Throwback: रेखा को जबरदस्‍ती बनाया गया था एक्‍ट्रेस, न चाहते हुए भी करनी पड़ी थी एक्टिंग

रेखा की बॉलीवुड में कैसे हुई एंट्री? जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

rekha rare pics old

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रेखा बेशक एक बेहतरीन कलाकार हैं और पर्दे पर उनके द्वारा निभाई गई कई भूमिकाओं को सराहा गया है। मगर, पर्सनल लाइफ में रेखा का जीवन किसी मिस्‍ट्री से कम नहीं हैं। इंडस्‍ट्री में उनको लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई है। जैसे, उनका और महानायक अमिताभ का रिश्‍ता, रेखा की शादी और सिंदूर का रहस्‍य, रेखा के अफेयर्स आदि कुछ ऐसे विषय हैं जिनकी सच्‍चाई क्‍या है लोग अभी भी नहीं जानते। मगर, रेखा बॉलीवुड में कैसे आईं और उन्‍हें एक्‍ट्रेस किसने बनाया यह बात रेखा ने खुद ही बताई है।

रेखा की माने तो वह कभी एक्‍ट्रेस बनना ही नहीं चाहती थीं। मगर, किस्‍मत का खेल ही कहिए कि वह बॉलीवुड की एक फेमस अभिनेत्री बन गईं।

इसे जरूर पढ़ें: जया बच्‍चन और रेखा में से कौन है ज्‍यादा अमीर, जानें Net Worth

amitabh wedding rare pics rare

बीबीसी को दिए एक पुराने इंटरव्‍यू में रेखा ने बताया था, 'मैं 13 वर्ष की थी। तब हिरोइन की तलाश में कुलजीत पाल और शत्रुजीत पाल मद्रास आए थे। उन्‍हें किसी ने मेरे बारे में बताया। मेरी मां और पिता तो पहले ही साउथ इंडियन इंडस्‍ट्री में बड़ा नाम थे। इस तरह वह दोनों मेरे पास पहुंचे। उन्‍होंने मुझसे पूछा कि एक्‍ट्रेस बनना चाहोगी। मैने कहा 'नो' उन्‍होने कहा हिंदी बोलनी आती है? मैने कहा 'नो' इसके बावजूद उन्‍होंने कहा कि हम कल आकर आपको फिल्‍म के लिए साइन कर लेंगे।'जया बच्‍चन ने जब अमिताभ बच्‍चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्‍पड़', जानें वजह

यह बेहद कमाल की बात है कि न कहने पर भी रेखा को फिल्‍म के लिए साइन किया गया। हालाकि थोड़ी बहुत हिंदी रेखा को आती थी। रेखा के माता-पिता ने कभी शादी नहीं की थी। मगर, दोनों ही फेमस साउथ इंडियन कलाकार थे। रेखा की मां चाहती थीं कि रेखा भी एक्‍ट्रेस बनें। इसलिए उन्‍हीं के कहने पर रेखा का फिल्‍मों आना हुआ।5 मिनट तक 'किस सीन' देने के बाद बेहोश हो गईं थी रेखा, जानें रेखा की लाइफ से जुड़े कुछ Interesting Facts

इसे जरूर पढ़ें: Rekha V/s Jaya Bachchan: दोनों में से किसका साड़ी लुक आपको लगता है Best

रेखा ने इंटरव्‍यू में बोला था, 'आजकल के एक्‍टर और एक्‍ट्रेस के बच्‍चों से पूछा जाए कि वह बड़े होकर क्‍या बनना चाहते हैं तो वह खुशी-खुशी बोलते हैं एक्‍टर-एक्‍ट्रेस। मगर, मुझे कभी एक्‍ट्रेस नहीं बनना था। मेरे माता-पिता एक्‍टर थे सो वह यही चाहते थे कि मैं भी एक्‍ट्रेस बनूं। मुझे मार-मार कर एक्‍ट्रेस बनाया गया है।'Rare Pics: देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

रेखा ने 13 वर्ष की उम्र में फिल्‍मों में एंट्री की और 15 वर्ष की उम्र में ही उन्‍हें एक किस सीन भी देना पड़ा। दरअसल, फिल्‍म 'अनजाना' में रेखा को बिना पहले से सूचित किए हुए एक किस सीन को फिल्‍म में डाला गया। इस किस सीन को 5 मिनट तक फिल्‍माया गया। रेखा इस किस सीन के बाद काफी देर रोती रहीं। खैर रेखा आज के दौर में बॉलीवुड की एक फेमस एक्‍ट्रेस हैं। वह अब बेहद कम फिल्‍मों में नजर आती हैं मगर, वह आज भी बहुत एक्टिव हैं।Rare Old Pics: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्‍वीरें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP