केट से खूब शॉपिंग करते हैं। अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में अब तक चांदनी चौक नहीं गई हैं, तो एक बार जरूर जाएं। 

इसे ज़रूर पढ़ें- ये हैं राजस्थान के 5 फेमस मार्केट, यहां सस्ते में मिलेंगी जरूरत की चीजें

7 खान मार्केट

दिल्ली में शॉपिंग के लिए सबसे फेमस जगहों में खान मार्केट भी शामिल है, जहां आप अच्छे से खरीदारी कर सकती हैं। यहां आपको डिजाइनर लहंगे, ज्वेलरी के साथ-साथ ब्रांडेड मेकअप का सामान भी सस्ते दामों में आसानी से मिल जाएगा। हालांकि, खान मार्केट भारत के सबसे महंगे मार्केट में आता है लेकिन यहां आपको थोड़ी बार्गेनिंग करनी पड़ेगी। 

 

8 जनपथ मार्केट

इस बाजार में आप सभी सामान किफायती दामों पर आसानी से खरीद सकती हैं। यहां आपको सभी आवश्यक चीजें जैसे प्राचीन गहनों से लेकर आधुनिक कपड़ों जैसे शूज, पर्स, घर का सजावटी सामान आदि आसानी से मिल जाएंगी। इसलिए यह त्योहार की खरीदारी करने के लिए एक बेहतरीन मार्केट है।

 

9 कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस का मार्केट ब्रांडेड कपड़ों के लिए मशहूर है। इस बाजार में आपको फैशनेबल कपड़ों से लेकर स्टाइलिश इयररिंग्स, बेल्ट, बैग्स, पर्स और फुटवियर आदि जैसी चीज़ें आसानी से मिल जाएंगी। अब ये तो सब जानते ही हैं कि ब्रांडेड कपड़ों की कीमत काफी ज्यादा होती है। इसलिए आप अपने बजट के हिसाब से ही इस मार्केट में जाएं। 

 

Best Markets in Delhi Shopping Guide Best Markets Festivals of India