मेट गाला दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट है। इस बार मेट गाला 2023 का आयोजन 1 मई को न्यूयॉर्क में होगा। इस इवेंट में ए-लिस्ट सेलेब्स और फैशन आइकन रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं। अगर आप मेट गाला 2023 का ईवेंट लाइव देखना चाहती हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां और कब यह इवेंट देख सकती हैं।
मेट गाला 2023 को वोग एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर अन्ना विंटोर के द्वारा लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस ईवेंट को आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर लाइव देख पाएंगी। ईवेंट का लाइव स्ट्रीम 1 मई को शाम 6.30 बजे शुरू होगा। वोग के अनुसार, लाइव स्ट्रीम शुरू होने पर दर्शक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए साइन अप भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस लाइव स्ट्रीम के तीन होस्ट होंगे ला ला एंथोनी, क्लो फाइनमैन और डेरेक ब्लासबर्ग। पिछले साल की तरह इस साल भी एम्मा चेम्बरलेन, वोग स्पेशल कोरेस्पोंडेंट के रूप में लाइव स्ट्रीम में मौजूद होंगी।
इसे जरूर पढ़ें- शाहरुख से लेकर आलिया तक, 2023 में इन सुपरस्टार्स की फिल्मों का है इंतज़ार
यह इवेंट अमेरिका के न्यूयॉर्क के ट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित होगा। मेट गाला को कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट या मेट बॉल के नाम से भी जाना जाता है। इस इवेंट में हर सेलेब्स यानी हर प्रतिभागी के आने और रेड कार्पेट पर चलने का एक निर्धारित समय भी होता है। आपको बता दें कि मेट गाला मेहमानों की सूची कार्यक्रम से पहले शाम तक गुप्त रखी जाती है।
आपको बता दें कि इस साल मेट गाला में कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की जाने माने फैशन डिजाइनर Karl Lagerfeld: A Line of Beauty की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस इवेंट की खास बात यह है कि यह एक चैरिटी इवेंट होता है और इवेंट में शामिल होने वाले सभी सेलेब्स बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हैं।(ऑस्कर अवॉर्ड के बारे में जानें ये खास रोचक तथ्य)पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मेट गाला इवेंट की टिकट की कीमत 30,000 डॉलर से बढ़ाकर 50,000 डॉलर कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल मेट गाला इवेंट की टिकट की कीमत काफी बढ़ा दी गई है।
इसे जरूर पढ़ें- भारत की 'राइटिंग विद फायर' को मिली बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में जगह, जानिए खासियत
तो यह थी मेट गाला 2023 से जुड़ी हुई जानकारी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- vogue
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।