कई बार घर में पड़ी कई चीजें कबाड़ लगने लगती हैं, ऐसे में उन्हें फेंकना या कबाड़ी को बेचना पड़ता है। लेकिन घर की साज-सज्जा में अच्छे खासे पैसे खर्च करने की जगह आप इन कबाड़ दिखने वाली चीजों का इस्तेमाल भी होम डेकोरेशन के लिए कर सकती हैं। कबाड़ से होम डेकोरेशन करने पर एक तो आपके इंटीरियर डिजाइन के अच्छे खासे पैसे बचेंगे साथ ही, लोग आपकी क्रिएटिविटी की तारीफ करते भी नहीं थकेंगे। खुद की क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर जब आप घर सजाएंगी तो आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बूस्ट होगा। साथ ही, आपको एक अजब सी खुशी और गर्व का एहसास होगा। ये भी हो सकता है कि आप अपने पड़ोसियों के लिए आइडियल बन जाएं और लोग आपसे आकर होम डेकोरेशन के टिप्स मांगें। इन कुछ बेहद आसान आइडियाज से आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर आप होम डेकोरेशन कर सकती हैं।
चूड़ियों से वॉल हैंगिंग
पुरानी हो चुकी चूड़ियों से आप बेहद खूबसूरत वॉल हैंगिंग बना सकती हैं। इसके लिए आप चूड़ियों पर रंग-बिरंगा ऊन लपेट दें। अब इन्हें एक के ऊपर एक करके चिपकाएं या अपनी कल्पना का इस्तेमाल करते हुए एक ख़ास आकार में एक के ऊपर एक लगाएं। अब इसे रंग-बिरंगे फुंदने और कलरफुल बीड्स से सजाएं। मोटे धागे को ऊपर की तरफ मोड़कर चिपकाएं ताकि वॉल हैंगिंग को टांगा जा सके।
पतंग से सजाएं दीवार
आप ड्राइंग रूम की प्लेन दीवार को पतंगों से सजा सकती हैं। इसके लिए 3 अलग-अलग आकार की चटख रंग की पतंगें लें। अब इसे ऊपर और फिर नीचे करके तिरछे लगाएं। ये आपकी सिंपल सी दीवार को काफी आकर्षक बना देगी। अगर आप चाहें तो अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर इन पतंगों को शीशे वाले सितारे, सलमा-सितारों और स्पार्कल से सजाकर भी दीवार पर चिपका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर बेकार पड़ी चीजों से सजाएं अपना घर और बचाएं इंटीरियर का पैसा
साड़ी से कुशन
अगर आपकी बनारसी या कोई सिल्क की साड़ी खराब हो गई है तो आप इससे सुंदर कुशन भी बना सकती हैं। अगर आपको सिलाई नहीं आती है तो आप बुटीक की मदद से भी इसे बनवा सकती हैं। एक साड़ी की मदद से 4 से 6 कुशन तक बन सकते हैं। आप कॉटन की साड़ियों की मदद से खूबसूरत और कलरफुल मैट्स भी बनवा सकती हैं। साड़ियों को मोड़ते हुए एक दूसरे में गूंथते जाएं और आखिर में किनारा मोड़कर सिल दें ताकि ये खुलें नहीं।
कार्ड बोर्ड से फोटो फ्रेम
घर में थोड़ा इधर-उधर नजर दौड़ाएं आपको कार्ड बोर्ड मिल ही जाएंगे। A4 साइज के या इससे बड़े कार्ड बोर्ड पर एकदम सफेद पेपर चारों तरफ चिपकाएं। अब बीच में अपनी या फैमिली की फोटो लगाकर चारों तरफ से कार्ड बोर्ड की कतरन फ्रेम की तरह चिपकाएं। जब ये अच्छे से चिपक जाएं तो इसे रंग-बिरंगे रंगों से पेंट करें। आप इसपर सीप, कौड़ी या मोती चिपकाकर इसे यूनीक और एंटीक लुक भी दे सकती हैं।
कार्ड्स से सजाएं फ्रेम
कई बार ऐसा होता है जब घर में फ्रेम खाली और बेकार ही पड़े रहते हैं, ऐसे में इन्हें फेंकने से अच्छा है कि इन्हें यूज किया जाए। इसके लिए खाली पड़े फ्रेम को अच्छे से पोंछ लें। आप चमक लाने के लिए इसे नया पेंट भी कर सकती हैं। अब नेचुरल सीनरी, फ्लावर या कुछ ख़ास डिजाइन वाले पुराने ग्रीटिंग कार्ड्स इन फ्रेम्स में सेट करें। ड्राइंग रूम या अपने कमरे की दीवार पर इसे सजाएं।
पाइन कोन
कई बार घर पर चीड़ के पेड़ के कोन ऐसे ही पड़े रहते हैं। आप इन्हें साफ कर सिल्वर या गोल्डन कलर का पेंट कर, साथ ही जौ की कुछ बालियों को भी सेम रंग में कलर कर फ्लावर पॉट में डेकोरेटिव पीस की तरह डाल सकती हैं। ये काफी क्लासी लगेगा।
घर पर बेकार पड़ी चीजों से होम डेकोरेशन कर आप इंटीरियर के पैसे बचा सकती हैं और अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हैं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें HerZindagi के साथ।
Recommended Video
image credit: shutterstock/amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों