जब भी घर को सजाने की बात होती है तो हम हमेशा घर के अलग-अलग कमरों से लेकर किचन यहां तक कि बाथरूम को भी डेकोरेट करने के बारे में सोचती हैं। लेकिन कॉरिडोर पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता और इसलिए इसे यूं ही छोड़ दिया जाता है। लेकिन सिर्फ इसलिए कि Hallway पारंपरिक अर्थों में “कमरा“ नहीं है, आप इसे उपेक्षित कर दें, यह तरीका सही नहीं है। आपका गलियारा या कॉरिडोर मेहमानों के आने पर पहली चीज है, इसलिए यह आपके घर के बाकी हिस्सों के लिए टोन सेट करता है। ऐसे में इसे डेकोरेट करने पर आपको पूरा फोकस करना चाहिए। कॉरिडोर को सजाने के ऐसे कई आईडियाज हैं, जो ना सिर्फ इस हिस्से की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि कई बार आप इस स्पेस को स्मार्टली डेकोरेट करके अपने स्पेस प्रॉब्लम को भी सॉल्व कर सकती हैं या फिर आप इस हिस्से के डेकोर आईडियाज की मदद से घर में एक स्टेटमेंट भी क्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कॉरिडोर या Hallway को सजाने के कुछ बेहतरीन आईडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर में भी यूज कर सकती हैं-
करें आर्गेनाइज्ड
कॉरिडोर को सजाते हुए आप उसमें हरियाली को एड कर सकती हैं। साथ ही घर को आर्गेनाइज करने के लिए भी इस हिस्से की मदद ली जा सकती हैं। उदाहरण के लिए, आप यहां पर रेलिंग लगाकर पॉट्स आदि सजा सकती हैं। इसके अलावा आप यहां पर बास्केट हैंग कर सकती हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान रख सकती हैं। हालांकि इस स्पेस को आर्गेनाइजिंग के लिए इस्तेमाल करते हुए यह याद रखें कि यह देखने में भी उतना ही खूबसूरत लगे।
इसे भी पढ़ें:छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना
बनाएं वॉल गैलरी
जब बात कॉरिडोर को सजाने की आती है तो वहां पर वॉल गैलरी बनाना यकीनन एक अच्छा आईडिया है। आप यहां की दीवारों पर अलग-अलग साइज के फ्रेम को लटका सकती हैं। कॉरिडोर की वॉल पर फैमिली फोटोज के साथ-साथ पेंटिंग्स व वॉल आर्ट को भी बखूबी हैंग किया जा सकता है। यकीनन मानिए, यह ना सिर्फ आपके कॉरिडोर बल्कि पूरे घर को एक स्टेटमेंट लुक देगा और आपके घर आने वाला हर मेहमान इस हॉलवे वॉल गैलरी को देखकर इंप्रेस हो जाएगा।
रग्स का करें इस्तेमाल
कॉरिडोर को सजाते हुए रग्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। दरअसल, मार्केट में कई तरह के डिजाइन व कलर के रग्स मिलते हैं, जो घर के लुक को स्पाइस अप करते हैं। ऐसे में अगर आप कॉरिडोर के लुक को ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो वहां पर डिफरेंट डिजाइन के कलरफुल रग्स का इस्तेल कर सकती हैं। इसके बाद आपको कॉरिडोर को डेकोरेट करने के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। (सजाएं अपना लिविंग रूम) यह कॉरिडोर डेकोरेशन का एक आसान व ब्यूटीफुल तरीका है।
इसे भी पढ़ें:मैप भी सजा सकता है आपका घर, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
बनाएं वॉल प्लांटर्स
यह भी कॉरिडोर स्पेस को डेकोरेट करने का अच्छा आईडिया है। कहते हैं कि घर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना है। ऐसे में अगर आपको प्लांटिंग का शौक है तो आप कॉरिडोर की वॉल पर रैक की मदद से छोटे-छोटे पॉट्स हैंग करके एक प्लांट वॉल तैयार कर सकती हैं। यह देखने में भी बेहद ब्यूटीफुल लगता है। साथ ही जब भी आप घर में आएंगी तो ग्रीनरी को देखकर आपका मूड भी बूस्टअप होगा।(डार्क रूम को करना है ब्राइटन)
अगर आपको यह आईडियाज पसंद आएं हो तो इसे शेयर करना ना भूलें व इसी तरह के अन्य होम डेकोर आईडियाज से जुड़े लेख पढ़ने के लिए विजिट करती रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी।
Image Credit:(thespruce.com,hzcdn.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों