शीशे में लगती हैं सुंदर, लेकिन अच्छी नहीं आती है फोटो? ये हो सकता है उसका कारण

क्या आपको भी अपनी शक्ल शीशे में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन फोटो खींचने पर सूरत अच्छी नहीं आती है? दरअसल, इसके पीछे भी कारण है, आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

which is more accurate mirror or photo

अक्सर लोगों की खुद से एक शिकायत होती है कि वो आईने में तो सुंदर दिखते हैं, लेकिन फोटो में कुछ और ही लगते हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐसे मिम्स आते हैं, जिनमें ये बात भी लिखी होती है। दरअसल, आज के समय में यह आम लोगों के लिए परेशानी बन गई है, लेकिन आप इस बारे में कितना सोचते हैं। क्या आपको भी लगता है कि है कि शीशे में खुद को देखते हैं ज्यादा सुंदर लगते हैं, लेकिन जैसे ही कोई आपकी तस्वीर खींचता है, तो उसमें आपकी शक्ल अच्छी नहीं लगती है? जानकारी के लिए बता दें कि इसके पीछे भी कुछ वजह है। आइए आज हम उस कारण के बारे में ही आपको विस्तार से बताते हैं।

शीशे की अपेक्षा फोटो में क्यों खराब दिखती है शक्ल?

photography issue

शीशे में फोटो की अपेक्षा ज्यादा खूबसूरत दिखने के पीछे बेहद दिलचस्प कारण है। हम सभी जानते हैं कि आईना रिफ्लेक्शन का काम करता है। यानी अगर हम शीशे के सामने खड़े होकर अपना दायां हाथ उठाते हैं, तो आईने में बायां लगता है। ठीक वैसे ही शीशे में आपके चेहरे का भी रिफ्लेक्शन दिखता है। इसका मतलब है कि आपका फेस तो दिखता है, लेकिन थोड़ा रिवर्स स्टाइल में। वहीं, अगर बात फोटो की करें तो जब भी आप बैक कैमरे से खींची हुई अपनी तस्वीर देखते हैं, तो आपको अपना चेहरा एकदम अलग सा दिखाई पड़ता है, क्योंकि इसमें शीशे की तरह आपका रिफ्लेक्शन नहीं होता। यह आपका सीधा फेस दिखाता है। दरअसल, रोजाना शीशे में खुद को देख–देखकर हम अपनी उसी इमेज के आदी हो जाते हैं। ऐसे में अचानक कोई फोटो देखते हैं तो आपका दिमाग उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाता है और खुद की शक्ल ही अच्छी नहीं लगती है।

दूसरों को कैसा दिखता है आपका चेहरा?

pretty women

शीशे और तस्वीरों के बाद अब सवाल ये उठता है कि आपका चेहरा दूसरों को कैसा दिखता है। शीशे में तो आपको रिफ्लेक्शन दिखाई पड़ता है। वहीं, फोटो में आपका फेस एकदम सीधा आता है। बता दें कि तस्वीर हमेशा 2डी इमेज होती है और कुछ फिल्टर आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है, जबकि लोग सामने से आपको 3डी में देखते हैं और इस दौरान आपका बिना किसी फिल्टर वाला असली चेहरा दिखाई देता है।

इसे भी पढ़ें-रोजाना दिखने वाली चीजों से जुड़ी रोचक बातें, क्या आप जानते हैं इनके बारे में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP