अपनी वॉल के अनुसार कुछ इस तरह चुनें सही मिरर

अगर आप घर में शीशा लगा रही हैं तो अपनी दीवार के अनुसार कुछ इस तरह सही मिरर सलेक्ट कर सकती हैं। 

Mirror  and  home  decor tips

मिरर एक ऐसी कॉमन आइटम है, जो लगभग हर घर में बेहद आसानी से मिल जाती है। आमतौर पर, लोग अपना अक्स देखने के लिए शीशे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल महज यही तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपके घर को अधिक खूबसूरत बनाने में मददगार है। इतना ही नहीं, अगर सही साइज, स्टाइल व शेप के मिरर का इस्तेमाल घर में किया जाए तो इससे घर में प्रकाश की व्यवस्था भी बेहतर होती है और इससे आपका घर अधिक बड़ा व खूबसूरत नजर आता है।

चूंकि आज के समय में मार्केट में कई स्टाइल, साइज व शेप के मिरर मिलते हैं। इसलिए, अक्सर लोगों के मन में यह दुविधा उत्पन्न हो जाती है कि वह किस शीशे का चयन करें। आमतौर पर, वॉल मिरर सलेक्ट करते समय आपको अपने घर के स्टाइल, स्पेस व उस एरिया को देखना चाहिए, जहां पर आप इसे लगाने वाली है। बाथरूम से लेकर बेडरूम तक में अलग तरह के मिरर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने घर के अलग-अलग कोनों में किस तरह के मिरर को सलेक्ट कर सकती हैं-

Mirror  and  home  decor images

हॉलवे में लगाएं ऐसा मिरर

अगर आप अपने स्मॉल हॉलवे (कॉरिडोर को डेकोरेट करने के टिप्‍स) को अधिक बिग दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में फ्रंट डोर के ठीक सामने मिरर लगाना अच्छा आइडिया साबित हो सकता है। इस स्थान के लिए रेक्टेंगुलर मिरर काफी अच्छे माने जाते हैं, जो ना केवल एक फुलर पिक्चर शो करते हैं, बल्कि इससे आपका हॉलवे भी थोड़ा बड़ा नजर आता है।

लिविंग एरिया में लगाएं ऐसा मिरर

लिविंग एरिया को मिरर की मदद से डेकोरेट करना काफी अच्छा माना जाता है। यहां पर आप वॉल मिरर लगाकर उसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं। हालांकि, लिविंग एरिया के लिए मिरर सलेक्ट करते समय आप ऐसी शेप को प्राथमिकता दें जो आपके फर्नीचर के ऊपर के एरिया में काफी अच्छी लगे। मसलन, फायरप्लेस के उपर आयताकार मिरर लगाकर आप एक बोल्ड स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं। वहीं, स्मॉल साइज मिरर को गैलरी वॉल में लगाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: होम डेकोर में शामिल करें बैम्बू, न्यू मेकओवर देख हर कोई करेगा तारीफ

Mirror  and  home  decor pics

बेडरूम में लगाएं ऐसा मिरर

चूंकि अमूमन महिलाएं बेडरूम में ही रेडी होती हैं और इसलिए वहां पर मिरर होना बेहद जरूरी है। चूंकि आप बेडरूम में खुद को ड्रेसअप कर रही हैं, इसलिए यहां पर फुल लेंथ मिरर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, थोड़े लीन मिरर भी बेडरूम में काफी अच्छे लगते हैं। इस तरह के मिरर को अगर बेडरूम में लगाया जाए तो इससे आपका बेडरूम अधिक बिग व ब्राइट नजर आता है।

ऐसा हो मिरर का फ्रेम व स्टाइल

आज के समय में मिरर के लिए वुड से लेकर मेटल तक का फ्रेम अवेलेबल, जो अलग-अलग कलर्स व फिनिश में मिलता है। इन्हें आप अपने डेकोर के स्टाइल के अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। मसलन, अगर आपके अपने घर को ट्रेडिशनल अंदाज में सजाया है, जो आप यहां पर सॉलिड ओक के डार्क कलर फ्रेम को प्लेस कर सकती हैं। वहीं, ग्लास फ्रेम मिरर (मिरर से घर सजाने के टिप्‍स) कंटेपरेरी लुक के साथ काफी अच्छे लगते हैं।

मिरर प्लेसमेंट टिप्स

यदि आप वॉल की किसी खास जगह को भरने के लिए मिरर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो यकीनन आपको उस प्लेस के साइज का अंदाजा होगा और आप बेहद आसानी से सही साइज व शेप के मिरर को खरीद सकती हैं। मसलन, आप मिरर को अपने फर्नीचर के ऊपर या गैलरी की दीवार पर इसे हैंग कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इसकी मदद से अपने घर की लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहती हैं या फिर घर के डेकोर में चार-चांद लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आप शीशों को एक दूसरे के विपरीत या खिड़की के पास व्यवस्थित करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP